जरूरतमंद बच्चों में साक्षरता की अलख जगा रहीं कुमुद

blog-img

 जरूरतमंद बच्चों में साक्षरता की अलख जगा रहीं कुमुद

 

• 8 सितम्बर को साक्षरता दिवस पर विशेष

सुषमा दुबे ने साक्षरता अभियान के तहत लिखी 15 पुस्तकें

अभियान से प्रेरित होकर साक्षर हुए कई बच्चे

इंदौर। शिक्षा से न सिर्फ साक्षर होते हैं, बल्कि शिक्षा से ही जीवन जीने की दिशा मिलती है, लेकिन स्कूल की भारी भरकम फीस और संसाधनों की कमी के कारण कई बच्चे शिक्षा ग्रहण नहीं कर पाते। ऐसे ही जरुरतमंदों के जीवन में साक्षरता का उजियारा फैलाने का काम इंदौर के कई लोग कर रहे हैं। उन्हीं लोगों में शामिल शहर की सुषमा दुबे और कुमुद मारु, किसी मिसाल से कम नहीं हैं।

सरकारी स्कूल के बच्चों को अलग से देती हैं ट्यूशन

कुमुद मारु पिछले कई साल से गवर्नमेंट स्कूल के बच्चों को शिक्षित कर रही हैं। वे वर्ष 2008 से बच्चों को शिक्षित करने में जुटी हुई हैं। कुमुद कहती हैं कि सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे ट्यूशन नहीं जा पाते हैं और शिक्षा का स्तर भी सरकारी स्कूल में बहुत अच्छा नहीं होता है। ऐसे में उन्हें अलग से पढ़ाती हूं। कुमुद ने कहा, ज्यादातर बच्चे ऐसे थे, जिन्हें बड़ी कक्षा में होने के बावजूद लिखना भी नहीं आता था। अब उन्हें लिखना भी आता है और पढ़ना भी। कुमुद मारु एक अच्छी लेखिका होने के साथ ही पेंटिंग की भी शौकीन हैं।

सुषमा ने साक्षरता अभियान से जुड़कर लिखी 15 पुस्तकें

लेखिका सुषमा दुबे ने साक्षरता अभियान के अंतर्गत राज्य संसाधन केंद्र, प्रौढ़ शिक्षा के लिए 15 से 35 वर्ष के छात्रों के लिए करीब 35 पुस्तकें लिखी हैं। इनमें से लगभग 15 पुस्तकों में उनकी स्वयं की और बाकी पुस्तकों में अन्य लेखकों की भी कहानियां हैं। सरल भाषा में लिखी ये पुस्तकें सकारात्मक संदेश देती हैं। सुषमा दुबे कहती हैं कि जो लोग कभी स्कूल नहीं गए वे भी इस अभियान से प्रेरित हुए और साक्षर हुए। एक समय था, जब हर गांव में प्रौढ़ शिक्षा केंद्र होते थे और उस समय इन पुस्तकों की बहुत मांग रहती थी। सुषमा दुबे की नेशनल बुक ट्रस्ट दिल्ली से भी बालिका शिक्षा पर पुस्तक पहले ही प्रकाशित हो चुकी है।

सन्दर्भ स्रोत: पत्रिका 

सम्पादन: मीडियाटिक डेस्क 

Comments

Leave A reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *



महिलाओं को शिक्षित कर सुनंदा ने
न्यूज़

महिलाओं को शिक्षित कर सुनंदा ने , बदली बच्चों की सेहत की तस्वीर

भोपाल की सुनंदा पहाड़े ने महिलाओं की शिक्षा और बच्चों के पोषण के क्षेत्र में किया उल्लेखनीय काम  जहां कभी भूख और बेबसी थ...

भोपाल की तैयबा ने राज्यस्तरीय
न्यूज़

भोपाल की तैयबा ने राज्यस्तरीय , की शूटिंग चैंपियनशिप में जीता स्वर्ण

28वीं मध्य प्रदेश राज्य स्तरीय शूटिंग चैंपियनशिप

डॉ. श्वेता ने रचा टंग ट्विस्टर्स में रचा अनूठा कीर्तिमान
न्यूज़

डॉ. श्वेता ने रचा टंग ट्विस्टर्स में रचा अनूठा कीर्तिमान

2 मिनट 14 सेकंड में 86 बार मल्टीपल टंग ट्विस्टर्स बोलकर इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में अपना नाम स्वर्ण अक्षरों में दर्ज करा...

महिला बंदियों ने जलकुंभी से बुनी आत्मनिर्भरता की कहानी
न्यूज़

महिला बंदियों ने जलकुंभी से बुनी आत्मनिर्भरता की कहानी

बाजार में इन वस्तुओं की मांग बढ़ने से महिला बंदियों का आत्मविश्वास भी दोगुना हुआ है।

कॉमनवेल्थ-आसियान शिखर सम्मेलन में भारत
न्यूज़

कॉमनवेल्थ-आसियान शिखर सम्मेलन में भारत , का प्रतिनिधित्व करेंगी सतना की वसुंधरा

इस वर्ष सम्मेलन का विषय 'सहयोग, नवाचार और भविष्य की साझेदारी' निर्धारित किया गया है। कार्यक्रम के दौरान सदस्य देशों के ब...

अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन  : डॉ. रितु ने पढ़ा
न्यूज़

अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन : डॉ. रितु ने पढ़ा , रिवर्स रिकॉल मेडिटेशन पर शोध पत्र

इस तकनीक में व्यक्ति दिनभर की घटनाओं को उल्टे क्रम में स्मरण करता है — यानी दिन के अंत से शुरुआत की ओर लौटते हुए हर क्षण...