सिविल जज परीक्षा : बेटियों ने रोशन किया प्रदेश का नाम

blog-img

सिविल जज परीक्षा : बेटियों ने रोशन किया प्रदेश का नाम

 

मध्यप्रदेश में सिविल जज परीक्षा-2021 के घोषित परीक्षा परिणामों में एक बार फिर मध्यप्रदेश की बेटियों ने शानदार सफलता अर्जित कर इस कहावत को चरितार्थ कर दिखा दिया है कि अगर मन में लगन और दृढ़ संकल्प है तो कोई भी काम असंभव नहीं है ।

अक्षिता शुक्ला मंदसौर

मंदसौर की अक्षिता शुक्ला मध्य प्रदेश सिविल जज परीक्षा में वरीयता सूची में छठा स्थान मिला है. उन्होंने 450 में से 293 अंक प्राप्त किये हैं। भारतीय स्टेट बैंक अधिकारी संजय शुक्ला की पुत्री अक्षिता की आरंभिक शिक्षा नगर के सेंट थॉमस हायर सेकेंडरी स्कूल में हुई। उन्होंने बीए, एलएलबी ऑनर्स के साथ एलएलएम की डिग्री हासिल की है। पिछले चार बार के प्रयासों में मात्र एक अंक से उनका चयन नहीं हुआ, लेकिन उन्होंने हार मानी।

• निशिता श्रीवास्तव- राजगढ़  

राजगढ़ निवासी गिरराज श्रीवास्तव की बेटी निशिता श्रीवास्तव ने 7वीं रैंक हासिल की। उन्होंने एलएलबी अहमदाबाद से तो एलएलएम कलकत्ता से किया। इसके बाद वे राजगढ़ आ गई। निशिता ने एलएलबी के दौरान ही से ही न्यायिक क्षेत्र में जाने का निश्चय कर लिया था। इसी के चलते वर्ष 2020 में एलएलएम करने के बाद राजगढ़ लौट आई और घर पर रहकर ही तैयारी करते हुए उन्होंने यह परीक्षा उत्तीर्ण की।

• तनिष्का वैष्णव-इंदौर

सुबह सब्जी मंडी और दिन में निजी बैंक में काम करने वाले पिता का सपना था कि एक दिन उसकी बेटी जज बनेगी। बच्चों के सुनहरे भविष्य के लिए वे जी तोड़ मेहनत कर रहे थे, लेकिन एक दिन अचानक तबीयत खराब हो गई। परिवार कुछ समझ पाता तब तक उन्होंने दुनिया छोड़ दी। पिता चले गए, लेकिन बेटी ने अपने पिता के सपने को जिंदा रखा और सिविल जज की परीक्षा में पास होकर उनका साकार कर दिया। पूरे प्रदेश में वह 18वें नंबर पर आई। कुछ माह पहले तनिष्का ने राजस्थान में भी सिविल जज की परीक्षा दी थी। जब परिणाम आया तो सिर्फ एक नंबर से वह जज बनने से रह गई। उससे पहले भी इंडियन ऑइल कंपनी में लीगल ऑफिसर की परीक्षा देने वह गुवाहाटी गई थी। सिर्फ एक सीट थी और सैकड़ों की संख्या में उसे पाने वाले थे। वहां भी तनिष्का एक नंबर से रह गई और दूसरे नंबर पर थी।

• आकांक्षा गर्ग पन्ना 

पन्ना जिले के अजयगढ़ तहसील के एक छोटे से गांव इमला हट की रहने वाली बेटी आकांक्षा गर्ग ने सिविल जज की परीक्षा में वरीयता सूची में अपना नाम दर्ज कर समूचे जिले को गौरवान्वित किया है। आकांक्षा ने 450 में 271.92 अंक प्राप्त किए हैं। आकांक्षा अजयगढ़ जनपद ग्राम पंचायत इमलाहट निवासी सुशीला गर्ग और कमलेश गर्ग (शिक्षक) की पुत्री हैं।

• रिया चौकसे- गाडरवारा (नरसिंहपुर)

