मलिन बस्ती के बच्चों को पढ़ाने लिया वीआरएस,  आज दो सौ से

blog-img

मलिन बस्ती के बच्चों को पढ़ाने लिया वीआरएस,  आज दो सौ से
अधिक बच्चों को पढ़ा रहीं ग्वालियर की संगीता

छाया: संगीता मल्होत्रा के फेसबुक अकाउंट से 

ग्वालियर। कहते हैं बच्चे देश का भविष्य हैं, लेकिन देश की मलिन बस्तियों में आज भी ऐसे कई बच्चे हैं, जो शिक्षा से महरूम हैं। ऐसे ही बच्चों के लिए ग्वालियर की शिक्षिका संगीता मल्होत्रा ने सुंदर पहल करते हुए लोगों के सामने एक आदर्श मिसाल पेश की है। वे गरीब व जरूरतमंद बच्चों को शिक्षित कर उन्हें समाज का अहम हिस्सा बनाने हेतु प्रयासरत हैं। संगीता  ने स्कूल में पढ़ाने के दौरान इन बच्चों को स्लम एरिया में पढ़ाने की शुरुआत की, लेकिन जब पूरा समय नहीं दे पाईं तो उन्होंने वीआरएस ले लिया। आज वह अपना पूरा समय इन बच्चों को दे रही हैं।

संगीता ने बताया कि मैंने सरकारी स्कूल में वर्ष 1994 से कार्य करना शुरू किया, लेकिन अपने सेवाकाल के दौरान कई बार मैंने महसूस किया कि गरीब बस्तियों से आने वाले बच्चों के साथ शिक्षकों का व्यवहार ठीक नहीं रहता था। यह देख मन बहुत दुखी रहता। तब मैंने 2018 से ऐसे बच्चों को पढ़ाना शुरू किया। तब भी कुछ लोगों को मेरा यह काम रास नहीं आया तो मैंने 2021 में वीआरएस ले लिया। उस समय मैं गर्ल्स स्कूल थाटीपुर में सेवाए दे रही थी। आज वे लगभग 200 बच्चों को पढ़ा रही हैं और 12 बेटियों की पढ़ाई एवं अन्य खर्च उठा रही हैं।

अकेले की शुरुआत, कारवां बढ़ता गया

बच्चों को पढ़ाने का यह सफर संगीता ने अकेले शुरू किया था, लेकिन आज उनके पास 40 युवाओं की टीम है। इनमें से 30 लोग ऐसे हैं जो अपने काम से समय निकालकर बच्चों को पढ़ाने पहुंचते हैं। संगीता बताती हैं मैंने  गरीब बस्तियों के जिन बच्चों को पढ़ाया था, उनमे से कुछ बच्चे अब पढ़ा भी रहे हैं। चार-पांच साल में वह काबिल हो गए हैं। यह देखकर मुझे बहुत प्रसन्नता होती है। मेरी टीम अभी ग्वालियर व्यापार मेला, सात फुटा रोड पर बच्चों को पढ़ा रही है। संगीता जल्द ही मैं एक प्रोजेक्ट शुरू करने जा रही हैं. जिसमें महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के साथ ही  वहां के बच्चों को शिक्षित भी करेंगी। जब उन्होंने कक्षाएं शुरू कीं तो वहां बड़ी उम्र के बच्चे भी अपना नाम नहीं लिख पाते थे। उन बच्चों को पढ़ाई से जोड़ने के लिए उनकी टीम को उनके माता-पिता को बहुत समझाना पड़ा था। लेकिन अब वे लिख-पढ़ पा रहे हैं।

संगीता कहती हैं कि ऐसी बस्तियों में जाकर पढ़ाने वाले लोग तो बहुत हैं, लेकिन इन बच्चों के लिए कुछ ऐसी व्यवस्था की जाए कि बच्चा भले ही स्कूल में न पढ़े, लेकिन उनके लिए परीक्षा की व्यवस्था के जाए। इससे उसे मालूम चल सकेगा कि वह आगे बढ़ रहा है। उसकी दिलचस्पी भी बढ़ेगी और आगे चलकर उसे रोजगार मिल सकेगा।

संदर्भ स्रोत: पत्रिका 

सम्पादन: मीडियाटिक डेस्क 

Comments

Leave A reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *



महिलाओं को शिक्षित कर सुनंदा ने
न्यूज़

महिलाओं को शिक्षित कर सुनंदा ने , बदली बच्चों की सेहत की तस्वीर

भोपाल की सुनंदा पहाड़े ने महिलाओं की शिक्षा और बच्चों के पोषण के क्षेत्र में किया उल्लेखनीय काम  जहां कभी भूख और बेबसी थ...

भोपाल की तैयबा ने राज्यस्तरीय
न्यूज़

भोपाल की तैयबा ने राज्यस्तरीय , की शूटिंग चैंपियनशिप में जीता स्वर्ण

28वीं मध्य प्रदेश राज्य स्तरीय शूटिंग चैंपियनशिप

डॉ. श्वेता ने रचा टंग ट्विस्टर्स में रचा अनूठा कीर्तिमान
न्यूज़

डॉ. श्वेता ने रचा टंग ट्विस्टर्स में रचा अनूठा कीर्तिमान

2 मिनट 14 सेकंड में 86 बार मल्टीपल टंग ट्विस्टर्स बोलकर इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में अपना नाम स्वर्ण अक्षरों में दर्ज करा...

महिला बंदियों ने जलकुंभी से बुनी आत्मनिर्भरता की कहानी
न्यूज़

महिला बंदियों ने जलकुंभी से बुनी आत्मनिर्भरता की कहानी

बाजार में इन वस्तुओं की मांग बढ़ने से महिला बंदियों का आत्मविश्वास भी दोगुना हुआ है।

कॉमनवेल्थ-आसियान शिखर सम्मेलन में भारत
न्यूज़

कॉमनवेल्थ-आसियान शिखर सम्मेलन में भारत , का प्रतिनिधित्व करेंगी सतना की वसुंधरा

इस वर्ष सम्मेलन का विषय 'सहयोग, नवाचार और भविष्य की साझेदारी' निर्धारित किया गया है। कार्यक्रम के दौरान सदस्य देशों के ब...

अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन  : डॉ. रितु ने पढ़ा
न्यूज़

अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन : डॉ. रितु ने पढ़ा , रिवर्स रिकॉल मेडिटेशन पर शोध पत्र

इस तकनीक में व्यक्ति दिनभर की घटनाओं को उल्टे क्रम में स्मरण करता है — यानी दिन के अंत से शुरुआत की ओर लौटते हुए हर क्षण...