जन्म दिनांक : 18 जनवरी, जन्म स्थान : विदिशा
माता : श्रीमती सुमन श्रीवास्तव, पिता : श्री नरेन्द्र श्रीवास्तव
शिक्षा : सागर फिल्म एंड टीवी अकादमी से अभिनय में डिप्लोमा
व्यवसाय : संस्थापक ‘माइलस्टोन क्रिएशंस’, फिल्म निर्माता, वितरक और फिल्म अधिकार सलाहकार
करियर यात्रा-जीवन यात्रा : विदिशा में जन्मी और पली-बढ़ी नूपुर को बचपन से ही फिल्मों और टीवी सीरियल्स का शौक था. विदिशा जैसे छोटे शहर से निकलकर छोटी सी उम्र में ही बॉलीवुड में अपना प्रोडक्शन हाउस खोलकर फिल्मी दुनिया में फिल्म निर्माता और फिल्म वितरक के रूप में अपनी पहचान और नाम कमाया है. वडोदरा के सागर फिल्म एंड टीवी एकेडमी से पढ़ाई के दौरान ही नूपुर ने 2010 से ही टीवी धारावाहिकों में काम करना शुरू कर दिया था. वर्ष 2011 में मुंबई आने के बाद कुछ टीवी सीरियल्स में काम भी किया. उनका पहला धारावाहिक 'चंद्रगुत मौर्य' था, उसके बाद 'महिमा शनिदेव की', 'माता की चौकी', 'क्राइम पेट्रोल', 'सावधान इंडिया' आदि अनेकों धारावाहिकों में काम किया।उसी दौरान उन्हें एहसास हुआ कि वो फिल्म इंडस्ट्री में कैमरे के सामने के बजाय कैमरे के पीछे रह कर कुछ बड़ा कर सकती हैं. वहीं से उनके मन में अपना खुद का फिल्म प्रोडक्शन हाउस खोलने का सपना जन्मा और वर्ष 2013 में उन्होंने फिल्म निर्माण कंपनी 'माइलस्टोन क्रिएशन' की स्थापना की.
उपलब्धियां/पुरस्कार
एक निर्माता के रूप में :
• फीचर फिल्म ‘ब्लैकबोर्ड वर्सेस व्हाइट बोर्ड' (हिंदी, 2019) ( कलाकार-रघुबीर यादव, अशोक समर्थ, अखिलेंद्र मिश्रा, पंकज झा आदि)
शॉर्ट फ़िल्म :
• शॉर्ट फिल्म ‘सोच द मेंटेलिटी’ (2015)
• 'ये न्यू इंडिया है' (हिंदी, जियो सिनेमा, 2024) ( कलाकार -अखिलेंद्र मिश्रा, रघुबीर यादव, उत्कर्षा नाइक, कुलदीप आदि)
डॉक्यूमेंट्री :
• 'द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ़ चतुर्भुज नाथ नाला', (हिंदी, 2024) (चतुर्भुज नाथ नाला की शैल चित्रकला पर आधारित)
सह-निर्माता के रूप में :
• फीचर फिल्म :- 'फिरकी' (मराठी, 2018) ( कलाकार -पार्थ भालेराव, ऋषिकेश जोशी, अश्विनी गिरी, ज्योति भूषण आदि)
• एक वितरक के रूप में :-फीचर फिल्म :- 'ब्लैकबोर्ड वर्सेस व्हाइट बोर्ड'
• 'नोट पे चोट एट 8/11' (हिंदी, 2018) (कलाकार - मनोज बख्शी, प्रिया चौधरी, मोहित गांधी आदि)
• 'सल्लू की शादी' (हिंदी, 2017) (कलाकार ज़ीनत अमान, संदीप आनंद, गोवर्धन असरानी आदि)
फिल्म अधिकार सलाहकार के रूप में:
• फीचर फिल्म :- 'वेलकम वेडिंग' (हिन्दी, 2024) ( कलाकार राजपाल यादव, राखी सावंत, दर्शन जरीवाला, राजू खेर, अरुण बख्शी आदि)
पुरस्कार
• झारखंड अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में हिंदी फीचर फिल्म 'ब्लैकबोर्ड वर्सेस व्हाइट बोर्ड' के लिए सर्वश्रेष्ठ निर्माता का पुरस्कार
रुचियां : फिल्में देखना, किताबें पढ़ना, नृत्य करना, यात्रा करना आदि
अन्य जानकारी : अपने सपने को साकार करने के संघर्ष के दिनों को नुपुर नहीं भूली हैं, इसलिए वो नई प्रतिभाओं को मौका देने की पूरी कोशिश करती हैं.