इलाहाबाद हाईकोर्ट : शादी में दिए गए उपहार दहेज नहीं होते

blog-img

इलाहाबाद हाईकोर्ट : शादी में दिए गए उपहार दहेज नहीं होते

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कहा कि शादी में दिए गए उपहारों को आमतौर पर दहेज नहीं माना जाता। इस टिप्पणी संग कोर्ट ने जबरन धर्म परिवर्तन और दहेज उत्पीड़न के आरोपी परिजनों को राहत दे दी। साथ ही कोर्ट ने मुकदमे की कार्यवाही पर अंतरिम रोक लगा दी और कहा कि मामले में विस्तृत जांच की आवश्यकता है।

यह आदेश न्यायमूर्ति विक्रम डी चौहान की एकलपीठ ने काशिफ अतहर व दो अन्य की याचिका पर दिया। गाजियाबाद निवासी फराज का एक दूसरे धर्म की युवती से प्रेम संबंध था। विवाह के पहले एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था। वहीं, इसके कुछ दिनों बाद युवती ने आत्महत्या कर ली। इस पर युवती के पिता ने फराज, उसके भाई काशिफ अतहर, उसकी मां और बहन पर दहेज उत्पीड़न-जबरन धर्म परिवर्तन के आरोप में कोतवाली थाने में मुकदमा दर्ज कराया।

ट्रायल कोर्ट ने पुलिस के आरोप पत्र का संज्ञान लेकर समन आदेश जारी किया। काशिफ अतहर, उसकी मां और बहन ने दर्ज मुकदमे की पूरी कार्यवाही को रद्द करने की मांग करते हुए अर्जी दाखिल की। आवेदक के वकील ने दलील दी कि एफआईआर में आवेदकों के खिलाफ केवल इतना आरोप है कि उन्होंने एक होटल में विवाह के पहले समारोह में भाग लिया था। जबरन धर्म परिवर्तन और अन्य आरोप मुख्य रूप से सह-अभियुक्त फराज पर लगाए गए हैं। आवेदकों के खिलाफ एफआईआर में कोई सीधा आरोप नहीं है। 28 दिसंबर 2024 को पुलिस जांच के दौरान मृतका की बहन और मां के बयान में जबरन धर्म परिवर्तन के प्रयास के आरोप लगाए गए। ये आरोप झूठे हैं और आवेदकों को केवल सह-अभियुक्त फराज के रिश्तेदार होने के कारण फंसाया गया है।

अभियोजन पक्ष के अधिवक्ता ने अर्जी का विरोध किया। दलील दी कि विवाह के पहले समारोह में दी गई राशि दहेज के रूप में मानी जाएगी। कोर्ट ने कहा कि मामले में विस्तृत जांच की आवश्यकता है। राज्य और शिकायतकर्ता को एक जवाबी हलफनामा दायर करने का निर्देश दिया है। साथ ही अगली सुनवाई 27 अक्तूबर तक आवेदकों के खिलाफ कार्यवाही पर रोक लगा दी। हालांकि, सह-अभियुक्त फराज के संबंध में मुकदमा कानून के अनुसार जारी रह सकता है।

सन्दर्भ स्रोत : विभिन्न वेबसाइट

Comments

Leave A reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *



सुप्रीम कोर्ट : सिर्फ पुरुष नहीं, आदिवासी
अदालती फैसले

सुप्रीम कोर्ट : सिर्फ पुरुष नहीं, आदिवासी , महिलाएं भी संपत्ति की हकदार

कोर्ट ने लिंग-आधारित बहिष्कार को असंवैधानिक घोषित किया

बॉम्बे हाईकोर्ट : बच्चों की सुविधा और वेलफेयर
अदालती फैसले

बॉम्बे हाईकोर्ट : बच्चों की सुविधा और वेलफेयर , पर्सनल लॉ से ज्यादा अहम

बॉम्बे हाईकोर्ट की बेंच ने कहा कि पर्सनल लॉ बच्चे के सात साल का होने के बाद पिता के दावे का समर्थन करते हैं, फिर भी लड़क...

सुप्रीम कोर्ट : मृत विवाह को जारी रखने के
अदालती फैसले

सुप्रीम कोर्ट : मृत विवाह को जारी रखने के , लिए मजबूर करना केवल मानसिक पीड़ा

न्यायालय ने विवाह के पूरी तरह टूटने के आधार पर दंपति को तलाक की अनुमति दी

कलकत्ता हाईकोर्ट : छात्रा के प्रमाण-पत्र
अदालती फैसले

कलकत्ता हाईकोर्ट : छात्रा के प्रमाण-पत्र , पर पिता की जगह होगा मां का सरनेम

हाईकोर्ट ने बच्चे को नया जन्म प्रमाणपत्र जारी करने का आदेश दिया. सरनेम बदलने पर भी किशोरी अपने पिता के उत्तराधिकार से वं...

पिता के पास रहकर बच्चा हुआ बीमार,
अदालती फैसले

पिता के पास रहकर बच्चा हुआ बीमार, , अब अदालत ने मां को सौंपी कस्टडी

सुप्रीम कोर्ट ने कहा- बच्चे का हित ज्यादा जरूरी