छाया : आईटीडीसी न्यूज
भोपाल। मप्र की कल्याणी विश्वकर्मा आज देश के लिए पदक जीतकर देश के साथ प्रदेश का नाम रोशन कर रही है। शालेय खेलों में शानदार प्रदर्शन के आधार पर अकादमी के प्रशिक्षकों ने कल्याणी की प्रतिभा को पहचाना और ट्रायल के लिए भोपाल बुलाया। इसके बाद कल्याणी ने पीछे मुड़कर नहीं देखा। आज सफलता की सीढ़ी चढ़ते हुए कीर्तिमान रचने को तैयार है। यह करातेबाज आज युवा खिलाड़ियों की आदर्श बन गई है। कल्याणी ने खुद भी नहीं सोचा था कि स्कूल से कराते की शुरुआत करने का उनका यह सफर यहां तक पहुंचेगा। अब कल्याणी का लक्ष्य एशियन गेम्स 2026 (asian games 2026) में देश के लिए स्वर्ण पदक जीतना है।
राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जीते कई पदक
छिंदवाड़ा जिले के सौंसर ब्लाक (Chhindwara District Saunsar Block) की रहने वाली कल्याणी विश्वकर्मा के पिता एक निजी कंपनी में कार्यरत है। दो बड़ी बहनें और एक छोटा भाई है। शालेय खेलों में भागीदारी करने का पुरस्कार उन्हें मिला है। मध्य प्रदेश राज्य अकादमी के प्रशिक्षक हर्षित विश्वकर्मा, दीपक नरवरिया और कुलदीप कंदील ने कल्याणी की प्रतिभा को देखा और उसे ट्रायल के लिए भोपाल बुलाया। 2023 में अकादमी में प्रवेश करने के बाद अब तक वह राष्ट्रीय स्तर पर जूनियर वर्ग में तीन स्वर्ण और एक रजत तथा सीनियर वर्ग में तीन कांस्य पदक जीत चुकी हैं। दो अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप (International championships) में भाग लिया और दोनों में पदक जीते हैं। दिल्ली में आयोजित इंडिया ओपन कराते चैंपियनशिप (India Open Karate Championship) में कांस्य पदक (Bronze Medal) जीता। हाल में ही श्रीलंका के कोलंबो में आयोजित एशियन कराते चैंपियनशिप (Asian Karate Championship) में स्वर्ण पदक (Gold Medal) जीतकर देश का नाम रोशन किया है।
परिवार के सहयोग से इस मुकाम तक पहुंची
19 वर्षीय कल्याणी राजधानी के रवींद्र नाथ टैगौर विश्वविद्यालय (Rabindra Nath Tagore University आरएनटीयू) में अध्ययनरत हैं। उन्होंने कहा कि आज मेरी सफलता के पीछे जितना श्रेय मेरे प्रशिक्षकों का है, उतना ही मेरे पिता गोविंद प्रसाद विश्वकर्मा का भी है। उन्होंने हमेशा मुझे प्रोत्साहित किया है। खेलने के लिए कभी मना नहीं किया। मुझे खुशी है कि मैं अपने परिवार के भरासे पर खरी उतर रही हूं। अभी यह मेरी शुरुआत है। भविष्य में ऑल इंडिया कराते चैंपियनशिप (All India Karate Championship एकेएफ) और वर्ल्ड कराते फेडरेशन (डब्ल्यूकेएफ) में अपने देश के लिए स्वर्ण पदका जीतना चाहती हूं।
कल्याणी ने कहा कि मध्य प्रदेश राज्य कराते अकादमी (Madhya Pradesh State Karate Academy) मेरे लिए किसी वरदान से कम नहीं है, आज जो सफलता मुझे मिल रही है, बिना मध्य प्रदेश अकादमी के संभव नहीं थी, यहां मुझे बेहतर प्रशिक्षण की सुविधा है, भोजन और आवास की सुविधा के साथ बाहर खेलने का बेहतर अवसर मिल रहा है।
सन्दर्भ स्रोत : नवदुनिया
asian games 2026 Chhindwara District Saunsar Block International championships India Open Karate Championship Bronze Medal Gold Medal Asian Karate Championship Rabindra Nath Tagore University World Karate Federation All India Karate Championship Madhya Pradesh State Karate Academy
Comments
Leave A reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *