जन्म दिनांक : 30 जनवरी, जन्म स्थान : विदिशा
माता : स्व. श्रीमती सावित्री शर्मा, पिता : श्री शिवशंकर शर्मा
जीवन साथी : श्री रविन्द्र भजनी, सन्तान : पुत्र - 01
शिक्षा : मास्टर ऑफ जर्नलिज्म, मास्टर ऑफ सोशल वर्क
व्यवसाय : सामाजिक कार्यकर्ता/संस्थापक/निदेशक - अनुनय एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसाइटी/योगाचार्य
करियर यात्रा-जीवन यात्रा : समाजसेवी माही भजनी पन्नी बीनने और भीख माँगने वाले बच्चों की माही दीदी के नाम से जानी जाती हैं. उन्होंने पत्रकारिता की नौकरी छोड़ समाज सेवा के लिए अपने जीवन को समर्पित कर दिया है. पिछले 13 वर्षों से लगातार गरीब बच्चों की शिक्षा और संपूर्ण विकास के लिए काम कर रही हैं. अब तक सैकड़ों बच्चों को स्कूल से जोड़ चुकी है. एक मीडिया संस्थान में काम करने के दौरान आसपास की बस्तियों में बच्चों को बाल मजदूरी करते व भीख मांगते देखकर उन्होंने नौकरी छोड़ इन बच्चों के लिए कार्य करने की ठानी और जुलाई 2011 में कुछ दोस्तों के साथ मिलकर ‘अनुनय एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसायटी’ की स्थापना के साथ ही बाणगंगा क्षेत्र की झुग्गी-चस्ती में बच्चों के बीच काम करना शुरू किया. इनमें ज्यादातर वह बच्चे थे जो भोपाल की गलियों में घूम-घूमकर पन्नी बीनने का काम करते थे। माही वर्तमान में आईएचएम एवं कई अन्य संस्थानों में आईसीसी कमेटी की सदस्य होने के अलावा योगाचार्य भी हैं.
उपलब्धियां/पुरस्कार
• वुमन ऑफ द फ्यूचर अवार्ड- जयपुर (2019)
• एफ़ एम रेडियो 94.3 द्वारा स्टेट यूथ आइकॉन अवार्ड (2015)
• ब्रजभूमि फाउंडेशन द्वारा 51 सबसे प्रभावशाली महिलाओं में शामिल 2019
• ऊर्जस्विता सम्मान-भोपाल (2024)
• अभिनेता आशुतोष राणा और कटनी विधायक संजय पाठक द्वारा प्राइड अवार्ड (2023)
• पर्यावरण शिक्षा एवं संरक्षण समिति द्वारा पर्यावरण योद्धा सम्मान (2024)
• अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर हरिभूमि और आईएनएच चैनल द्वारा सम्मानित (2024) सहित सामाजिक व पर्यावरण के क्षेत्र में कार्य करने के लिए 60 से अधिक सम्मान/पुरस्कारों से नवाजा जा चुका है.
रुचियां : लेखन, गायन
अन्य जानकारी : बच्चों के बेहतर कल के लिए उन्हें अंग्रेजी का प्रशिक्षण भी देती है. साथ ही प्रतिभा को निखारने के लिए उन्हें नृत्य, गायन और चित्रकला जैसी कलाओं का प्रशिक्षण दिया जाता है. कई बच्चों को नशे की लत से भी छुटकारा दिलाया गया है.