केरल हाईकोर्ट : आपराधिक मामलों में महिलाओं की हर बात सच नहीं होती

blog-img

केरल हाईकोर्ट : आपराधिक मामलों में महिलाओं की हर बात सच नहीं होती

केरल हाईकोर्ट ने यौन अपराधों की सुनवाई करने के दौरान एक टिप्पणी की है, जिसमें कोर्ट ने कहा कि यौन अपराधों सहित अन्य मामलों में महिला द्वारा दर्ज कराई गई हर बात सत्य नहीं होती है। केरल हाईकोर्ट ने कहा है कि यौन अपराधों सहित अन्य आपराधिक मामलों में यह अनुमान नहीं लगाया जा सकता कि शिकायतकर्ता महिला द्वारा कही गई हर बात सत्य है। क्योंकि आजकल ऐसे मामलों में निर्दोष लोगों को फंसाने की प्रवृत्ति शामिल होती है। यह टिप्पणी न्यायमूर्ति पी वी कुन्हीकृष्णन ने की है।

दरअसल न्यायमूर्ति पी वी कुन्हीकृष्णन पूर्व महिला कर्मचारी का यौन उत्पीड़न करने के आरोपी व्यक्ति की सुनवाई कर रहे थे। आरोपी को जमानत देते हुए उन्होंने यह टिप्पणी की। हाईकोर्ट ने कहा कि इस मामले में पुलिस ने आरोपी की प्रारंभिक शिकायत की जांच नहीं की। न्यायालय ने कहा कि आपराधिक मामले की जांच का मतलब शिकायतकर्ता और आरोपी के मामले की जांच करना है।

शिकायतकर्ता की नहीं की जा सकती है एकतरफा जांच

न्यायालय ने कहा कि शिकायतकर्ता द्वारा दर्ज मामले की एकतरफा जांच नहीं की जा सकती। क्योंकि आजकल यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोपों के साथ निर्दोष लोगों को आपराधिक मामलों में फंसाने की प्रवृत्ति है। अदालत ने आगे कहा कि अगर पुलिस को लगता है कि पुरुषों के खिलाफ ऐसी महिलाओं के आरोप झूठे हैं, तो वे शिकायतकर्ताओं के खिलाफ भी कार्रवाई कर सकते हैं। क्योंकि कानून इसकी पूरी इजाजत देता है।

अदालत ने यह भी कहा कि झूठे आरोपों के कारण किसी नागरिक को हुए नुकसान की भरपाई केवल पैसे देकर नहीं की जा सकती। एक झूठी शिकायत से उसकी ईमानदारी, समाज में स्थिति, प्रतिष्ठा बर्बाद हो सकती है। पुलिस अधिकारियों को जांच के दौरान ही आपराधिक मामलों में सच्चाई का पता लगाने के लिए सतर्क और सजग रहना चाहिए। इसलिए, आपराधिक मामलों में अंतिम रिपोर्ट प्रस्तुत करने से पहले पुलिस का यह कर्तव्य है कि वह अनाज से भूसा अलग करे।

महिला जहां काम करती थी, आरोपी उसी कंपनी थी मैनेजर

इस मामले में महिला ने आरोप लगाया था कि जहां वह काम करती है, आरोपी उस कंपनी का मैनेजर था। दूसरी ओर अदालत के आदेश के अनुसार आरोपी ने महिला के मौखिक दुर्व्यवहार और धमकियों के बारे में पुलिस से शिकायत की थी और उसने जो कुछ कहा था उसकी ऑडियो रिकॉर्डिंग युक्त एक पेन ड्राइव भी दी थी। ऐसे में पुलिस को शिकायतकर्ता की भी जांच करनी थी। अदालत ने कहा कि यदि वास्तविक शिकायतकर्ता (महिला) याचिकाकर्ता (आरोपी) के विरुद्ध झूठा मामला प्रस्तुत करती पाई जाती है, तो कानून के अनुसार उचित कार्रवाई की जानी चाहिए। अदालत ने आरोपी को पूछताछ के लिए जांच अधिकारी के समक्ष उपस्थित होने का निर्देश दिया और कहा कि यदि उसे गिरफ्तार किया जाता है तो उसे 50000 रुपये के बांड और इतनी ही राशि के दो सॉल्वेंट जमानतदारों पर जमानत पर रिहा कर दिया जाएगा।

वहीं, जमानत की अन्य शर्तों में आवश्यकता पड़ने पर जांच अधिकारी के समक्ष उपस्थित होना है। जांच में सहयोग करना और मामले में गवाहों को प्रभावित या डराना-धमकाना शामिल है।

सन्दर्भ स्रोत : विभिन्न वेबसाइट

Comments

Leave A reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *



केरल हाईकोर्ट : पति द्वारा लगातार निगरानी
अदालती फैसले

केरल हाईकोर्ट : पति द्वारा लगातार निगरानी , और निराधार संदेह तलाक का आधार

अदालत ने कहा कि ऐसे रिश्ते में बने रहना महिला के सम्मान और मानसिक स्वास्थ्य दोनों के लिए घातक हो सकता है।

बॉम्बे हाईकोर्ट : नाना की संपत्ति
अदालती फैसले

बॉम्बे हाईकोर्ट : नाना की संपत्ति , में नातिन का जन्मसिद्ध अधिकार नहीं

हाईकोर्ट ने हिंदू उत्तराधिकार अधिनियम को किया स्पष्ट-कहा कि 2005 के हिंदू उत्तराधिकार अधिनियम ने बेटियों को सहदायिक अधिक...

दिल्ली हाईकोर्ट : दोस्ती दुष्कर्म का लाइसेंस नहीं है
अदालती फैसले

दिल्ली हाईकोर्ट : दोस्ती दुष्कर्म का लाइसेंस नहीं है

आरोपी की जमानत याचिका रद करते हुए दिल्ली हाईकोर्ट ने की सख्त टिप्पणी

राजस्थान हाईकोर्ट : दूसरी शादी शून्य घोषित
अदालती फैसले

राजस्थान हाईकोर्ट : दूसरी शादी शून्य घोषित , न होने पर भी महिला भरण-पोषण की हकदार

दूसरी शादी-मेंटेनेंस विवाद, हाईकोर्ट ने फैमिली कोर्ट का आदेश पलटा  महिला के भरण-पोषण पर मामला वापस भेजा फैमिली कोर्ट में...

छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट : लंबे समय तक
अदालती फैसले

छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट : लंबे समय तक , पति-पत्नी का अलग रहना मानसिक क्रूरता

हाईकोर्ट ने कहा -47 साल का रिश्ता टूटा, पत्नी को 10 लाख देना होगा, तलाक की अर्जी मंजूर

राजस्थान हाईकोर्ट : बिना तलाक लिए दूसरी शादी
अदालती फैसले

राजस्थान हाईकोर्ट : बिना तलाक लिए दूसरी शादी , करने वाली माँ से छीनी बच्चे की  कस्टडी

कोर्ट ने फैसले में कहा- महिला सहानुभूति की हकदार नहीं, अब दादा के पास रहेगा पोता