उस्ताद बिस्मिल्लाह खां युवा पुरस्कार के लिए

blog-img

उस्ताद बिस्मिल्लाह खां युवा पुरस्कार के लिए
भोपाल की श्रुति सिंह  व प्रियंका शक्ति का चयन

भोपाल। संगीत नाटक अकादमी नई दिल्ली द्वारा वर्ष 2022 और 2023 के लिए प्रतिष्ठित पुरस्कारों की घोषणा कर दी गई है। इसमें भोपाल की श्रुति सिंह तथा  प्रियंका शक्ति का चयन ‘उस्ताद बिस्मिल्लाह खां युवा पुरस्कार’ के लिए किया गया है। प्रियंका को यह पुरस्कार पारंपरिक थिएटर में किए गए योगदान के लिए तथा श्रुति सिंह को थियेटर के क्षेत्र में अभिनय के लिए दिया जा रहा है।

कई नाटकों का निर्देशन कर चुकीं हैं प्रियंका

शहर की युवा रंगकर्मी व नाट्य निर्देशक-निर्माता प्रियंका शक्ति ठाकुर लगभग 14 वर्ष की आयु से रंगमंच से जुड़ी हैं। वे नाट्य कला के क्षेत्र में अभिनय के साथ-साथ निर्देशन, निर्माण और लेखन के क्षेत्र में भी सक्रिय हैं। उन्होंने कई नाटकों का निर्देशन किया है जिसमें मुख्य रूप से राष्ट्र पुरुष अटल, पंडित दीनदयाल जैसे महानाट्यों के अलावा कई नाटक जैसे झलकारी बाई, बोस, टंट्या भील आदि शामिल हैं। प्रियंका को यह प्रतिष्ठित सम्मान दिल्ली में राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू द्वारा दिया जाएगा। इसके पहले प्रियंका को मध्यप्रदेश एवं महाराष्ट्र के राज्यपाल द्वारा शौर्य पुरस्कार, सांस्कृतिक विरासत पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है। वर्तमान में वे महाराष्ट्र राज्य हिन्दी साहित्य अकादमी की उपाध्यक्ष हैं।

18 साल से थियेटर कर रहीं श्रुति सिंह

थियेटर आर्टिस्ट और कई फिल्मों में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम कर चुकीं श्रुति सिंह को यह पुरस्कार थियेटर के क्षेत्र में अभिनय के लिए दिया जा रहा है।  उन्होंने कई नाटकों में अभिनय किया है जिसमें आषाढ़ का एक दिन, यहूदी की लड़की और महाभारत जैसे पौराणिक नाटक शामिल हैं। इन नाटकों का मंचन देश के अलावा विदेशों में भी किया गया। बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर,  असिस्टेंट कास्टिंग डायरेक्टर उन्होंने 7 फ़िल्में भी की हैं। उनकी पहली फिल्म पीपली लाइव थी। उसके बाद चक्रव्यूह, गंगाजल, लिपस्टिक, अंडर माय बुर्का, फ्रोड सैंया, आरक्षण और सत्याग्रह शामिल हैं। 

सन्दर्भ स्रोत : पत्रिका

संपादन : मीडियाटिक डेस्क  

Comments

  1. Shruti singh 01 Mar, 2024

    Thankyou for featuring me

Leave A reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *



भोपाल की श्रेया दीक्षित का बीसीसीआई
न्यूज़

भोपाल की श्रेया दीक्षित का बीसीसीआई , को-एक्सीलेंस कैम्प अहमदाबाद के लिए चयन

श्रेया का यह चयन उनके लगातार उत्कृष्ट प्रदर्शन का नतीजा है।

इंदौर की अदिति को आईआईएम  रोहतक
न्यूज़

इंदौर की अदिति को आईआईएम  रोहतक , में मिला स्वर्ण और स्कॉलरशिप

यह स्कालरशिप आईपीएम प्रोग्राम के 386 स्टूडेंट की बैच में टॉप 10 सीजीपीए लाने वाले स्टूडेंट्स को ही दी जाती है।

सिविल सेवा परीक्षा में मप्र की युवतियों ने लहराया परचम,
न्यूज़

सिविल सेवा परीक्षा में मप्र की युवतियों ने लहराया परचम, , ग्वालियर की आयुषी बंसल ने 7वीं रैंक हासिल की

यूपीएससी सिविल सेवा 2024 के फाइनल रिजल्ट में मध्य प्रदेश की युवतियों ने भी किया कमाल

सीनियर नेशनल रग्बी  प्रतियोगिता :  पिपरिया की निशा बनीं
न्यूज़

सीनियर नेशनल रग्बी प्रतियोगिता : पिपरिया की निशा बनीं , कप्तान, पवारखेड़ा की ज्योति भी टीम में शामिल

राष्ट्रीय टूर्नामेंट में नर्मदापुरम की दो खिलाड़ी चयनित; 23 से 28 तक गुवाहाटी में खेलेंगी

​​​​​​​पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप :  भोपाल की पायल अहिरवार
न्यूज़

​​​​​​​पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप :  भोपाल की पायल अहिरवार , ने जीता रजत, अब एशियन चैंपियनशिप में लेंगी हिस्सा

पायल अब एशियन सब जूनियर जूनियर क्लासिक इक्यूप्ड पावर लिफ्टिंग चैंपियनशप में भारत का प्रतिनिधित्व करने की तैयारी में है

युगेश्वरी बैस 50 मी. प्रोन कैटेगरी में
न्यूज़

युगेश्वरी बैस 50 मी. प्रोन कैटेगरी में , शामिल, राष्ट्रीय शूटिंग प्रतियोगिताओं में जीता पदक

मूल रूप से कालापीपल के ग्राम बेरछा निवासी युगेश्वरी अपनी कड़ी मेहनत और लगन से शानदार उपलब्धियां हासिल कर रही हैं।