नरसिंहपुर जिले के गाडरवारा निवासी प्रोफेसर रामकुमार चौकसे की पुत्री सुश्री रिया चौकसे ने जनरल कैटेगरी में 32वीं रैंक हासिल की है। रिया ने दसवीं कक्षा में ही सिविल जज बनने का लक्ष्य तय कर लिया था और इसी को ध्यान में रखते उन्होंने हुए आगे की पढ़ाई की। इंटरमीडिएट के बाद क्लैट परीक्षा क्वालीफाई कर पटना की चाणक्य नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी से बीए एलएलबी (ऑनर्स) मे दाखिला लिया, वहां से 2018 में उन्होंने रिकार्ड सात गोल्ड मेडल्स के साथ डिग्री प्राप्त की। इस गौरवशाली सफलता के बाद रिया ने भोपाल के रविंद्र नाथ टैगोर विवि. से एलएलएम किया। रिया ने गत वर्ष भी मध्य प्रदेश सिविल जज परीक्षा दी थी, लेकिन इंटरव्यू में बहुत मामूली अंतर से चूक गईं थीं। पिछले महीने ही उन्होंने यूजीसी नेट परीक्षा क्वालीफाई किया था। रिया का अगला लक्ष्य हायर ज्यूडिशियल सर्विसेस है।

 

• प्रिया सिंह चौहान- ग्वालियर 61वीं रैंक

ग्वालियर निवासी प्रिया चौहान ने ने सिविल जज बनने का अपना सपना पूरा कर लिया है। उन्होंने मध्य प्रदेश सिविल जज परीक्षा में 61वां स्थान प्राप्त किया है। प्रिया रविंद्र सिंह (फौजी) की पुत्री हैं।

इसी तरह ग्वालियर की निहारिका व्यास, शिवांगनी भट्‌ट और हितैषी सेथिया ने भी बेहतर प्रदर्शन कर सफलता अर्जित की है। वहीं सिवनी निवासी कृतिका डेहरिया ने दूसरे प्रयास में सिविल जज बनकर माता-पिता, परिवार-जनों एवं सिवनी जिले का नाम रोशन किया है। कृतिका डेहरिया सिवनी की रहने वाली हैं। इनके पिता सुधीर कुमार डेहरिया सीनियर सब रजिस्ट्रार के रूप में बालाघाट में पदस्थ हैं। कृतिका माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विवि में सहायक प्राध्यापक प्रदीप डेहरिया की भतीजी हैं।

सन्दर्भ स्रोत – 

संपादन- मीडियाटिक डेस्क

Comments

Leave A reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *



महिलाओं को शिक्षित कर सुनंदा ने
न्यूज़

महिलाओं को शिक्षित कर सुनंदा ने , बदली बच्चों की सेहत की तस्वीर

भोपाल की सुनंदा पहाड़े ने महिलाओं की शिक्षा और बच्चों के पोषण के क्षेत्र में किया उल्लेखनीय काम  जहां कभी भूख और बेबसी थ...

भोपाल की तैयबा ने राज्यस्तरीय
न्यूज़

भोपाल की तैयबा ने राज्यस्तरीय , की शूटिंग चैंपियनशिप में जीता स्वर्ण

28वीं मध्य प्रदेश राज्य स्तरीय शूटिंग चैंपियनशिप

डॉ. श्वेता ने रचा टंग ट्विस्टर्स में रचा अनूठा कीर्तिमान
न्यूज़

डॉ. श्वेता ने रचा टंग ट्विस्टर्स में रचा अनूठा कीर्तिमान

2 मिनट 14 सेकंड में 86 बार मल्टीपल टंग ट्विस्टर्स बोलकर इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में अपना नाम स्वर्ण अक्षरों में दर्ज करा...

महिला बंदियों ने जलकुंभी से बुनी आत्मनिर्भरता की कहानी
न्यूज़

महिला बंदियों ने जलकुंभी से बुनी आत्मनिर्भरता की कहानी

बाजार में इन वस्तुओं की मांग बढ़ने से महिला बंदियों का आत्मविश्वास भी दोगुना हुआ है।

कॉमनवेल्थ-आसियान शिखर सम्मेलन में भारत
न्यूज़

कॉमनवेल्थ-आसियान शिखर सम्मेलन में भारत , का प्रतिनिधित्व करेंगी सतना की वसुंधरा

इस वर्ष सम्मेलन का विषय 'सहयोग, नवाचार और भविष्य की साझेदारी' निर्धारित किया गया है। कार्यक्रम के दौरान सदस्य देशों के ब...

अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन  : डॉ. रितु ने पढ़ा
न्यूज़

अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन : डॉ. रितु ने पढ़ा , रिवर्स रिकॉल मेडिटेशन पर शोध पत्र

इस तकनीक में व्यक्ति दिनभर की घटनाओं को उल्टे क्रम में स्मरण करता है — यानी दिन के अंत से शुरुआत की ओर लौटते हुए हर क्षण...