मयूरी नेमा

Hot
-15%
मयूरी

मयूरी नेमा

nemaartistmayuri78@gmail.com

2024-12-23 10:39:27

801

जन्म तिथि : 7 जनवरी, जन्म स्थान : शुजालपुर

 

माता : श्रीमती ममता नेमा, पिता : श्री कृष्ण कुमार नेमा

 

शिक्षा : बीसीए 2015 (एसएलएस कॉलेज शुजालपुर), एमएससी 2017 (सीएस-माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय, भोपाल), एमए-2020 (ड्राइंग और पेंटिंग-हमीदिया कॉलेज भोपाल), Certificate of Intermediate Drawing Grade Examination- 2021,  पीएचडी (अध्ययनरत).

 

व्यवसाय : फ्रीलांसिंग कलाकार/रिसर्च स्कॉलर

 

करियर यात्रा : कंप्यूटर साइंस की छात्रा होने के बावजूद बारहवीं करने के बाद आर्ट्स में रुचि होने के चलते पढ़ाई के दौरान घर से ही क्राफ्ट की कक्षाएं संचालित कीं, साथ ही शुजालपुर के स्कूलों में समर कैम्प में ड्राइंग और पेंटिंग सिखाने का काम किया. शुजालपुर में चित्रकला के लिए उपयोगी जरुरी सामान तक  नहीं मिलता था, खुद की प्रेक्टिस और बच्चों को सिखाने के लिए आसपास के क्षेत्र से सामान बुलवाना पड़ता था. कला के क्षेत्र में ही करियर बनाने के उद्देश्य से ड्राइंग और पेंटिंग विषय में एम ए किया. छोटी जगह की दकियानूसी सोच के कारण उन्हें भोपाल में रहकर पढ़ने की सुविधा नहीं मिल पाई, इसीलिए उन्हें एमए करने के दौरान प्रतिदिन शुजालपुर से भोपाल अप-डाउन करना पड़ा. 2020-21 में नेट जेआरएफ़ परीक्षा पास करने के बाद एक वर्ष 5 दिसम्बर 2022 से 23 तक एमएलबी कॉलेज इंदौर में सेवाएं दीं. वर्तमान में इसी कॉलेज में रिसर्च स्कॉलर.

 

उपलब्धियां/सम्मान
• क्वालिफाईंग नेट पीएचडी के लिए जेआरएफ स्कॉलरशिप, डीएवीवी इंदौर में पीएचडी स्कॉलर

• पेपर एवं जर्नल में 4 शोध पत्र प्रकाशित

 

प्रदर्शनियां

यंग थिंकर्स ग्रुप एग्ज़ीबिशन (2020)

• वीमेंस डे एग्ज़ीबिशन, डीबी मॉल, भोपाल (2020)

• पिथौरा एग्ज़ीबिशन, हिन्दी भवन, भोपाल (2020)

• ‘धुलीकन’ आर्ट एग्ज़ीबिशन, स्वराज भवन, भोपाल (2022)

• इन्टरनेशनल ऑनलाइन आर्ट एग्ज़ीबिशन  (2020)

• ‘चित्रांकन’ आर्ट एग्ज़ीबिशन   (2021)

• वाटर कलर इंटरनेशनल  एग्ज़ीबिशन  , खजुराहो (2021)

• खजुराहो  एग्ज़ीबिशन  - खजुराहो (2022)

• राजा रूपंकर आर्ट एग्ज़ीबिशन  , खजुराहो (2023/24)

• जी-20 राष्ट्रीय प्रदर्शनी, नई दिल्ली (2023/2024)

• राग  एग्ज़ीबिशन  -नाइन फ़िश आर्ट  गैलरी मुंबई (2023)

 

रुचियां : चित्रकला, संगीत, लेखन

 

अन्य जानकारी भोपाल हमीदिया महाविद्यालय मे चित्रकला विभाग में प्रवेश के दौरान गुरु डॉ.आलोक भावसर और डॉ.रेखा धीमान के सानिध्य में बहुत कुछ सीखने को मिला उन्होंने हमेशा आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया.  

हस्तशिल्प को आगे बढ़ाने और आमजन तक इसकी जानकारी पहुँचाने इन्स्टाग्राम पर  ‘मध्यप्रदेश के हस्तशिल्प’  नाम से एक पेज बनाया है, जिसके माध्यम से अलीराजपुर, महेश्वर आदि स्थानों पर कार्य कर रहे प्रदेश के शिल्पकारों की जानकारी लोगों तक पहुंचायी जायेगी.