जन्म दिनांक : 21 फरवरी, जन्म स्थान : भोपाल
माता : श्रीमती अजंता गुप्ता, पिता : श्री दीपांकर गुप्ता
शिक्षा : BPED/MPED (फिजिकल एजुकेशन)
व्यवसाय : बैडमिंटन कोच
करियर यात्रा/जीवन यात्रा : 12 वर्ष की उम्र से बैडमिंटन खेलना शुरू कर दिया था और बहुत कम समय में ही जिला, राज्य और राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में उपलब्धियां मिलनी शुरू हो गईं थीं। संगीत में रुचि 7 साल की उम्र में जागी, जब उनकी नानी हर शाम उन्हें गायन अभ्यास के साथ हारमोनियम बजाना भी सिखाती थीं। धीरे-धीरे संगीत में उनकी रुचि बढ़ती गई। फिर उन्होंने खुद से कई वाद्य यंत्र बजाना सीखे। स्कूल के बाद, कॉलेज में बैचलर और फिजिकल एजुकेशन में मास्टर्स (BPED & MPED) किया। वर्तमान में दिल्ली पब्लिक स्कूल, भोपाल में बैडमिंटन कोच के रूप में कार्यरत. दृष्टि बैडमिंटन की राष्ट्रीय खिलाड़ी भी हैं।
उपलब्धियां/ पुरस्कार
• कॉलेज कार्निवाल, ओपन माइक, इंटर कॉलेज उत्सव में प्रतिभागिता
• इंदौर में जी-20 शिखर सम्मेलन में लाइव बांसुरी वादन
• विश्वविद्यालय स्तर की प्रतियोगिताओं में मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व
• ओएमजी बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में नेशनल रिकॉर्ड (6 वाद्य यंत्रों पर गाना बजाकर)। तथा रॉयल सक्सेस इंटरनेशनल रिकॉर्ड
विजेता
1. ओलंपिक स्टेट्स
2. राज्य स्तरीय ओपन बैडमिंटन प्रतियोगिता
3. यूनिवर्सिटी बैडमिंटन टूर्नामेंट 2023 में वेस्टर्न विजेता (स्वर्ण पदक)
अवार्ड
• मल्टीटैलेंट आर्टिस्ट (एथलीट और आर्टिस्ट)के लिए सुपर वुमन अवार्ड (2020)
• एमपीईडी यूनिवर्सिटी गोल्ड मेडलिस्ट 2020-22
रुचियां : गायन, नृत्य, वाद्य यंत्र बजाना, जिम वर्कआउट आदि
अन्य जानकारी : बिना सीखे बांसुरी, गिटार, हारमोनियम,सिंथेसाइजर और वायलिन बजा लेती हैं.