वाणी गुप्ता

Hot
-15%
वाणी

वाणी गुप्ता

anchorvanigupta@gmail.com

2025-11-12 09:29:54

16

जन्म दिनांक : 11 अगस्त, जन्म स्थान : जबलपुर

 

माता : श्रीमती मनीषा गुप्ता, पिता :  श्री मनोज कुमार गुप्ता

 

शिक्षा : बैचलर ऑफ वोकेशनल ट्रेनिंग जर्नलिज्म (B.Voc Journalism) 

 

व्यवसाय : फ्रीलांस आर्टिस्ट/मंच संचालन/वॉइस एक्टर/ मॉडल/ अभिनेत्री

 

करियर यात्रा/जीवन यात्रा  : वाणी एक बहुमुखी कलाकार हैं  तथा एंकर, वॉइस ओवर आर्टिस्ट, अभिनेत्री और मॉडल के रूप में सक्रिय हैं। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत वर्ष 2019 में टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज, मुंबई में पत्रकारिता की पढ़ाई के दौरान की. लॉकडाउन के समय वाणी ने अपने जुनून को दिशा देते हुए घर पर ही एक मिनी वॉइस स्टूडियो तैयार किया और पॉकेट एफएम, टाटा स्टील, मैक्स लाइफ इंश्योरेंस, फुलर्टन इंडिया, आईआईएफएल सिक्योरिटीज, अल्टीमेज टेक्नोलॉजी और कई प्रसिद्ध यूट्यूब चैनल्स जैसे बड़े ब्रांड्स के साथ वॉइस ओवर प्रोजेक्ट्स पर काम किया. 

लॉकडाउन के बाद, वाणी को प्रतिष्ठित राजश्री प्रोडक्शन के साथ काम करने का अवसर मिला, जहाँ उन्होंने 6+ मिलियन सब्सक्राइबर वाले चैनलों — बॉलीवुड नाउ, टैली मसाला, राजश्री किड्स, राजश्री सोल को अपनी आवाज़ दी। आज वाणी कई नामी ब्रांड जैसे बिग शॉट्स, जिफी डिश वॉश, एम्ब्रियो लेस और जूलरी की भी आवाज़ बन चुकी हैं. 

एंकर के रूप में, उन्होंने बॉलीवुड के दिग्गज सितारों सलमान खान, आयुष्मान खुराना, वाणी कपूर, मिस वर्ल्ड अदिति गोवित्रिकर, डेजी शाह, इशिता विश्वकर्मा, जिया सेठ, अरुण सोनी और बॉबी वत्स के साथ इंटरव्यू और प्रेस कॉन्फ्रेंस का संचालन किया है. वाणी अपनी पेशेवर दक्षता, आकर्षक आवाज और मंच पर आत्मविश्वास के लिए जानी जाती हैं. 

उपलब्धियां/पुरस्कार

• वाणी एक एंकर, मॉडल और अभिनेत्री होने के साथ साथ भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त वॉइस ओवर और डबिंग आर्टिस्ट हैं जिन्हें 25 अगस्त 2024 को राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम ( एन.एफ.डी.सी) द्वारा सर्टिफिकेट प्राप्त हुआ. इस उपलब्धि के साथ ही वे भारत की पहली 30 चुनिंदा कलाकारों में शामिल हैं, जिन्हें भारत सरकार द्वारा सर्टिफिकेट मिला.

• बतौर मुख्य अभिनेत्री अंतरराष्ट्रीय संगठन यूनिसेफ की लघु  फिल्म ‘कोमल इज मिसिंग’ और पॉकेटम द्वारा वर्टिकल ड्रामा ‘विदुषी’ में काम किया.

• ‘कोमल इज़ मिसिंग’ तथा ‘विदुषी’ शॉट फिल्म में दिग्गज अभिनेता उज्जवल त्रिवेदी, राजेश बलवानी, संजय भाटिया, भुवनेश शेट्टी, अद्रिजा सिन्हा, कल्पना राव, रेशमा शेट्टी, जैसे कलाकारों के साथ काम करने का अवसर मिला.

• बतौर मॉडल प्रथा और निधि क्रियेशन्स जैसे प्रसिद्ध ब्रांड्स के साथ  शूटिंग कर चुकी हैं और कई मेकअप और कॉन्सेप्ट शूट्स का भी हिस्सा रह चुकी हैं.

• नमामि नर्मदा संघ-उत्तराखंड,  दोसर वैश्य महासभा-नागपुर, प्रतिष्ठित समाचार पत्र नई दुनिया तथा पत्रिका तथा विभिन्न मंचों द्वारा उत्कृष्ट मंच संचालन के लिए अनेक बार सम्मानित

 

रुचियां : गायन, लेखन, चित्रकला हस्तकला, यात्रा करना, नृत्य कला, लोगों से संवाद करना और दर्शकों के साथ जुड़ना, शायरी और अपने स्क्रिप्ट व लाइनर खुद लिखना. 

 

अन्य जानकारी :  एचडीएफसी एर्गो, मुंबई द्वारा आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में  उन्होंने अपनी उत्कृष्ट एंकरिंग और संवाद कौशल के माध्यम से विविध क्षेत्रों के उद्योग विशेषज्ञों का साक्षात्कार किया. 

हिन्दी और अंग्रेज़ी - दोनों भाषाओं में कार्यक्रम संचालन में दक्षता हासिल