सुप्रीम कोर्ट : कार्यस्थल पर यौन शोषण,

blog-img

सुप्रीम कोर्ट : कार्यस्थल पर यौन शोषण,
हर जिले में  नियुक्त हों अधिकारी

कार्यस्थल पर महिलाओं के यौन शोषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने चिंता जाहिर की है। सुप्रीम कोर्ट की जस्टिस बी वी नागरत्ना और जस्टिस एन कोटिश्वर सिंह की पीठ ने इससे संबंधित मामले की सुनवाई की। उन्होंने हैरानी जताई कि 10 साल बाद भी कार्यस्थल पर महिलाओं के यौन उत्पीड़न (रोकथाम, निषेध व निवारण) अधिनियम 2013 के प्रावधान सही से लागू नहीं हुए। कोर्ट ने कहा कि ऐसे मामले देखने के लिए हर जिले में अधिकारी नियुक्त किया जाए।

गोवा यूनिवर्सिटी के पूर्व विभागाध्यक्ष ऑरलियानो फर्नाडीस ने सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की थी। इस मामले में मई 2023 में सुप्रीम कोर्ट ने कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न रोकने के लिए बने कानून के प्रावधानों के लागू न होने पर कड़ी आपत्ति जताई थी। तब कोर्ट ने केंद्र और राज्य सरकारों को निर्देश दिया था कि इसके प्रावधानों को पूरी तरह से लागू करना सुनिश्चित किया जाए।

कोर्ट ने इस मामले में वकील पद्मा प्रिया को एमिकस क्यूरी नियुक्त किया था। सुप्रीम कोर्ट को बताया गया कि निर्देश के बावजूद प्रावधानों को लागू नहीं किया जा सका है। केंद्र ने निजी क्षेत्र को रेड फ्लैग जारी किया है क्योंकि वे इस एक्ट के प्रावधानों को लागू करने में हिचकिचा रहे हैं। खासतौर पर यौन उत्पीड़न से संबंधित शिकायतों की सुनवाई के लिए आंतरिक कमेटी का गठन करने के मुद्दे पर। जबकि इस कानून को सरकारी कार्यालयों के साथ-साथ निजी कंपनियों में भी प्रभावी रूप में लागू किया जाना चाहिए।

हेल्पलाइन नंबर 15100 पर शिकायत कर सकती हैं महिलाएं, ये हैं बड़े निर्देश

• सुप्रीम कोर्ट ने कहा, सभी राज्य सरकारें 31 दिसंबर 2024 तक हर जिले में अलग से अफसर नियुक्त करें।

• यह अधिकारी 31 जनवरी 2025 तक लोकल कम्प्लेंट कमेटी (एलसीसी) बनाए।

• अगर शिकायत स्वयं किसी नियोक्ता के खिलाफ है या आंतरिक शिकायत कमेटी गठित नहीं की गई है तो जिला अधिकारी एक समिति बनाए। यह काम 31 दिसंबर तक करें।

• जिला अधिकारी ग्रामीण या आदिवासी क्षेत्रों में प्रत्येक ब्लॉक तहसील/तालुका या शहरी क्षेत्रों में नगरपालिका में नोडल अफसर नियुक्त करें, ताकि शिकायतें 7 दिन में ही स्थानीय समिति को चली जाएं।

• पीड़ित कार्यस्थल पर यौन शोषण में शिकायत आसानी से दर्ज करा सकें, इसके लिए स्थानीय स्तर पर राज्य सरकार शी-बॉक्स पोर्टल बनाए।

• शी-बॉक्स पोर्टल पर मिली शिकायतों को आंतरिक शिकायत कमेटी और लोकल कम्प्लेंट कमेटी को तुरंत भेजें। \

• देश के हर सरकारी कार्यालय में अनिवार्य रूप से आंतरिक शिकायत कमेटी हो।

• सभी राज्यों के मुख्य सचिव इन निर्देशों का पालन करवाएं।

• मार्च 2025 तक सुप्रीम कोर्ट द्वारा जारी सभी दिशा- निर्देशों का पालन किया जाना चाहिए और इसकी रिपोर्ट सभी राज्य सुप्रीम कोर्ट को सौंपें।

