रोली वर्मा

Hot
-15%
रोली

रोली वर्मा

roileeg@gmail.com/https://apps.wix.com

2025-09-29 10:32:32

40

जन्म दिनांक  : 9 जुलाई, जन्म स्थान : नौगाँव, छतरपुर 

 

माता : श्रीमती पद्मा गंगेले, पिता : श्री प्रमोद गंगेले 

 

जीवन साथी : श्री योगेश कुमार वर्मा,  सन्तान :  पुत्री -02 

 

शिक्षा : एमसीए 

 

व्यवसाय : मॉडल, फोटोग्राफर, डिजिटल कलाकार, संस्थापक - Studio (Rental & Photo studio)/ प्रतिभा फाउंडेशन 

 

करियर यात्रा-जीवन यात्रा : बचपन से ही बाइक सवारी के शौक के चलते चोरी चुपके पिताजी की बाइक चलाती रहीं, जब कॉलेज पहुंची तो उन्हें स्कूटी नहीं, बाइक दिलवाई गई. धीरे धीरे शौक जुनून में बदला और उन्होंने भोपाल का पहला महिला बाइक राइडर ग्रुप बनाया। इस ग्रुप के साथ भोपाल में कई तरह के आयोजन किए जिसमें 2 सितंबर 2018 को हाईवे पाइरेट्स द्वारा आयोजित बाइक रैली में 60 पुरुषों के बीच अकेले महिला राइडर होकर महिलाओं का नेतृत्व किया। बाइक राइडिंग के अलावा उन्हें तरह-तरह की फोटो क्लिक करने का शौक भी बचपन से रहा. बच्चों की फोटोग्राफी में खास पहचान बना चुकी रोली ने शुरुआत में अपने ही बच्चों की फोटो क्लिक की. प्रशंसा और प्रोत्साहन मिलने के बाद चाइल्ड फोटोग्राफी में करियर बनाने का निश्चय किया. इस तरह बच्चों की फोटोग्राफी से शुरुआत की. शुरु में बच्चों के मुफ्त में फोटो खींचे. फिर गर्भवती महिलाओं के फोटो शूट करना शुरू किया. वर्ष 2022 में आरवी स्टूडियो नाम से मध्यप्रदेश का पहला मैटरनिटी एंड बेबी फोटो स्टूडियो शुरू किया. रोली समाजसेवा के कार्यों में भी संलग्न है तथा प्रतिभा फाउंडेशन के जरिये वंचितों के उत्थान के लिए अभियान चला रही हैं। वर्तमान में रोली मॉडल, फ़ोटोग्राफ़र, डिजिटल आर्टिस्ट, रैम्बलर और प्रतिभा फाउंडेशन के माध्यम से वंचितों के सामाजिक उत्थान की दिशा में कार्य कर रहीं हैं.

 

उपलब्धियां 

• निर्वाचन आयोग मप्र के साथ ‘ज़िद करो, वोट करो’ अभियान में महिला बाइक राइड का नेतृत्व (2019)

• मप्र ट्रैफिक पुलिस के साथ यातायात जागरूकता कार्यक्रम में बाइक रैली का नेतृत्व (2021)

• सागर इंस्टीट्यूट ऑफ रिसर्च एंड टेक्नोलॉजी भोपाल द्वारा बेस्ट मॉडल (2016)

• एम्प्रेस यूनिवर्स  दिल्ली द्वारा मिसेज भोपाल -2018

• एम्प्रेस यूनिवर्स  दिल्ली द्वारा  मिसेज मध्यप्रदेश 2018

• एटीजी मीडिया लिमिटेड द्वारा मिसेज मिसेज एडवेंचर 2019

• टीवीएस द्वारा आयोजित डर्ट बाइक रेस-1 रनर अप

 

अवार्ड 

• विमेंस इंस्पिरेशन अवार्ड 2022

• ब्रजभूमि फाउंडेशन, मथुरा द्वारा नारी शक्ति  को प्रणाम अवार्ड, 51 सबसे प्रभावशाली महिलाओं में शामिल  (2019)

• भोपाल की अनेक संस्थाओं द्वारा सम्मानित
 

विदेश यात्रा : बाली (इंडोनेशिया) 

 

रुचियां : पाक कला, बागवानी, यात्रा करना, साज-सज्जा, घूमना, बाइक चलाना फोटोग्राफी, खेल 

 

अन्य जानकारी : शादी से पहले पिताजी की ट्रेवल्स कम्पनी और प्रिंटिंग प्रेस में सहयोग करने के साथ-साथ जनरल मोटर्स, रेडऍफ़एम और टाटा इंडिकॉम में भी काम किया. शादी के बाद स्वयंसेवी संस्था प्रतिभा फाउंडेशन के माध्यम से  महिलाओं और बच्चों के लिए कार्य किये. महिलाओं की आजीविका के लिए साँची में एक फैक्ट्री लगवाने के साथ ही महिला एवं बाल विकास विभाग से 2 आंगनबाड़ी भी गोद ली. जनजागरूकता हेतु सफाई अभियान, पर्यावरणीय कार्यों में सहयोग. कोविड के दौरान कोविड इन्फॉर्मेशन पब्लिक ग्रुप तैयार कर 5 सौ से ज़्यादा लोगों को ग्रुप से जोड़ा. सोशल मीडिया पर संचालित होने वाले इस ग्रुप के माध्यम से जरूरतमंद तक हॉस्पिटल में खाली बेड्स, ब्लड डोनेशन, मेडिसिन, एंबुलेंस, ऑक्सीजन की उपलब्धता, मोबाइल फीवर क्लीनिक जैसी जानकारियां लोगों तक पहुंचाई.