छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट : लड़की का हाथ पकड़

blog-img

छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट : लड़की का हाथ पकड़
कर आई लव यू कहना मर्यादा का उल्लंघन

छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने कहा है कि 'आई लव यू' कहकर किसी लड़की का हाथ पकड़ना या अपनी ओर खींचना महिला की मर्यादा भंग करना है। हालांकि, पीड़िता की उम्र नाबालिग है या नहीं, यह साबित नहीं होने के कारण आरोपी को पॉक्सो एक्ट से बरी कर दिया गया। जस्टिस एनके चंद्रवंशी की सिंगल बेंच ने 3 साल की सजा को घटाकर 1 साल कर दिया। 

जानकारी के मुताबिक, रायगढ़ जिले के भूपदेवपुर थाना क्षेत्र में रहने वाली लड़की 28 नवंबर 2019 को स्कूल से लौट रही थी। इस दौरान 19 साल का रोहित चौहान उसके पास पहुंचा। उसने लड़की का हाथ पकड़कर 'आई लव यू' कहा और उसे अपनी ओर खींचा। 

पॉस्को एक्ट में कोर्ट ने ठहराया था दोषी 

जब लड़की ने विरोध किया तो आरोपी ने गाली-गलौज की। लड़की की छोटी बहन और दोस्त ने बीच-बचाव किया। जिसके बाद वे डर से छिप गईं। घर पहुंचकर लड़की ने मां को बताया। इसके बाद पिता के साथ थाने जाकर रिपोर्ट दर्ज कराई। रायगढ़ के फास्ट ट्रैक कोर्ट ने 20 मई 2022 को आरोपी को आईपीसी की धारा 354 और पॉक्सो एक्ट की धारा 8 के तहत दोषी ठहराया था। दोनों धाराओं में 3-3 साल की सजा और एक-एक हजार रुपए जुर्माना लगाया गया था। आरोपी ने इस फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट में अपील की। हाईकोर्ट ने सजा को 3 साल से घटाकर 1 साल कर दिया। आरोपी फिलहाल जमानत पर है और उसे बाकी सजा काटने के लिए सरेंडर करने को कहा गया है। 

पीड़िता की उम्र साबित नहीं 

हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान तर्क दिया कि पीड़िता की उम्र सही साबित नहीं हुई। स्कूल रिकॉर्ड में जन्मतिथि 15 जून 2005 दर्ज है, लेकिन पीड़िता के पिता ने गवाही में साल 2003 बताया। कोई जन्म प्रमाणपत्र या आधार दस्तावेज नहीं पेश किया गया। कोर्ट ने इस पर सहमति जताई और कहा कि उम्र साबित न होने से पॉस्को एक्ट लागू नहीं होता। हालांकि, धारा 354 के तहत दोष सिद्ध मानते हुए कोर्ट ने कहा कि ऐसी हरकत महिलाओं की मर्यादा को ठेस पहुंचाती है। सुप्रीम कोर्ट के फैसलों का हवाला देते हुए कहा कि 'मर्यादा' का मतलब महिला की गरिमा और सेक्सुअल डिसेंसी से है। 

पॉक्सो एक्ट की धारा रद्द 

आईपीसी की धारा 354 महिला की मर्यादा भंग करने के लिए हमला या आपराधिक बल प्रयोग करने का प्रावधान है। इस मामले में 2 साल तक की सजा या जुर्माना या दोनों हो सकते हैं। जबकि पीड़िता की उम्र साबित न होने से पॉक्सो एक्ट की धारा 8 रद्द की गई है।

Comments

Leave A reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *



पुलिस सुरक्षा में पत्नी को भेजा पति
अदालती फैसले

पुलिस सुरक्षा में पत्नी को भेजा पति , के घर, मायके वालों की ‘कैद’ में थी महिला,

महिला ने कहा कि वह अपने पति के साथ रहना चाहती है, लेकिन उसे डर है कि उसके परिवार वाले उनकी जिंदगी में 'अनुचित और अवैध हस...

केरल हाईकोर्ट : कमाने के काबिल पत्नी
अदालती फैसले

केरल हाईकोर्ट : कमाने के काबिल पत्नी , भी गुजारा भत्ता की हकदार

कोर्ट ने कहा : अस्थायी इनकम पर्याप्त नहीं; सिलाई करने वाली महिला पति से अलग रह रही थी

इलाहाबाद हाई कोर्ट : शादीशुदा महिला को लिव
अदालती फैसले

इलाहाबाद हाई कोर्ट : शादीशुदा महिला को लिव , -इन में नहीं मिलेगा भरण पोषण का हक

हाई कोर्ट ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद कहा कि हिन्दू विवाह अधिनियम के तहत जीवन साथी के जीवित रहते किया गया विवाह शून्...

दिल्ली हाईकोर्ट : ससुराल में यौन
अदालती फैसले

दिल्ली हाईकोर्ट : ससुराल में यौन , उत्पीड़न घरेलू हिंसा का ही हिस्सा

दिल्ली हाई कोर्ट ने कहा कि महिला द्वारा लगाए गए रेप और क्रूरता के आरोप सीआरपीसी की धारा 220 के तहत एक ही लेन-देन का हिस्...