• पीड़ित महिलाएं विधिक सेवा संस्थानों से मदद के लिए भी संपर्क कर सकती हैं।

• अगर पीड़िता स्थानीय शिकायत समिति तक पहुँचने में असमर्थ है तो वह हेल्पलाइन 15100 या अन्य तरीकों से शिकायत दर्ज करा सकती है। जरूरी मामलों में महिलाओं को पुलिस स्टेशन से संपर्क साधने में भी मदद की जाएगी।

पोश एक्टः कार्यस्थल पर आंतरिक शिकायत कमेटी जरूरी

वकील मनीष भदौरिया ने बताया कि कार्यस्थल पर महिलाओं के यौन उत्पीड़न अधिनियम 2013 को संक्षेप में पोश एक्ट कहते हैं। इसके तहत कार्यस्थल पर किसी भी प्रकार के यौन उत्पीड़न की शिकायत को सुनने व निवारण के लिए आंतरिक शिकायत कमेटी बनाई गई। इसे जांच व कार्रवाई के व्यापक अधिकार हैं।

• मै भले ही दिल्ली से नहीं हूं, लेकिन अक्सर ट्रेन से कर्नाटक से दिल्ली तक की यात्रा करती रही हूं। मुझे यह अच्छी तरह पता है कि हर जगह क्या स्थिति होती जा रही है। इस कानून के प्रावधानों को पूरे देश में लागू करना ही होगा।

जस्टिस नागरत्ना, सुप्रीम कोर्ट

सन्दर्भ स्रोत : विभिन्न वेबसाइट

Comments

Leave A reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *



ओडिशा हाईकोर्ट : दूसरी पत्नी के बच्चों
अदालती फैसले

ओडिशा हाईकोर्ट : दूसरी पत्नी के बच्चों , को भी पैतृक संपत्ति में मिलेगा हक

कोर्ट ने कहा हिंदू विवाह अधिनियम 1955 की धारा 16 अमान्य और अमान्यकरणीय विवाहों से उत्पन्न संतानों को वैधता प्रदान करती...

इलाहाबाद हाईकोर्ट : नाबालिग पत्नी
अदालती फैसले

इलाहाबाद हाईकोर्ट : नाबालिग पत्नी , बालिग होने तक सुरक्षा गृह में रहेगी

नाबालिग पत्नी को पति की अभिरक्षा में देने से हाईकोर्ट का इंकार, कहा- पत्नी बालिग होने तक बाल सुरक्षा गृह में रहे, उसके ब...

केरल हाईकोर्ट : पति द्वारा लगातार निगरानी
अदालती फैसले

केरल हाईकोर्ट : पति द्वारा लगातार निगरानी , और निराधार संदेह तलाक का आधार

अदालत ने कहा कि ऐसे रिश्ते में बने रहना महिला के सम्मान और मानसिक स्वास्थ्य दोनों के लिए घातक हो सकता है।

बॉम्बे हाईकोर्ट : नाना की संपत्ति
अदालती फैसले

बॉम्बे हाईकोर्ट : नाना की संपत्ति , में नातिन का जन्मसिद्ध अधिकार नहीं

हाईकोर्ट ने हिंदू उत्तराधिकार अधिनियम को किया स्पष्ट-कहा कि 2005 के हिंदू उत्तराधिकार अधिनियम ने बेटियों को सहदायिक अधिक...

दिल्ली हाईकोर्ट : दोस्ती दुष्कर्म का लाइसेंस नहीं है
अदालती फैसले

दिल्ली हाईकोर्ट : दोस्ती दुष्कर्म का लाइसेंस नहीं है

आरोपी की जमानत याचिका रद करते हुए दिल्ली हाईकोर्ट ने की सख्त टिप्पणी

राजस्थान हाईकोर्ट : दूसरी शादी शून्य घोषित
अदालती फैसले

राजस्थान हाईकोर्ट : दूसरी शादी शून्य घोषित , न होने पर भी महिला भरण-पोषण की हकदार

दूसरी शादी-मेंटेनेंस विवाद, हाईकोर्ट ने फैमिली कोर्ट का आदेश पलटा  महिला के भरण-पोषण पर मामला वापस भेजा फैमिली कोर्ट में...