खुद के जीवन पर लिखी किताब, जिसे मिला ‘द गोल्डन बुक अवार्ड’

blog-img

खुद के जीवन पर लिखी किताब, जिसे मिला ‘द गोल्डन बुक अवार्ड’

छाया: गरिमा प्रधान के फेसबुक अकाउंट से 

• 9वीं में कलाम साहब ने कहा था- बड़ी राइटर बनोगी

भोपाल की यंग राइटर गरिमा प्रधान के पहले नॉवेल ‘ए गर्ल दैट हेड टू बी स्ट्रॉन्ग’ को इंटरनेशनल लिटरेरी अवॉर्ड ‘द गोल्डन बुक अवॉर्ड’ से नवाजा जाएगा। यह फिक्शन, नॉन फिक्शन पोएट्री, नॉवेल और लिटरेरी फील्ड में दिया जाने वाला प्रतिष्ठित अवॉर्ड है, जो इंटरनेशनल पब्लिकेशन हाउस विंग्स पब्लिकेशन देता है। इस साल यह अवॉर्ड दुनिया भर के 150 राइटर्स को दिया जाएगा इसमें दीपक चोपड़ा, अशनीर ग्रोवर, जेके रोलिंग, गौर गोपाल दास, रस्किन बॉण्ड, दीप्ति नवल व गीता पिरामल जैसे नामी लेखकों और हस्तियों के नाम भी शामिल हैं। दो लाख लोगों ने विंग्स पब्लिकेशन में एंट्री भेजी थी। 750 शॉर्ट लिस्ट हुए। इनमें से 150 लोगों को इस अवार्ड के लिए चुना है। अवॉर्ड सेरेमनी मार्च में दुबई में होगी।

भोपाल में जन्मी और पली-बढ़ी गरिमा ने 24 वर्ष की उम्र से लिखना शुरू किया. गरिमा उन लोगों में शुमार हैं, जो कई बार असफल होते हैं, संघर्ष करते हैं, लेकिन सफलता की तलाश में लगे  रहते हैं। इसी तरह गरिमा भी अपना लक्ष्य का पीछा करती रहीं और आखिरकार उनकी बेहतरीन लेखन शैली ने उन्हें एक दिन लेखक बना दिया।

गरिमा ने तीसरी तक की शिक्षा डेमोंस्ट्रेशन (डीएमएस) स्कूल से प्राप्त की। यहां पढ़ाई में अव्वल रहने के साथ-साथ खेलों में सक्रिय रूप से भाग लेकर कई पदक जीते। यहाँ उन्हें 'सर्वश्रेष्ठ छात्र पुरस्कार' से सम्मानित किया गया। आगे की पढ़ाई उन्होंने स्कूली शिक्षा सेंट जोसेफ को-एड से पूरी की। 12वीं में उन्हें 'सर्वश्रेष्ठ कलाकार पुरस्कार' से सम्मानित किया गया।

गरिमा बताती हैं जब वे भोपाल सेंट जोसेफ कोएड स्कूल में 9वीं की स्टूडेंट थी, तब डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम चीफ गेस्ट बनकर आए। उस समय उन्होंने अपनी मम्मी के लिए एक कविता ‘मदर’ लिखी थी, जो उन्होंने कलाम साहब को दिखाई। कलाम साहब ने उनकी कविता पढ़ने के बाद कहा कि एक दिन तुम बहुत अच्छी राइटर बनोगी। वहीं से उन्हें लिखने की प्रेरणा मिली। गरिमा बताती हैं कॉलेज में बीकॉम की पढ़ाई के साथ सीए की तैयारी में लग गईं। 3 अटैंप्ट के बाद जब वे क्लियर नहीं कर पाई तो पहचान वालों ने ताने भी दिए। इसके बाद एमबीए करके अच्छे पैकेज पर एक वर्ष नौकरी की। फिर कंटेंट राइटर के रूप में कॅरियर बढ़ाया। काफी पहचान मिली। तब लगा कि मुझे खुद की जर्नी लिखनी चाहिए।

उनका पहला उपन्यास वर्ष 2017 में आया जिसका नाम था ‘ए गर्ल दैट हैड टू बी स्ट्रॉन्ग’। यह पुस्तक उन्होंने लोगों की मानसिकता में बदलाव लाने और सभी को बेहतर जीवन जीने के लिए प्रेरित करने के लिए लिखी है। ‘ए गर्ल दैट हेड टू बी स्ट्रॉन्ग’ एक ऐसी लड़की ‘अद्विका’ की कहानी है, जिसकी जिंदगी में बहुत से उतार-चढ़ाव आते हैं और कैसे असफलता के बाद उसे सफलता मिलती है। यह गरिमा की ही कहानी है, जिसे उन्होंने नावेल में उतारा है। यह उपन्यास लिखने में उन्हें 3 महीने लगे। वर्ष 2019 में ‘ब्रोकन इज द न्यू ब्यूटीफुल’ नाम से उनकी दूसरी पुस्तक प्रकाशित हुई।

सन्दर्भ स्रोत – दैनिक भास्कर/ ऑथर गरिमा प्रधान डॉट वर्डप्रेस डॉट कॉम

संपादन – मीडियाटिक

Comments

Leave A reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *



महिलाओं को शिक्षित कर सुनंदा ने
न्यूज़

महिलाओं को शिक्षित कर सुनंदा ने , बदली बच्चों की सेहत की तस्वीर

भोपाल की सुनंदा पहाड़े ने महिलाओं की शिक्षा और बच्चों के पोषण के क्षेत्र में किया उल्लेखनीय काम  जहां कभी भूख और बेबसी थ...

भोपाल की तैयबा ने राज्यस्तरीय
न्यूज़

भोपाल की तैयबा ने राज्यस्तरीय , की शूटिंग चैंपियनशिप में जीता स्वर्ण

28वीं मध्य प्रदेश राज्य स्तरीय शूटिंग चैंपियनशिप

डॉ. श्वेता ने रचा टंग ट्विस्टर्स में रचा अनूठा कीर्तिमान
न्यूज़

डॉ. श्वेता ने रचा टंग ट्विस्टर्स में रचा अनूठा कीर्तिमान

2 मिनट 14 सेकंड में 86 बार मल्टीपल टंग ट्विस्टर्स बोलकर इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में अपना नाम स्वर्ण अक्षरों में दर्ज करा...

महिला बंदियों ने जलकुंभी से बुनी आत्मनिर्भरता की कहानी
न्यूज़

महिला बंदियों ने जलकुंभी से बुनी आत्मनिर्भरता की कहानी

बाजार में इन वस्तुओं की मांग बढ़ने से महिला बंदियों का आत्मविश्वास भी दोगुना हुआ है।

कॉमनवेल्थ-आसियान शिखर सम्मेलन में भारत
न्यूज़

कॉमनवेल्थ-आसियान शिखर सम्मेलन में भारत , का प्रतिनिधित्व करेंगी सतना की वसुंधरा

इस वर्ष सम्मेलन का विषय 'सहयोग, नवाचार और भविष्य की साझेदारी' निर्धारित किया गया है। कार्यक्रम के दौरान सदस्य देशों के ब...

अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन  : डॉ. रितु ने पढ़ा
न्यूज़

अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन : डॉ. रितु ने पढ़ा , रिवर्स रिकॉल मेडिटेशन पर शोध पत्र

इस तकनीक में व्यक्ति दिनभर की घटनाओं को उल्टे क्रम में स्मरण करता है — यानी दिन के अंत से शुरुआत की ओर लौटते हुए हर क्षण...