पैरा कैनो वर्ल्ड चैंपियनशिप: भारतीय टीम

blog-img

पैरा कैनो वर्ल्ड चैंपियनशिप: भारतीय टीम
में शामिल प्राची, पूजा व रजनी

भोपाल। इटली के आइड्रोससेलो डी मिलानो में 20 से 24 अगस्त तक आयोजित पैरा कैनो वर्ल्ड चैंपियनशिप में भाग ले रही भारत की दस सदस्यीय टीम मध्यप्रदेश से महिला खिलाड़ियों में पैरा ओलिंपियन प्राची यादव, पूजा ओझा और रजनी झा जैसी स्टार खिलाड़ी भी शामिल हैं। भारतीय कयाकिंग एवं कैनोइंग तथा मप्र कयाकिंग एवं कैनोइंग संघ के तत्वावधान में भारतीय टीम का कैंप भोपाल के छोटे तालाब पर आयोजित हो रहा है। 

भारतीय पैरा कैनो संघ के चेयरपर्सन मयंक ठाकुर ने बताया कि यह प्रतिष्ठित टूर्नामेंट है, हमारा प्रयास होगा कि भारतीय टीम इसमें बेहतर प्रदर्शन करे। उन्होंने कहा कि प्राची यादव सहित हमारे कई खिलाड़ी पदक के दावेदार है। इसके अलावा भी भारतीय टीम में चुने गए सभी सदस्य भोपाल से अच्छे से परिचित हैं, लगभग सभी खिलाड़ियों ने इसी तालाब में अपने पैरा कैनो के करियर की शुरुआत की है।

सभी मुकाबले 200 मीटर रेस के होंगे : वर्ल्ड पैरा कैनो चैंपियनशिप में पुरुष व महिला वर्ग में 200 मीटर की रेस आयोजित होगी। इसमें तीन कैटेगरी वीएल-1 वीएल-2 व वीएल 3 शामिल की गई है।

प्राची यादव :  ग्वालियर की प्राची महज 9 साल की उम्र में बतौर एक्सरसाइज तैराकी से प्राची जुड़ी थी। एलएनआईपीई के प्रो. वीके डबास ने प्राची को तैराकी का प्रशिक्षण दिया, लेकिन तैराकी में बेहतर प्रदर्शन नहीं होने पर उन्होंने प्राची को कैनो में जाने की सलाह दी इसके बाद वह भोपाल गई और वहां छोटे तालाब पर प्रैटिक्स शुरू की। प्राची ने 2019 में पहली बार देश के लिए देश के लिए स्वर्ण और रजत जीता।  इसके बाद 2020 में टोक्यो एशियन गेम्स में शामिल होने के बाद प्राची ने पीछ मुडकऱ ही नहीं देखा। अर्जुन अवार्ड से सम्मानित दिव्यांग प्राची ने अपनी विपरीत परिस्थितियों से लडकऱ पैरा गेम्स में एक अलग पहचान बनाई है।

पूजा ओझा : जन्म से ही पोलियो से पीड़ित भिंड की पूजा का कमर से नीचे का 80 प्रतिशत हिस्सा लकवाग्रस्त है। दिहाड़ी मज़दूर उनके पिता ने उन्हें प्रोत्साहित किया। शुरुआत में उन्हें पानी से डर लगता था, लेकिन धीरे-धीरे उन्होंने इस पर काबू पा लिया। पूजा ने अगस्त 2022 में कनाडा के हैलीफैक्स में कैनो स्प्रिंट विश्व चैंपियनशिप में भारत के लिए पहला पदक जीता था। राष्ट्रपति सम्मान से सम्मानित पूजा विश्व पटल पर अब तक भारत को कई पदक जीता चुकी हैं

रजनी झा : भोपाल की रजनी झा ने सात साल पहले कैनो खेलना आरंभ किया थापोलियो के कारण डॉक्टर ने उन्हें पानी से इलाज की सिफारिश की थी इस समय में उन्होंने तैराकी का प्रशिक्षण कियायहाँ उन्हें कैनो के बारे में जानकारी मिलीकैनोइंग प्रशिक्षण, उनकी कठिन मेहनत और प्रयासों के बाद उन्हें इसमें सफलता मिलीउन्होंने कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पदक प्राप्त किए हैंवे मयंक ठाकुर के मार्गदर्शन में कैनो का प्रशिक्षण ले रही हैं  

सन्दर्भ स्रोत : नवदुनिया 

संपादन : मीडियाटिक डेस्क 

Comments

Leave A reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *



छोटे कस्बे की कराटे खिलाड़ी कल्याणी ने भरी ऊँची उड़ान
न्यूज़

छोटे कस्बे की कराटे खिलाड़ी कल्याणी ने भरी ऊँची उड़ान

साउथ एशियन कराते चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतकर चर्चा में आई छिंदवाड़ा जिले के सौंसर की बेटी

हानिकारक गैसों की पहचान के
न्यूज़

हानिकारक गैसों की पहचान के , लिए डॉ. फौजिया ने बनाया 'ग्लो सेंसर'

मैनिट की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. फोजिया हक़ खान लगातार 5 साल तक 2020 से 2024 तक स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी की टॉप 2 फीसदी साइंटि...

मैहर की अंजना सिंह ने माउंट एल्ब्रुस और रायसेन की
न्यूज़

मैहर की अंजना सिंह ने माउंट एल्ब्रुस और रायसेन की , अंजना यादव ने माउंट शिंकुन पर फहराया तिरंगा

एक ओर जहाँ मैहर की अंजना सिंह ने माउंट एल्ब्रुस पर तो दूसरी ओर रायसेन जिले की अंजना यादव ने हिमाचल प्रदेश के लाहौल जिले...

छतरपुर की क्रांति गौड़ ने इंग्लैंड में मचाई
न्यूज़

छतरपुर की क्रांति गौड़ ने इंग्लैंड में मचाई , धूम, 6 विकेट लेकर रचा इतिहास 

क्रिकेट इतिहास के सुनहरे पन्नों में दर्ज हुआ क्रांति गौड़ का नाम, महज 18 वर्ष की उम्र हासिल की  बड़ी उपलब्धि

विश्व एक्वाटिक्स चैंपियनशिप : इंदौर की पलक शर्मा का चयन
न्यूज़

विश्व एक्वाटिक्स चैंपियनशिप : इंदौर की पलक शर्मा का चयन

सिंगापुर में होगी विश्व एक्वाटिक्स चैंपियनशिप . भारत की सबसे प्रतिभाशाली गोताखोर खिलाड़ियों में शामिल हैं पलक भारत की पह...