जन्म दिनांक : 24 नवम्बर, जन्म स्थान : भोपाल
माता : श्रीमती नसरीन : पिता : श्री मोहम्मद हुसैन
जीवन साथी : श्री रियाज़ हुसैन, संतान : पुत्री – 02
शिक्षा : बी.ए, एम.ए. (इंग्लिश लिटरेचर), डीसीए
व्यवसाय : एथलीट/ सामाजिक कार्यकर्ता/ उद्यमी (संस्थापक कैपिटल ट्रेडिंग कं.)
करियर यात्रा-जीवन यात्रा : बचपन से समाजसेवा के प्रति रुचि रखने वाली राशिदा ने शुरुआत में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से उन्हें होममेड मोमबत्तियां, चॉकलेट और हैण्डमेड पेपर बैग्स बनाने का निशुल्क प्रशिक्षण दिया। शिक्षा से वंचित गरीब बच्चों को पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित करने के साथ ही उन्हें निशुल्क पढ़ाना शुरू किया. महिलाओं को रोजगार और क्रिएटिविटी से जोड़ने के उद्देश्य से वर्ष 2007 में ट्रक डेकोरेशन से अपना व्यवसाय (कैपिटल ट्रेडिंग कं.) शुरू किया. जहां महिलाओं को ट्रक, ट्रैक्टर, लोडिंग जैसे वाहनों तथा घर की सजावट के काम में आने वाली एसेसरीज़ बनाना सिखाया जाता है, जिससे उनके लिए रोजगार के नए अवसर पैदा हो रहे हैं. अभी तक 250 से अधिक महिलाओं को रोजगार उपलब्ध करवा चुकी हैं। वर्तमान में उनके साथ 200 से अधिक महिलाएं जुड़ी हुई हैं. इनमें से अधिकांश महिलाएं वंचित वर्ग के साथ विधवा, तलाकशुदा हैं, जो अब आत्मनिर्भर बन रही हैं.
इसके साथ ही वे गांव-गांव जाकर महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक भी कर रही हैं। 8 साल पहले अकेले शुरू की गई उनकी इस मुहिम में अब 550 से अधिक लोग जुड़ चुके हैं. उन्होंने ‘भोपाल बायसाइकिल राइडर’ नाम से एक ग्रुप बनाया है, वह सप्ताह में दो बार ग्रुप राइड (100 किमी से अधिक) करके महिलाओं और बच्चों को विभिन्न स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं के लिए जागरूक करती हैं। साथ ही पर्यावरण और ईंधन बचाने का संदेश भी देती हैं.
उपलब्धियां/पुरस्कार
• एक्सरसाइज और साइकिलिंग के जरिये महिलाओं में जागरूकता लाने की दिशा में उनके द्वारा किये जा रहे कार्यों को देखते हुए महिला सम्मान के लिए उन्हें इसरो की ओर से आमंत्रित किया गया.
• फिटनेस वर्ल्ड जिम श्यामला हिल्स द्वारा मोस्ट एक्टिव फ़ीमेल ट्रॉफ़ी (2012)
• किड्स कार्निवल भोपाल-भोजपुर क्लब द्वारा सम्मानित (2022)
• ईएमई सेंटर आर्मी भोपाल द्वारा बेस्ट एथलीट अवार्ड (2022)
• महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा शिवराज सिंह के हाथों मास्टर एथलीट स्टेट लेवल में शॉटपुट में ब्रॉन्ज तथा रनिंग में सिल्वर मेडल (2022)
• रन भोपाल रन में बतौर मार्शल आमंत्रित तथा सम्मानित (2022)
• कोविड पेशेंट हेल्प डेस्क (CPHD) द्वारा हार्ट ऑफ़ गोल्ड (2022)
• भोपाल बाइसाइकिल स्किल राइडर्स ग्रुप द्वारा सम्मानित (2024)
• भोपाल विमेन हब एंड बिजनेस वुमन नेटवर्क द्वारा वीमन अवॉर्ड (2025)
• निर्भया फाउंडेशन द्वारा सम्मानित (2025)
रुचियां : समाज सेवा खासकर महिला सशक्तिकरण, रक्तदान पहल और शिक्षा से वंचित बच्चों को शिक्षित करना
अन्य जानकारी : गरीब तबके के लिए शिक्षा, स्वच्छता, स्वास्थ्य, रोजगार, भोजन संबंधी अन्य जरूरतें पूरी करने में मदद करती हैं. शादियों और होटलों से बचा हुआ खाना जरूरतमंदों में बांटती हैं.
राशिदा एक एथलीट भी हैं उन्होंने 30 साल की उम्र में खेलना शुरू किया और पदक हासिल किये.