विश्व एक्वाटिक्स चैंपियनशिप : इंदौर की पलक शर्मा का चयन

blog-img

विश्व एक्वाटिक्स चैंपियनशिप : इंदौर की पलक शर्मा का चयन

छाया : पंकज शर्मा

भारत की प्रतिभाशाली गोताखोर खिलाड़ी पलक शर्मा को लगातार दूसरी बार वर्ल्ड एक्वाटिक्स चैंपियनशिप सिंगापुर 2025 में भाग लेने के लिए चुना गया है। यह चैंपियनशिप 11 जुलाई से 3 अगस्त 2025 तक सिंगापुर में आयोजित की जाएगी।  पलक ने अपनी पहली वर्ल्ड चैंपियनशिप में भी भाग लिया था और अब दूसरी बार उनके चयन से यह स्पष्ट होता है कि वह भारत की सबसे प्रतिभाशाली गोताखोर खिलाड़ियों में से एक हैं। वह भारत की पहली महिला गोताखोर खिलाड़ी हैं जिन्हें वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए चुना गया है।

विश्व एक्वाटिक्स चैंपियनशिप सिंगापुर 2025 वर्ल्ड एक्वाटिक्स का एक प्रमुख आयोजन है जिसमें छह एक्वाटिक्स खेलों - आर्टिस्टिक स्विमिंग, डाइविंग, ओपन वॉटर स्विमिंग, स्विमिंग, वॉटर पोलो और हाई डाइविंग के एथलीट भाग लेंगे।

गोताखोरी से ओलंपिक तक की उड़ान

पलक ने गोताखोरी और घुड़सवारी दोनों में देश को स्वर्णिम सफलता दिलाई है। महज 15 साल की उम्र में पलक ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई पदक जीतकर देश का नाम रोशन किया है। पलक का जन्म इंदौर के एक सामान्य परिवार में हुआ। उनके पिता पंकज शर्मा की मिठाइयों की दुकान है, जबकि मां भाग्यश्री शर्मा एक गृहिणी हैं। पलक ने महज 8 साल की उम्र में पहली बार स्विमिंग पूल में छलांग लगाई और तब से उनका पानी से जुड़ाव एक जुनून बन गया। उनके माता-पिता ने उनकी प्रतिभा को पहचाना और हर संभव सहयोग दिया। 

गुरु का मार्गदर्शन

पलक के गुरु रमेश व्यास ने उन्हें गोताखोरी की तकनीकें सिखाने के साथ-साथ मानसिक मजबूती, अनुशासन और लक्ष्य पर फोकस करना भी सिखाया। पलक खुद कहती हैं, "मेरे गुरुजी ने मुझे सिर्फ खेल नहीं, जीवन जीना सिखाया।" 

पलक के दिन की शुरुआत सूरज के उगने से पहले होती है। वह रोजाना 8 घंटे की कड़ी प्रैक्टिस करती हैं। उनके पिता ने बताया, "हमने उसकी पढ़ाई और प्रैक्टिस में संतुलन बनाने के लिए अब तक 4 स्कूल बदले हैं, ताकि किसी तरह उसकी मेहनत बाधित न हो।"

कोरोना महामारी के दौरान जब सारे स्विमिंग पूल बंद थे, तब पलक ने हार नहीं मानी। उन्होंने छत पर गद्दे बिछाकर उस पर गोताखोरी की तकनीकों की ड्राय प्रैक्टिस शुरू की। रोजाना डेढ़ घंटे की नॉन स्टॉप रनिंग, जम्पिंग और फ्लेक्सिबिलिटी वर्कआउट ने उन्हें फिट और केंद्रित बनाए रखा।

राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय पदक 

पलक ने 2019 में एशियन एज ग्रुप चैंपियनशिप में 1 स्वर्ण और 2 रजत पदक जीतकर देश का नाम रोशन किया। 2021 में प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार प्राप्त किया। 2022 में जो मध्य प्रदेश सरकार के सर्वोच्च खेल सम्मान एकलव्य पुरस्कार से नवाजी गई।

सिंगापुर इंटरनेशनल में 5 मेडल

सिंगापुर में आयोजित Singapore International Aquatic Championships में पलक ने इतिहास रच दिया। उन्होंने अंडर-19 कैटेगरी में तीन गोल्ड, और सीनियर कैटेगरी में एक सिल्वर और एक ब्रॉन्ज पदक जीतकर भारत का नाम दुनिया में चमका दिया।

ओलंपिक 2028 - बड़ा सपना, बड़ा इरादा

पलक का अगला लक्ष्य है 2028 ओलंपिक, जहां वे भारत के लिए गोताखोरी में गोल्ड मेडल जीतना चाहती हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अनुरोध किया है कि इंदौर में अंतरराष्ट्रीय स्तर का स्विमिंग पूल बनवाया जाए।

सन्दर्भ स्रोत : विभिन्न वेबसाइट 

Comments

Leave A reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *



छतरपुर की क्रांति गौड़ ने इंग्लैंड में मचाई
न्यूज़

छतरपुर की क्रांति गौड़ ने इंग्लैंड में मचाई , धूम, 6 विकेट लेकर रचा इतिहास 

क्रिकेट इतिहास के सुनहरे पन्नों में दर्ज हुआ क्रांति गौड़ का नाम, महज 18 वर्ष की उम्र हासिल की  बड़ी उपलब्धि

ट्रक डाइवर पिता का नशा छुड़वाने वाली रितिका
न्यूज़

ट्रक डाइवर पिता का नशा छुड़वाने वाली रितिका , बनी भेल कॉलेज नशामुक्ति की ब्रांड एम्बेसेडर

नशा छुड़वाने कई-कई दिन रही भूखी, कॉलेज प्रबंधन के संज्ञान में आने पर प्राचार्य डॉ. जैन ने किया सम्मान

'हायरॉक्स' फिटनेस प्रतियोगिता : डबल कैटेगरी
न्यूज़

'हायरॉक्स' फिटनेस प्रतियोगिता : डबल कैटेगरी , में दूसरे स्थान पर रहीं साक्षी और राधिया

सितंबर में मुंबई में होने वाली प्रतियोगिता के लिए किया क्वालीफाई

भारतीय नौसेना में अफसर
न्यूज़

भारतीय नौसेना में अफसर , बनी भोपाल की नितिशा त्रिवेदी

5 बार असफलता के बाद भी नहीं मानी हार, छठवें प्रयास में मिली सफलता

एशिया कप में साई भोपाल की
न्यूज़

एशिया कप में साई भोपाल की , हिमांशी और कंवलप्रीत ने जीते पदक

तानिया, रंजीता और लगन का भी शानदार प्रदर्शन जूडो खिलाड़ियों ने जीते पांच पदक