डॉ. इंदिरा दीक्षित

Hot
-15%
डॉ.

डॉ. इंदिरा दीक्षित

dixitindira11@gmail.com

2025-12-18 08:11:47

24

जन्म दिनांक : 11 सितम्बर, जन्म स्थान : इंदौर

 

माता : श्रीमती मीरा देवी बाजपेयी, पिता : श्री कृष्ण कुमार बाजपेयी

 

जीवन साथी : श्री अभिषेक दीक्षित, संतान : पुत्र -01

 

शिक्षा : एम.कॉम, एम फ़िल, एमबीए, पीएचडी (वाणिज्य एवं प्रबंधन)

 

व्यवसाय : प्राचार्य-लक्ष्मी नारायण कॉलेज ऑफ़ प्रोफेशनल स्टडीज इंदौर

 

करियर यात्रा/जीवन यात्रा : इंदिरा एक प्रतिष्ठित शिक्षाविद, शोधकर्ता और समाजसेवी हैं, जो वाणिज्य, प्रबंधन और अनुसंधान के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान दे रही हैं. 19 वर्षों से अधिक के शिक्षण और अकादमिक अनुभव के दौरान उन्होंने एक समर्पित शिक्षक, प्रशिक्षक और परामर्शदाता के रूप में कार्य किया है. वर्तमान में लक्ष्मी नारायण कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज, इंदौर में प्रधानाचार्य के पद पर कार्यरत हैं, जहां वे संस्थान के शैक्षिक माहौल को सशक्त बनाने और विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं. डॉ. दीक्षित न केवल शिक्षण कार्य में लगी हैं, बल्कि विभिन्न शोध और शैक्षिक संगठनों के साथ भी सक्रिय रूप से जुड़ी हुई हैं. भारतीय शोध संस्थान में मध्यप्रदेश राज्य समन्वयक के रूप में उनका योगदान राज्य के शोध गतिविधियों को प्रोत्साहित करने में है. इसके अतिरिक्त, वे इंदिरा स्वदेशी शोध संस्थान के मालवा क्षेत्र की सह प्रमुख भी हैं, जहाँ वे अनुसंधान और नवाचार को बढ़ावा देने के लिए काम कर रही हैं. साथ ही वे  वाणिज्य और प्रबंधन में शिक्षा और अनुसंधान को बढ़ावा देने वाले सेंटर (CPERCM) की उपाध्यक्ष भी हैं, जो शिक्षा अनुसंधान और विकास संघ के तहत कार्य करता है.  

 

उपलब्धियां / पुरस्कार 

शोध और अकादमिक योगदान:

• UGC CARE और UGC-अनुमोदित राष्ट्रीय-आंतरराष्ट्रीय जर्नल्स में 50 से अधिक शोध पत्र प्रकाशित हैं, जो उनके शोध कौशल और अकादमिक विशेषज्ञता को प्रमाणित करते हैं

• 25 से अधिक राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलनों में शोध पत्र प्रस्तुत

• शोध पत्रों की सूची Scopus जर्नल्स में प्रकाशित

• 1.virtual teaching in India during  lockdown 2. Dimensions of research  3. Personality development सहित अनेक पुस्तकों का सम्पादन और लेखन

• Methods or Model for Solving the Unemployment Problem Through Digital Businesses पेटेंट प्रकाशित. यह पेटेंट रोजगार के संकट को हल करने के लिए डिजिटलीकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है

• 200 से अधिक सम्मेलनों और कार्यशालाओं में सक्रिय भागीदारी

• देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में पाँच शोधार्थियों का मार्गदर्शन

• ई-ग्यानसेतु प्लेटफ़ॉर्म के लिए वीडियो आधारित ई-कंटेंट का निर्माण

• क्रिश्चियन एमिनेंट कॉलेज में नए पाठ्यक्रम और कोर्स की संरचना में महत्वपूर्ण भूमिका

 

पुरस्कार

 अकादमिक और शोध कार्यों के लिए उन्हें विभिन्न सम्मान प्राप्त हुए हैं, जिनमें प्रमुख हैं:

• रिसर्च फाउंडेशन ऑफ़ इंडिया (RFI) द्वारा  टीचिंग एक्सीलेंस अवार्ड-इंदौर (2019)

• ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड रिसर्च (INSC) द्वारा यंग रिसर्चर अवार्ड- हैदराबाद (2020)

• आइडिलिक इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट द्वारा बेस्ट पेपर प्रजेंटेशन अवार्ड –इंदौर (2022)

• नेशनल एजुकेशन फोरम द्वारा  नेशनल टीचर ऑनर – कोलकाता (2024)

 

रुचियां : गायन, नृत्य, यात्रा करना और पढ़ना

 

अन्य जानकारी 

• अनेक जर्नल्स और प्रकाशनों के संपादक और समीक्षक के रूप में अकादमिक साहित्य में निरंतर योगदान

• सामाजिक स्वयंसेवी संस्थाओं की सक्रिय सदस्य हैं, जिनके माध्यम से समाज हित के कार्यों में संलग्न

• विभिन्न राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलनों एवं कार्यशालाओं में सत्र अध्यक्ष और अतिथि के रूप में आमंत्रित

• सामाजिक स्वयंसेवी संस्थाओं की सक्रिय सदस्य हैं, जिनके माध्यम से उन्होंने समाज की भलाई के लिए विभिन्न पहलुओं में योगदान दिया है

• विभिन्न राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलनों एवं कार्यशालाओं में सत्र अध्यक्ष और अतिथि के रूप में आमंत्रित

• विभिन्न पर्यावरण स्वास्थ्य मुद्दों पर जागरूकता अभियानों का आयोजन करना उनकी एक और प्रमुख उपलब्धि है, जिसमें उन्होंने सामूहिक रूप से स्वास्थ्य और पर्यावरण के प्रति समाज में जागरूकता बढ़ाने का कार्य किया है

• विभिन्न प्रमाणपत्र पाठ्यक्रमों में प्रशिक्षक और विशेषज्ञ