जन्म दिनांक : 23 जून, जन्मस्थान : मंडीदीप (भोपाल)
माता : स्व. लता शर्मा, पिता : श्री इंद्रभूषण शर्मा
जीवन साथी : श्री वीरेंद्र पाठक. संतान : पुत्र -01
शिक्षा : एम. कॉम, पीजीडीसीए, बी. एड. आईटीआई (कोपा)
व्यवसाय : कंप्यूटर ऑपरेटर (नगर पालिका परिषद, मंडीदीप), अभिनय/एंकरिंग, संस्थापक : इंद्रलता मिरेकल फाउंडेशन
करियर यात्रा/ जीवन यात्रा : नगर पालिका परिषद मंडीदीप मे पिछले 15 वर्षों से कार्य करने के साथ ही भोपाल के रंगमंच से जुड़ी कलाकार हैं. स्कूल के दौरान ही अभिनय और गायन का शौक था, जिसे पूरा करने वे मेहनत और लगन से काम करती रहीं. भोपाल में रंगमंच पर अपनी अदाकारी के जलवे दिखा चुकी पिंकी स्टार भारत, एंड टीवी, शेमारू टीवी, डीडी वन, नेटफ्लिक्स और हॉटस्टार के धारावाहिकों नज़र आ चुकी हैं. वे फिल्म और सरकारी विज्ञापन के अलावा यूनिसेफ़ और एमेज़न के विज्ञापनों में भी काम कर चुकी हैं.
उपलब्धियां/पुरस्कार
• संचालन - खादी के फ़ैशन शो सहित अनेक कार्यक्रमों में एंकरिंग
• शिमला, देहरादून और आज़मगढ़ में नाट्य प्रस्तुतियां
अभिनय
फ़िल्म
• लव कम अरेंज मैरिज
• तहक़ीक़ात
• मर्डर एट कोह-ए-फ़िज़ा
• घर-घर की कहानी (भोजपुरी)
धारावाहिक
• सावधान इंडिया (स्टार भारत)
• जुर्म और जज्बात (शेमारू टीवी)
• मौका ए वारदात (एंड टीवी)
• शिफर से शिखर तक और संघर्ष देवकी का (डी डी वन चैनल)
वेब सीरीज़
• आश्रम-3
• जेल प्लान
• ये है यारियां (हॉट स्टार, नेटफ़्लिक्स और वॉचो ऐप यूट्यूब)
• भोजपुरी और डॉक्यूमेंट्री में भी काम किया
सम्मान
• रंगकर्म के लिए 2 बार राष्ट्रीय पुरस्कार
1. नेशनल परफार्मिंग आर्ट्स एसोसिएशन इंडिया और तक्ष्यशिला, असम द्वारा बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस अवॉर्ड
2. राष्ट्रीय साहित्य कला संस्थान-आजमगढ़-उ.प्र. द्वारा सर्वश्रेष्ठ हास्य अभिनेत्री -प्रथम पुरस्कार
• गोल्डन विंग्स अवार्ड्स- सीज़न-3 के अवसर पर बॉलीवुड अभिनेत्री तनुश्री दत्ता द्वारा मल्टी टैलेंटेड पर्सनालिटी इन इंडिया अवार्ड तथा शालू जिंदल द्वारा गोल्डन विंग्स मिसेज़ इंडिया अवार्ड
• पुलिस अधीक्षक भोपाल ज्योति ठाकुर द्वारा 'तहक़ीक़ात' पुलिस डॉक्यूमेंट्री में काम करने पर पुरस्कृत
रुचियाँ : गायन, नृत्य, एंकरिंग मॉडलिंग, इवेंट्स प्रबंधन का प्रशिक्षण देना
अन्य जानकारी : घरेलू हिंसा का सामना करने के बाद शादी के महज तीन साल बाद ही बेटे को लेकर माता-पिता के पास आ गई, 2012 में नगर पालिका परिषद मंडीदीप में कंप्यूटर ऑपरेटर के रूप में कार्य करना शुरू किया और तीन साल बाद से अभिनय के क्षेत्र में कदम रखा.
वर्ष 2017 में इंद्रलता मिरेकल फाउंडेशन की बुनियाद रखी. फाउंडेशन द्वारा ऐसे प्रतिभाशाली बच्चों - जिन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए कोई मंच नहीं मिल पाता, के लिये मॉडलिंग, शॉर्ट फिल्म, वीडियो एल्बम, नृत्य और गायन के लिए मंच उपलब्ध कराने के साथ प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है. इनकी संस्था से निकले बच्चों ने मुंबई में अपनी पहचान बनाई है.
अनेक कार्यक्रमों और प्रतियोगिताओं में बतौर मुख्य अतिथि और निर्णायक के रूप में उपस्थित.