भोपाल की रिया जैन ने भारत सरकार की आइडिया

blog-img

भोपाल की रिया जैन ने भारत सरकार की आइडिया
फॉर लाइफ पहल में जीता तीसरा पुरस्कार

छाया :  फ्री प्रेस जर्नल

भोपाल की रिया जैन ने इंडिया 4 लाइफ कॉम्पिटिशन में ‘प्लास्टिक प्रदूषण को न कहें’ विषय पर तीसरा पुरस्कार जीता हैयह पुरस्कार भारत सरकार के पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय (एमओईएफसीसी) द्वारा आयोजित किया गया थारिया ने इस प्रतियोगिता में अपने अभिनव विचार (innovative ideas) और प्लास्टिक प्रदूषण को कम करने के लिए अपने रचनात्मक सुझावों के लिए यह पुरस्कार प्राप्त किया। 

नई दिल्ली के भारत मंडपम में पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री, दिल्ली के मुख्यमंत्री, दिल्ली के पर्यावरण मंत्री और दिल्ली के उप राज्यपाल द्वारा रिया को सम्मानित किया गया।

उन्होंने अपने आइडिया 'ग्रीनिवा - बायोडिग्रेडेबल फ़ूड कंटेनर' ('Greeniva - Biodegradable Food Containers') के लिए पुरस्कार जीता, जो गन्ने की खोई और केले के बचे हुए हिस्सों सहित कृषि अपशिष्ट से बने टिकाऊ कटलरी पर केंद्रित है, जो एकल-उपयोग वाले प्लास्टिक के पर्यावरण के अनुकूल विकल्प के रूप में है। उन्होंने कटलरी और अभिनव खाद्य बक्से बनाए।

प्लास्टिक प्रदूषण में वृद्धि और प्लास्टिक के खाद्य डिब्बों और पैकेटों में खाने से होने वाली असुविधा को देखकर उसे यह विचार आया। रिया ने इसे अपने कॉलेज के कोर्स प्रोजेक्ट के हिस्से के रूप में आगे बढ़ाया। रिया IIITDM jabalpur जबलपुर से बैचलर ऑफ डिजाइनिंग (Bachelor of Designing) कर रही है और अभी अपना तीसरा वर्ष पूरा किया है।

इस प्रतियोगिता में आईआईटी, एनआईटी, आईआईआईटी, आईसीएमआर (IIT, NIT, IIIT, ICMR) और अन्य प्रमुख संस्थानों के लगभग 1384 छात्रों, शोधार्थियों और शिक्षकों ने भाग लिया। अंतिम दौर में, शीर्ष 10 विचारों का चयन किया गया और उन्हें जनवरी 2025 में प्रस्तुति के लिए बुलाया गया। अंतिम परिणाम मई 2025 में घोषित किए गए।

बता दें  राष्ट्रीय बाल पुरस्कार विजेता रिया को यूनेस्को वर्ल्ड वाइड यूथ मल्टी मीडिया प्रतियोगिता में अनारेबल मेंशन अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है। रिया अलग-अलग विषय जैसे पर्यावरण संरक्षण, शिक्षा आदि पर पेंटिंग बनाती है। उन्होंने मात्र 13 वर्ष की आयु में पेंटिंग में जूनियर सर्टिफिकेट कोर्स कर सर्टिफिकेट प्राप्त कर लिया था। रिया पेंटिंग के जरिए समाज को जागरूक करती हैं। वे बाल अधिकार संरक्षण, बाल विवाह, बाल श्रम, कुपोषण जैसे मुद्दों को बच्चों के जीवन से जोड़ते हुए दर्शाती हैं। साथ ही पर्यावरण संरक्षण, कला-व संस्कृति को भी उकेरती हैं।

 प्रतिभाओं की धनी रिया  कराटे में ब्लैक बेल्ट हैं और कराटे सहित स्केटिंग, लेखन में भी राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर कई प्रतियोगिता जीती हैं। रिया को पढ़ाई के साथ साथ अन्य विधाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन और उपलब्धियों के लिए यूएस प्रेसिडेंट अवॉर्ड फॉर एजुकेशन 2021 से सम्मानित किया गया और व्हाइट हाउस से बधाई पत्र प्राप्त हुआ। महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ की ब्रांड एंबेसडर रिया को भारत के 20 साल से कम उम्र के शीर्ष 20 बच्चों में भी शामिल किया गया।

