भोपाल की निहारिका ने नृत्य और

blog-img

भोपाल की निहारिका ने नृत्य और
रंगमंच की दुनिया में बनाई खास पहचान

भोपाल। नेहरू नगर स्थित एक बस्ती की रहने वाली 19 वर्षीय निहारिका केवट ने अपने संघर्ष, लगन और प्रतिभा के बल पर नृत्य और रंगमंच की दुनिया में न केवल पहचान बनाई है, बल्कि शिक्षा के क्षेत्र में भी बेहतरीन प्रदर्शन कर समाज के लिए प्रेरणा बन गई हैं।

निहारिका ने मात्र 7 वर्ष की उम्र में पीपल्स थियेटर ग्रुप से कथक नृत्य और रंगमंच की विधिवत शिक्षा लेना प्रारंभ किया था। कथक गुरु एवं रंग निर्देशिका सिन्धु धौलपुरे के सानिध्य में उन्होंने पिछले 12 वर्षों में कई एकल एवं समूह प्रस्तुतियाँ दी हैं। इन प्रस्तुतियों के माध्यम से उन्हें राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सम्मान भी प्राप्त हुआ है।

अभी तक निहारिका को अंतरराष्ट्रीय ताज रंग महोत्सव, आगरा में बेस्ट चाइल्ड आर्टिस्ट अवॉर्ड, राष्ट्रीय सावित्रीबाई फुले सम्मान और सेवा भारती मेधावी छात्र सम्मान जैसे प्रतिष्ठित पुरस्कारों से नवाजा जा चुका है।

नाटक और थिएटर की बारीकियों को समझते हुए उन्होंने अभिनय के क्षेत्र में भी कदम रखा। निहारिका कई शॉर्ट फिल्मों के साथ-साथ ‘सावधान इंडिया’ और ‘क्राइम पेट्रोल’ जैसे लोकप्रिय टीवी शोज के कई एपिसोड्स में अभिनय कर चुकी हैं।

नृत्य और रंगमंच के साथ-साथ निहारिका ने पढ़ाई को भी उतना ही महत्व दिया। वर्ष 2025 में उन्होंने 12वीं कक्षा में 82 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। इस उपलब्धि के लिए उन्हें मुख्यमंत्री मेधावी छात्र सम्मान से सम्मानित किया गया।

वर्तमान में निहारिका इंस्टीट्यूट ऑफ एक्सीलेंस हायर एजुकेशन, भोपाल से मनोविज्ञान विषय में स्नातक की पढ़ाई कर रही हैं। साथ ही वे कथक नृत्य में भी प्रशिक्षण जारी रखे हुए हैं, ताकि अपने गुरु के पदचिह्नों पर चलते हुए कला के क्षेत्र में करियर बना सकें।

निहारिका की मां छाया केवट, जो पेशे से मजदूर हैं, अपनी बेटी की उपलब्धियों पर गर्व महसूस करती हैं। सीमित संसाधनों के बावजूद निहारिका ने यह साबित कर दिखाया है कि संघर्ष और समर्पण से किसी भी क्षेत्र में सफलता हासिल की जा सकती है।

निहारिका का सपना है कि वे एक दिन कला और सामाजिक सेवा दोनों में ऐसा मुकाम हासिल करें, जिससे वे अपने जैसे अन्य बच्चों के लिए प्रेरणा बन सकें।

सन्दर्भ स्रोत : दैनिक भास्कर  

संपादन : मीडियाटिक डेस्क

Comments

Leave A reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *



उज्जवला समूह: ग्रामीण महिलाओं के
न्यूज़

उज्जवला समूह: ग्रामीण महिलाओं के , तैयार कपड़ों की मेट्रो सिटीज में धूम

अब ये महिलाएं न केवल अपने परिवार के लिए, बल्कि अपने समुदाय के लिए भी आत्मनिर्भरता का एक बेहतरीन उदाहरण प्रस्तुत कर रही ह...

अक्षिता जैन : आईआईटी से जंगल तक
न्यूज़

अक्षिता जैन : आईआईटी से जंगल तक , का सफर तय कर बनाया मुकाम

अक्षिता के पिता भी फोटोग्राफी करते हैं और अक्षिता ने उन्हीं से फोटोग्राफी की बारीकियां सीखी हैं। वे पिछले 12 साल से फोटो...

वर्ल्ड पेंटाथलॉन : चार पदक जीतकर लौटी इंदौर की भूमि
न्यूज़

वर्ल्ड पेंटाथलॉन : चार पदक जीतकर लौटी इंदौर की भूमि

एक साथ चार पदक जीतकर इतिहास रचा

आचार्या वेदिका :  लिवर डोनेशन से लेकर कलारीपायट्टु
न्यूज़

आचार्या वेदिका : लिवर डोनेशन से लेकर कलारीपायट्टु , कप में मां-बेटी की ऐतिहासिक जीत

वेदिका ने एक वर्ष में लिवर डोनेशन से लेकर कलारीपायट्टु चैंपियनशिप में रजत पदक तक की अद्भुत उपलब्धियां हासिल कर समाज में...

दो बेटियों की मां प्रतिभा सिंह बनीं सागर
न्यूज़

दो बेटियों की मां प्रतिभा सिंह बनीं सागर , जिले की पहली महिला निशानेबाज

आर्मी का सपना टूटा तो पिस्टल थाम शूटिंग में रचा इतिहास