विश्वकप जीत के बाद दूसरे खेलों से

blog-img

विश्वकप जीत के बाद दूसरे खेलों से
क्रिकेट में शिफ्ट हो रहीं खिलाड़ी

इंदौर। महिला क्रिकेट की विश्वकप जीत ने शहर की लड़कियों में नया जोश भर दिया है। इस सफलता की चमक सबसे अधिक उन बेटियों पर नजर आ रही है, जो एक दिन इस टीम का हिस्सा बनकर खेलने का सपना देखती हैं। इन लड़कियों ने क्रिकेट का नियमित अभ्यास करना शुरू कर दिया है इतना ही नहीं, शहर के क्लबों में महिला क्रिकेट खिलाड़ियों की पूछताछ 20-30 प्रतिशत तक बढ़ी है। कई खिलाड़ी अब खो-खो और हॉकी जैसे खेल छोड़कर क्रिकेट में अपनी किस्मत आजमाने की सोच रही हैं। कोचों का कहना है कि अगर क्रिकेट की यह रुचि और बढ़े, तो शहर को कई नई महिला क्रिकेट खिलाड़ी मिल सकती हैं। इस उत्साह को देखते हुए क्लबों में सुविधाओं में भी विस्तार किया जाएगा, जिसमें अलग-अलग नेट्स और नेशनल स्तर के कोच की ट्रेनिंग शामिल है। कोचिंग के समय और फिटनेस सुविधाओं में भी वृद्धि की जाएगी। 

आईडीसीए में लड़कियों को मिल रही मुफ्त प्रशिक्षण 

इंदौर में अब 200 से ज्यादा लड़कियां प्रोफेशनल क्रिकेट की प्रैक्टिस कर रही हैं। शहर के 12 क्लबों में महिला खिलाड़ियों को ट्रेनिंग दी जा रही है। इंदौर डिवीजनल क्रिकेट एसोसिएशन (आईडीसीए) में लड़कियों के लिए ट्रेनिंग नि:शुल्क दी जाती है, जहां उन्हें आउटडोर और इंडोर नेट्स, फिजिकल फिटनेस ट्रेनिंग और प्रैक्टिस के मौके मिलते हैं। वर्ल्ड कप के बाद इन क्लबों में एडमिशन की संख्या बढ़ी है और अधिक पूछताछ हो रही है। 

माता-पिता का प्रोत्साहन 

माता-पिता अब बेटियों को क्रिकेट खेलने के लिए पहले से ज्यादा प्रोत्साहित कर रहे हैं। दिलचस्प यह है कि जो पहले खो-खो और हॉकी खेलती थीं, अब क्रिकेट की तरफ रुख कर रही हैं। आईडीसीए और शहर के अन्य क्लब्स में श्वेता कुशवाह और रंजना गुप्ता जैसी पूर्व खिलाड़ी ट्रेनिंग दे रही हैं। 

एमपीसीए की ज्वाइंट सेक्रेटरी अरुधंति किरकिरे बताती हैं कि अब तक इंदौर की 16 लड़कियां भारतीय महिला क्रिकेट टीम में खेल चुकी हैं, जबकि 2-3 खिलाड़ी जूनियर लेवल पर भी खेल चुकी हैं। क्रिकेट कोच का मानना है कि भविष्य में और भी खिलाड़ी इंदौर से भारतीय टीम में जगह बना सकती हैं। 

रोल मॉडल से मिली प्रेरणा 

आईडीसीए के सचिव देवाशीष निलोसे बताते हैं कि महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप के पांच मैच इंदौर में खेले गए थे, जिससे कई युवा क्रिकेटर्स को अपने रोल मॉडल को लाइव खेलते हुए देखने का मौका मिला। कुछ खिलाड़ियों ने अपनी पसंदीदा क्रिकेटरों से मुलाकात भी की। इस अनुभव ने उन्हें प्रेरित किया और उनके उत्साह में वृद्धि हुई। इंदौर में महिला क्रिकेट की लोकप्रियता बढ़ रही है और आने वाले समय में इससे कई नई और होनहार क्रिकेट खिलाड़ी उभर कर सामने आ सकती हैं।

अंडर 19 में ये खिलाड़ी हैं छाई 

इंदौर की कुछ प्रमुख युवा क्रिकेट खिलाड़ी अंडर 19 स्तर पर छा रही हैं, जिनमें आयुषी शुक्ला, अनादि तागड़े, ख्याति जैन, पूर्वी खन्ना और वैष्णवी व्यास शामिल हैं।

सन्दर्भ स्रोत : दैनिक भास्कर 

Comments

Leave A reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *



पन्ना की आशा गौड़ के रैप गीत को लंदन
न्यूज़

पन्ना की आशा गौड़ के रैप गीत को लंदन , में मिला सर्वश्रेष्ठ म्यूज़िक वीडियो अवार्ड

आशा ने स्केटिंग की दुनिया में कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खिताब जीते हैं। वे बेयरफुट स्केटबोर्डर्स नामक गैर-लाभकारी स...

डॉ. आशना :  सुनने और बोलने में संघर्षरत
न्यूज़

डॉ. आशना :  सुनने और बोलने में संघर्षरत , लोगों के लिए उम्मीद की किरण

ऑडियोलॉजी और स्पीच पैथोलॉजी विशेषज्ञ हैं डॉ. डॉ. आशना

इंदौर की डॉ अंजना जाजू दुनिया के शीर्ष वैज्ञानिकों में शामिल
न्यूज़

इंदौर की डॉ अंजना जाजू दुनिया के शीर्ष वैज्ञानिकों में शामिल

पर्यावरणीय चुनौतियों पर काम कर रहीं डॉ. अंजलि लगातार छह वर्षों से वैश्विक रैंकिंग में

राहिला फ़िरदौस : गली क्रिकेट से
न्यूज़

राहिला फ़िरदौस : गली क्रिकेट से , नेशनल चैंपियन तक का सफ़र

मप्र को चैंपियन बनाने वाली पहली कप्तान, भोपाल की क्रिकेटर राहिला फ़िरदौस के संघर्ष की कहानी, बनीं युवाओं की प्रेरणा

गरिमा अग्रवाल : जर्मनी में ज़्यादा
न्यूज़

गरिमा अग्रवाल : जर्मनी में ज़्यादा , वेतन का मोह छोड़ बनीं आईएएस 

सपनों को हकीकत में बदलने वाली आईएएस गरिमा अग्रवाल की प्रेरक कहानी, IIT से जर्मनी में जॉब तक, फिर UPSC में AIR 40 रैंक हा...