रिया के नाम कई उपलब्धियां दर्ज हैं। पूर्व राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा भारत के सर्वोच्च बाल पुरस्कार ‘प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल शक्ति पुरस्कार’ से सम्मानित (2020), नई दिल्ली में गणतंत्र दिवस परेड में शामिल (26 जनवरी 2020), यूएस प्रेसिडेंट एजुकेशन अवार्ड (2021), दुनिया की सबसे छोटी गोंड पेंटिंग (3X4 सेंटी मीटर) बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड, लॉक डाउन में सबसे ज्यादा पेंटिंग प्रतियोगिता जीतने का इंडिया रिकॉर्ड, इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स समेत 7 रिकॉर्ड बुक्स द्वारा सम्मानित, सूर्यदत्ता नेशनल अवॉर्ड, नेशनल ई इनोवेशवेन अवार्ड (मुगू इंटरनेशनल फाउंडेशन हिमाचल प्रदेश), वूमेंस डे अवार्ड 2022, दिल्ली महिला आयोग द्वारा वूमेंस डे अवार्ड 2022  इंडिया गेट आर्टिस्ट अवार्ड, भोपाल रत्न, यंग अचीवर 2020, ग्लोबल एक्सीलेंस अवार्ड, अन्वी स्ट्रॉन्ग वूमेन अवार्ड, भोपाल रत्न अवार्ड, यंग जैना अवार्ड, जैन प्रतिभा सम्मान सहित अनेक अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय  अवार्ड प्राप्त कर चुकी हैं।

सन्दर्भ स्रोत : फ्री प्रेस जर्नल/ सम्पादन मीडियाटिक

Comments

Leave A reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *



राधा शर्मा -आदिवासी क्षेत्र की बेटियों
न्यूज़

राधा शर्मा -आदिवासी क्षेत्र की बेटियों , को आत्मनिर्भर बनाने वाली शिक्षिका

पलायन करने वाले परिवारों के बच्चों को शिक्षा से जोड़ा, बालिकाएं बनीं आत्मनिर्भर

वर्ल्ड बैडमिंटन चैम्पियनशिप : पूनम ने  कांस्य पदक पक्का किया
न्यूज़

वर्ल्ड बैडमिंटन चैम्पियनशिप : पूनम ने कांस्य पदक पक्का किया

टूर्नामेंट की पांचवीं वरीय पूनम ने क्वार्टर फाइनल में दमदार खेल दिखाया।

महिला ब्लाइंड क्रिकेट विश्वकप : मध्यप्रदेश की सुषमा,
न्यूज़

महिला ब्लाइंड क्रिकेट विश्वकप : मध्यप्रदेश की सुषमा, , सुनीता और दुर्गा को टीम इंडिया में मिली जगह

प्रदेश की बेटियों ने दिखाया हौसले का दम, दृष्टिबाधा और संघर्षों को मात देकर हासिल की बड़ी सफलता

चौका-चूल्हा छोड़ स्टेयरिंग थाम,
न्यूज़

चौका-चूल्हा छोड़ स्टेयरिंग थाम, , आत्मनिर्भर बनीं इंदौर की महिलाएं

पहल जो बनी महिलाओं की ताकत परिवहन विभाग और आईटीआई नंदा नगर की साझी मुहिम ला रही रंग पांच साल में  469 महिलाओं ने लिया ड्...

डेफ ओलंपिक गेम्स  2025 : भोपाल की कनिष्का
न्यूज़

डेफ ओलंपिक गेम्स  2025 : भोपाल की कनिष्का , शर्मा करेगी भारत का प्रतिनिधित्व

91% दिव्यांगता को दी मात, अब डेफ्लिम्पिक्स में दिखाएंगी दम

सैकड़ों दिव्यांग बच्चों की उम्मीद बनीं दीप्ति पटवा
न्यूज़

सैकड़ों दिव्यांग बच्चों की उम्मीद बनीं दीप्ति पटवा

भाई के सपनों के लिए बदली अपनी राह