राजुल भंडारी

Hot
-15%
राजुल

राजुल भंडारी

rajulkhabya@gmail.com

2025-02-19 09:26:56

419

जन्म दिनांक : 02 जनवरी,  जन्म स्थान : सिकंदराबाद (आंध्र प्रदेश)

 

माता : श्रीमती ललिता खाब्या, पिता : श्री सुनील खाब्या, भोपाल 

 

जीवन साथी : श्री दिग्विजय भंडारी, सन्तान : पुत्र-01

 

शिक्षा : एम कॉम

 

व्यवसाय : हीरा आभूषण निर्माता

 

करियर यात्रा/जीवन यात्रा : कम उम्र से ही राजुल का खेलों के प्रति रुझान रहा. वे एथलीट होने के अलावा भाला फेंक और तैराकी में भी माहिर थीं. उन्होंने स्कूल स्तर पर ज़िला और राज्य स्तरीय तैराकी टूर्नामेंट में हिस्सा लिया. 1996 में जेवलिन थ्रो में राष्ट्रीय स्तर पर खेलीं. शादी के बाद 36 साल की उम्र में 2015 से बैडमिंटन खेलना शुरू किया और फिर उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. वर्ष 2017 में स्टेट मास्टर्स टूर्नामेंट में हिस्सा लिया और स्टेट चैम्पियन बनीं. मास्टर्स श्रेणी में कई राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय टूर्नामेंट जीते हैं. इसके अलावा ट्रायथलॉन और कई तैराकी  चैम्पियनशिप भी हासिल की है.

2018 में जयपुर में शटलर्स नाम से पहली बैडमिंटन अकादमी तथा 2020 में कैप (CAP) के नाम से दूसरी बैडमिंटन अकादमी शुरू की. इन अकादमियों में 200 से अधिक छात्र जिला, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं. वर्ष 2006 से आभूषण निर्माण के  कार्य में भी संलग्न.

 

उपलब्धियां/पुरस्कार

• 2021 में राष्ट्रीय चयन के  ट्रायल में चयन के बाद स्पेन में आयोजित विश्व  चैम्पियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व किया

• एफकेके इंटरनेशनल कप: कंबोडिया (अगस्त 2023) और सिंगापुर (सितंबर 2024) में भारतीय टीम के लिए खेला

• योनेक्स विमेन इंटरनेशनल कप: ओसाका, जापान (अक्टूबर 2024)- महिला टीम स्पर्धा में भारत का प्रतिनिधित्व

• स्टेट मास्टर्स टूर्नामेंट- स्टेट चैम्पियन (2017)

 राष्ट्रीय पदक विजेता- महिला युगल (2019)

• चेन्नई में आयोजित राष्ट्रीय रैंकिंग चैंपियनशिप में महिला युगल में रजत पदक (2022)

• उदयपुर नेशनल्स- मिश्रित युगल में राष्ट्रीय पदक विजेता (2023)

• राष्ट्रीय पदक विजेता (महिला एकल)- चंडीगढ़, राष्ट्रीय पदक विजेता (2024)

 

 

अन्य जानकारी : आभूषणों के कस्टमाइज़ेशन में विशेषज्ञता हासिल, भारत और अमेरिका में ग्राहक.पुत्र अभिजय राष्ट्रीय स्तर के क्रिकेटर हैं, वे राजस्थान टीम के लिए खेलते हैं.  

 

विदेश यात्रा : टूर्नामेंट यात्रा - स्पेन, जापान, सिंगापुर और कंबोडिया

 

रुचियां : तैराकी, बैडमिंटन, आर्ट्स