बिलासपुर हाईकोर्ट -जीवनसाथी को बार-बार

blog-img

बिलासपुर हाईकोर्ट -जीवनसाथी को बार-बार
आत्महत्या की धमकी देना क्रूरता के समान

छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने पत्नी के बार-बार सुसाइड करने की कोशिश और धमकी देने को पति के साथ मानसिक क्रूरता बताया है। डिवीजन बेंच ने पति की तलाक अर्जी मंजूर कर ली है। आदेश दिया है कि, वो दो महीने के भीतर पत्नी को 5 लाख रुपए गुजारा भत्ता दे। 2018 से दोनों अलग रह रहे थे। जस्टिस रजनी दुबे और जस्टिस संजय कुमार जायसवाल की बेंच ने केस की सुनवाई की।

महिला ने तीन बार सुसाइड करने की कोशिश की थी। छत से कूदकर जान देने की कोशिश की थी, फिर गैस ऑन कर खुद को किचन में किया था बंद, इसके कुछ दिन बाद ज्यादा मात्रा में कफ सिरप पीकर सुसाइड करने की कोशिश की थी।

चर्च में हुई थी दोनों की शादी

दुर्ग जिले के एक युवक की शादी 28 दिसंबर 2015 को बालोद की रहने वाली युवती के साथ हुई थी। उनकी शादी चर्च में हुई थी। विवाह के बाद पति-पत्नी साथ रहने लगे। शादी के बाद पत्नी एक निजी कॉलेज में नौकरी करने लगी। उसे हर महीने 22 हजार रुपए वेतन मिलता था। जिसमें से 10 हजार रुपए वो मायके भेज देती थी। लेकिन, इस पर पति ने कभी आपत्ति नहीं जताई। पति का आरोप है कि, जॉब लगने के बाद से उसकी पत्नी के व्यवहार में बदलाव आ गया। वो अपने मायके वालों पर ज्यादा ध्यान देने लगी। भाई को भी अपने साथ रख लिया। जब उसका भाई बिना किसी कारण के वापस चला गया, तब पत्नी का व्यवहार बदल गया। वो पति से दूरी बनाने लगी और आत्महत्या करने की धमकी देने लगी।\

तीन बार सुसाइड की कोशिश, देती थी धमकी

जिसके बाद महिला पति से विवाद करने लगी। आए दिन आत्महत्या करने की धमकी देने लगी। इस बीच पहली बार उसने किचन का दरवाजा बंद कर गैस चालू कर दिया। जलकर सुसाइड करने के लिए धमकाया। किसी तरह पति ने उसे मनाकर दरवाजा खुलवाया। इसके बाद फिर उसने नशीला कफ सिरप पीकर आत्महत्या करने की कोशिश की। इस बार भी पति ने उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। तब किसी तरह उसकी जान बच पाई। जिसके बाद वो छत से कूदकर खुदकुशी करने की कोशिश की। पत्नी के इस व्यवहार से पति परेशान हो गया। आखिरकार, उसने तलाक के लिए फैमिली कोर्ट में आवेदन किया। फैमिली कोर्ट ने पति की दलीलों को दरकिनार करते हुए तलाक के आवेदन को खारिज कर दिया था।

पति ने हाईकोर्ट में की थी अपील

जिसके बाद पति ने फैमिली कोर्ट के फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट में अपील की। वहीं, उसकी पत्नी ने वैवाहिक अधिकार की बहाली के लिए याचिका लगाई। दोनों केस की सुनवाई जस्टिस रजनी दुबे और जस्टिस संजय कुमार जायसवाल की बेंच में हुई। इस दौरान पति की तरफ से एडवोकेट ने तर्क दिया कि, पति और पत्नी के बीच का संबंध जीवन साथी के रूप में होता है। इसमें किसी तरह का गलत बर्ताव दोनों के लिए हानिकारक है। पति या पत्नी किसी के मन में आशंका हो तो साथ रहना मुश्किल होता है। इस केस में पति-पत्नी 2018 से अलग-अलग रह रहे हैं। ऐसे में पत्नी की क्रूर आचरण से पति मानसिक दबाव में है। उनका साथ रहना संभव नहीं है।

दो माह के भीतर पत्नी को देना होगा 5 लाख

इस मामले की सुनवाई के दौरान डिवीजन बेंच ने दोनों पक्षों की दलीलों को सुना। जिसके बाद हाईकोर्ट ने कहा कि, बार-बार आत्महत्या करने की धमकी देना पति के साथ क्रूरता के समान है। इस केस में पति के पास पर्याप्त साक्ष्य हैं कि उसकी पत्नी ने आत्महत्या करने के लिए बार-बार धमकी देती थी। ऐसी स्थिति में कोई भी जीवन साथी शांति से नहीं रह सकता। हाईकोर्ट ने मानसिक क्रूरता के आधार पर पति की तलाक की अपील को मंजूर कर लिया है। साथ ही पति को आदेश दिया है कि दो माह के भीतर अपनी पत्नी को 5 लाख रुपए स्थायी गुजारा भत्ता दी जाए।

Comments

Leave A reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *



ओडिशा हाईकोर्ट : दूसरी पत्नी के बच्चों
अदालती फैसले

ओडिशा हाईकोर्ट : दूसरी पत्नी के बच्चों , को भी पैतृक संपत्ति में मिलेगा हक

कोर्ट ने कहा हिंदू विवाह अधिनियम 1955 की धारा 16 अमान्य और अमान्यकरणीय विवाहों से उत्पन्न संतानों को वैधता प्रदान करती...

इलाहाबाद हाईकोर्ट : नाबालिग पत्नी
अदालती फैसले

इलाहाबाद हाईकोर्ट : नाबालिग पत्नी , बालिग होने तक सुरक्षा गृह में रहेगी

नाबालिग पत्नी को पति की अभिरक्षा में देने से हाईकोर्ट का इंकार, कहा- पत्नी बालिग होने तक बाल सुरक्षा गृह में रहे, उसके ब...

केरल हाईकोर्ट : पति द्वारा लगातार निगरानी
अदालती फैसले

केरल हाईकोर्ट : पति द्वारा लगातार निगरानी , और निराधार संदेह तलाक का आधार

अदालत ने कहा कि ऐसे रिश्ते में बने रहना महिला के सम्मान और मानसिक स्वास्थ्य दोनों के लिए घातक हो सकता है।

बॉम्बे हाईकोर्ट : नाना की संपत्ति
अदालती फैसले

बॉम्बे हाईकोर्ट : नाना की संपत्ति , में नातिन का जन्मसिद्ध अधिकार नहीं

हाईकोर्ट ने हिंदू उत्तराधिकार अधिनियम को किया स्पष्ट-कहा कि 2005 के हिंदू उत्तराधिकार अधिनियम ने बेटियों को सहदायिक अधिक...

दिल्ली हाईकोर्ट : दोस्ती दुष्कर्म का लाइसेंस नहीं है
अदालती फैसले

दिल्ली हाईकोर्ट : दोस्ती दुष्कर्म का लाइसेंस नहीं है

आरोपी की जमानत याचिका रद करते हुए दिल्ली हाईकोर्ट ने की सख्त टिप्पणी

राजस्थान हाईकोर्ट : दूसरी शादी शून्य घोषित
अदालती फैसले

राजस्थान हाईकोर्ट : दूसरी शादी शून्य घोषित , न होने पर भी महिला भरण-पोषण की हकदार

दूसरी शादी-मेंटेनेंस विवाद, हाईकोर्ट ने फैमिली कोर्ट का आदेश पलटा  महिला के भरण-पोषण पर मामला वापस भेजा फैमिली कोर्ट में...