योग से गया रोग, अब लोगों को जागरूक कर रहीं नीलोफर

blog-img

योग से गया रोग, अब लोगों को जागरूक कर रहीं नीलोफर

छाया- दैनिक भास्कर 

भोपाल। एक समय अर्थराइटिस, सर्वाइकल एवं गठिया जैसे गंभीर रोगों की पीड़ा का दंश झेल चुकी 63 वर्षीय नीलोफर खान योग के जरिये न सिर्फ खुद स्वस्थ हुईं, बल्कि आज वे लोगों को भी स्वास्थ्य लाभ दे रही हैं। गिन्नौरी निवासी रिटायर्ड सूबेदार नीलोफर को पहले दर्द से निजात पाने दवाइयों का सहारा लेना पड़ता था, लेकिन 20 साल पहले उन्होंने योगासन सीखा और खुद को योग के जरिए ठीक किया, अब दूसरों को योग के लाभ बताकर उन्हें स्वस्थ रहने की राह दिखा रही हैं। वे अब तक 10 हजार से अधिक महिलाओं को योग शिविर लगाकर प्रशिक्षण दे चुकी हैं।

गठिया और अन्य रोगों से पीड़ित नीलोफर दर्द के कारण अपने दैनिक कार्य भी बड़ी मुश्किल से कर पाती थीं। उस समय पुलिस मुख्यालय में पदस्थ नीलोफर ने रोग मुक्ति के लिए कई उपाय किये, लेकिन उनका मर्ज ठीक होने के बजाय बढ़ता ही गया। इसी बीच उन्होंने कहीं पढ़ा कि योग से गंभीर बीमारी से भी मुक्ति पाई जा सकती है। तब उन्होंने नौकरी के दौरान ही 2005 में बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी के योगिक साइंस सेंटर एवं कमला पार्क स्थित योग केंद्र से प्रशिक्षण प्राप्त किया। प्रशिक्षण के बाद उन्होंने नियमित योगासन करना शुरू किया। कुछ दिन में ही उन्हें दर्द से राहत मिलने लगी। योगाभ्यास से जब वे खुद को स्वस्थ महसूस करने लगीं, तब उन्होंने संकल्प लिया कि सेवानिवृत्त होने के बाद सामाजिक सरोकार से जुड़कर योग के द्वारा लोगों को खासकर महिलाओं को स्वस्थ रहने के प्रति जागरूक करेंगी। नौकरी से सेवानिवृत्त होने के बाद उन्होंने महिलाओं के लिए बाकायदा शिविर लगाना शुरू किया। योग प्रशिक्षण के माध्यम से अब तक वे 10 हजार से अधिक लोगों को स्वास्थ्य लाभ दे चुकी हैं।

 

नीलोफर भुजंगासन, पश्चिमोत्तानासन, वज्रासन, धनुरासन, मत्स्यासन, पादहस्तासन, सर्वांगासन,  मयूरासन, अर्धमत्स्येन्द्रासन, शवासन सहित विभिन्न प्रकार के योग शिविर में सिखाती हैं। प्रशिक्षण के दौरान ताली योग, हास्य योग एवं फन योग भी कराए जाते हैं।
 

योग के लिए करती हैं प्रेरित

वर्तमान में कमला पार्क में नीलोफर खान हर तबके, आयु वर्ग और विभिन्न प्रकार के रोगों से ग्रस्त महिलाओं को योग प्रशिक्षण दे रही हैं। नीलोफर योग उपचार से पहले मन, शरीर और आत्मा का  संतुलन करना सिखाती हैं। इसमें मेडिटेशन, ध्यान और प्राणायाम कराए जाते हैं। इसके बाद महिलाओं को योगिक क्रिया कराई जाती हैं। जब शरीर में लचीलापन आ जाता है, तब विभिन्न प्रकार के आसन कराए जाते हैं। स्वस्थ रहने के लिए वे लोगों को योग करने के लिए प्रेरित करती हैं

सूबेदार पद से सेवानिवृत्त
नीलोफर खान 1984 में सहायक उपनिरीक्षक के पद पर नियुक्त होकर पुलिस मुख्यालय की कार्मिक शाखा में पदस्थ हुईं। 37 वर्ष नौकरी पूर्ण करने के बाद वे पुलिस मुख्यालय की कल्याण शाखा से सूबेदार के पद से सेवानिवृत्त हुईं। पुलिस मुख्यालय में विशेष गतिविधियों में भी सक्रिय रहकर अनेक प्रतिस्पर्धा में हिस्सा लिया।

सन्दर्भ स्रोत- दैनिक भास्कर 

संपादन – मीडियाटिक

Comments

Leave A reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *



महिलाओं को शिक्षित कर सुनंदा ने
न्यूज़

महिलाओं को शिक्षित कर सुनंदा ने , बदली बच्चों की सेहत की तस्वीर

भोपाल की सुनंदा पहाड़े ने महिलाओं की शिक्षा और बच्चों के पोषण के क्षेत्र में किया उल्लेखनीय काम  जहां कभी भूख और बेबसी थ...

भोपाल की तैयबा ने राज्यस्तरीय
न्यूज़

भोपाल की तैयबा ने राज्यस्तरीय , की शूटिंग चैंपियनशिप में जीता स्वर्ण

28वीं मध्य प्रदेश राज्य स्तरीय शूटिंग चैंपियनशिप

डॉ. श्वेता ने रचा टंग ट्विस्टर्स में रचा अनूठा कीर्तिमान
न्यूज़

डॉ. श्वेता ने रचा टंग ट्विस्टर्स में रचा अनूठा कीर्तिमान

2 मिनट 14 सेकंड में 86 बार मल्टीपल टंग ट्विस्टर्स बोलकर इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में अपना नाम स्वर्ण अक्षरों में दर्ज करा...

महिला बंदियों ने जलकुंभी से बुनी आत्मनिर्भरता की कहानी
न्यूज़

महिला बंदियों ने जलकुंभी से बुनी आत्मनिर्भरता की कहानी

बाजार में इन वस्तुओं की मांग बढ़ने से महिला बंदियों का आत्मविश्वास भी दोगुना हुआ है।

कॉमनवेल्थ-आसियान शिखर सम्मेलन में भारत
न्यूज़

कॉमनवेल्थ-आसियान शिखर सम्मेलन में भारत , का प्रतिनिधित्व करेंगी सतना की वसुंधरा

इस वर्ष सम्मेलन का विषय 'सहयोग, नवाचार और भविष्य की साझेदारी' निर्धारित किया गया है। कार्यक्रम के दौरान सदस्य देशों के ब...

अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन  : डॉ. रितु ने पढ़ा
न्यूज़

अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन : डॉ. रितु ने पढ़ा , रिवर्स रिकॉल मेडिटेशन पर शोध पत्र

इस तकनीक में व्यक्ति दिनभर की घटनाओं को उल्टे क्रम में स्मरण करता है — यानी दिन के अंत से शुरुआत की ओर लौटते हुए हर क्षण...