डॉ. मीना विनीत सींगी (जैन)

Hot
-15%
डॉ. मीना

डॉ. मीना विनीत सींगी (जैन)

meetmedicalagency@gmail.com

2023-06-21 04:18:05

236

जन्म: 7 अगस्त 1974, स्थान: बड़वानी.

 

माता: श्रीमती संतोष जैन. पिता: श्री अमृतलाल जैन.

 

जीवन साथी: श्री विनीत कुमार सींगी. संतान: पुत्र -01, पुत्री -01.

 

शिक्षा: बी.एस.सी., डी.एच.एम.एस., एम.डी. व्यवसाय: होम्योपैथिक चिकित्सक (मीत प्रायमरी केयर सेंटर).

 

करियर यात्रा: 1996 में होम्योपैथी चिकित्सा महाविद्यालय इंदौर से स्वर्ण पदक के साथ डीएचएमएस की डिग्री प्राप्त की. इसके बाद 1997 में देवी अहिल्या वि.वि. से बीएससी और 1998 में डीएमएलटी की शिक्षा ग्रहण की. 1999 में एम.डी. किया. चिकित्सक होने के साथ साथ समाज सेवा और राजनीति के क्षेत्र में भी सक्रिय. समय-समय पर चिकित्सा शिविरों का आयोजन कर निशुल्क परामर्श और औषधियों का वितरण किया जाता है. 1999 से 2004 तक नगरपालिका कसरावद (खरगौन) की पार्षद चुनी गईं. इसके बाद वर्ष 2009 से 2014 तक आष्टा नगर पालिका की अध्यक्ष रहीं. 2015 से महामंत्री प्रदेश महिला कांग्रेस का दायित्व संभाल रही हैं.

 

उपलब्धियां/पुरस्कार: अनेक संस्थाओं द्वारा चिकित्सा सेवा एवं सामाजिक कार्यों के लिए सम्मान.

 

विदेश यात्रा: चाइना, बैंकॉक, सिंगापुर, मलेशिया, बांग्लादेश.

 

रुचियां: सामाजिक-राजनीतिक गतिविधियों में हिस्सेदारी.