खुशी राजपूत

Hot
-15%
खुशी

खुशी राजपूत

khushirajput0359@gmail.com

2025-11-03 09:35:08

19

जन्म दिनांक : 20 जून, जन्म स्थान : भोपाल

 

माता :  स्व. श्रीमती निशा राजपूत, पिता : स्व. श्री ज्ञान सिंह राजपूत

 

शिक्षा : बीए, बीपीएड (Bachelor of Physical Education) एडवांस डिप्लोमा (योग टीचिंग) M.P.E.S. Pursuing (Masters of Physical Education and Sports)

 

व्यवसाय  : खेल प्रशिक्षक व योग शिक्षक

 

करियर यात्रा/ जीवन यात्रा :  2010 में मां और 2012 में पिता के निधन के बाद रिश्तेदार के घर रहकर अनेक यातनाएं सहीं, जिसके बावजूद खुशी ने स्पोर्ट्स और पढ़ाई में बेहतर प्रदर्शन किया. कई SGFI प्रतियोगिताओं में मेडल जीते और कराटे में ब्लैक बेल्ट प्राप्त किया. घरेलू हिंसा के कारण उन्होंने रिश्तेदार का घर छोड़ा और हॉस्टल में रहते हुए नौकरी और पढ़ाई की.

खुशी एक कुशल और अनुभवी ब्लैक बेल्ट कराटे खिलाड़ी और तिनका सामाजिक संस्था भोपाल शाखा की कोच हैं, जिन्होंने 7 अलग-अलग खेलों (तीरंदाजी, किक बॉक्सिंग, तांग सू डो,, कराटे, फुटबॉल और अन्य) में राष्ट्रीय स्तर पर सफलता प्राप्त की है. इतना ही नहीं, वे खेल के माध्यम से लैंगिक समानता पर काम भी कर रही  हैं.

2019 में तिनका से जुड़ने के बाद उन्होंने कराटे क्लास और सामाजिक कार्यों को नई दिशा दी. भोपाल में शासकीय सरदार पटेल स्कूल के मैदान में केवल 7 बच्चों के साथ निशुल्क कराटे प्रशिक्षण देना शुरू किया. 17 नवंबर 2021 को भोपाल में बच्चों के लिए एक कराटे सेंटर की शुरुआत की. तिनका की शाखा के रूप में शुरू हुई यह यात्रा आज 23 सेंटर तक पहुंच चुकी है. उनके द्वारा तैयार 15 से अधिक प्रशिक्षक अब खुद कराटे का प्रशिक्षण दे रहे हैं.

 

उपलब्धियां/पुरस्कार

• इंडिया की पहली Care Leavers Fellowship में चयन 

• डिग्निटी फेलोशिप के लिए चयन

• CII Foundation द्वारा वुमन एक्सम्प्लर अवॉर्ड (देश भर से 440 महिलाओं में से चुनी गईं 20 महिलाओं में शामिल

• एंबीशन एक्सीलेटर की पिच फाइनलिस्ट जिसमें प्रोजेक्ट ‘आत्मरक्षा से आत्मविश्वास और आत्मसम्मान तक’ प्रस्तुत किया

• SGFI में 7 बार भागीदारी और पदक प्राप्त

• तिनका सामाजिक संस्था भोपाल शाखा का नेतृत्व करते हुए 20 से अधिक स्कूलों में 2200  बच्चों को कराटे एवं आत्मरक्षा प्रशिक्षण

प्रतियोगिताएं

• विद्या भारती, ओपन राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता- कांस्य पदक  (दिल्ली 2013)

• एसजीएफआई राष्ट्रीय थाई-बॉक्सिंग- कांस्य पदक (पुणे, महाराष्ट्र -2016)

• एसजीएफआई राष्ट्रीय तांग-सू-डू प्रतियोगिता-कांस्य पदक (दिल्ली-2016)

• एसजीएफआई नेशनल फील्ड-तीरंदाजी प्रतियोगिता- कांस्य पदक (शिवपुरी, मध्य प्रदेश 2017)

• विद्या भारती राष्ट्रीय थाई बॉक्सिंग प्रतियोगिता- स्वर्ण पदक (विदिशा, मध्य प्रदेश 2017)

• विद्या भारती राष्ट्रीय किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता- स्वर्ण पदक (नैनीताल, उत्तराखंड 2017 )

• ओपन नेशनल थाई - मुक्केबाजी- कांस्य पदक (गांधी नगर, गुजरात-2018)

• 7वीं राष्ट्रीय मार्शल आर्ट कराटे प्रतियोगिता - रजत पदक (दिल्ली-2023)

भागीदारी

•  अंतर्राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता  (नेपाल-2022)

•  एसजीएफआई राष्ट्रीय किक-बॉक्सिंग प्रतियोगिता (रायपुर 2017)

•  एसजीएफआई राष्ट्रीय थाई-बॉक्सिंग प्रतियोगिता (छत्तीसगढ़ 2017)

 

विदेश यात्रा : नेपाल

 

रुचियाँ  : कविताएं लिखना, लोगों के जीवन के पहलू जानने के लिए उनके बारे में जानना, यात्रा करना, प्रकृति के साथ समय बिताना

 

अन्य जानकारी : खेलों के माध्यम से बच्चों को शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत बनाने के लिए कराटे प्रशिक्षण, सुरक्षित और असुरक्षित स्पर्श, मासिक धर्म स्वच्छता, बाल श्रम जैसे विषयों पर युवाओं को जागरूक करने के साथ ही समुदाय के साथ काम करके लैंगिक समानता और महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने जैसे कार्य कर रहीं हैं.