जन्म दिनांक : 19 नवम्बर, 1988, जन्म स्थान : इंदौर
माता : डॉ. रंजना तिवारी, पिता : स्व. डॉ. अतुल तिवारी
शिक्षा : इंजीनियरिंग (ऑनर्स-राधारमन इंजीनियरिंग कॉलेज-भोपाल), एमबीए (एचआर और मार्केटिंग-इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ प्लानिंग एंड मैनेजमेंट -आईआईपीएम, नई दिल्ली), एम.टेक-सीएसई ब्रांच (एसआईआरटीई)
व्यवसाय : नेशनल मार्केटिंग हेड, मॉडल, कवयित्री, सामाजिक कार्यकर्ता.
करियर यात्रा/जीवन यात्रा : एक दशक से अधिक समय तक कॉर्पोरेट जगत में काम करने का अनुभव, वर्ष 2013 से 2015 तक बतौर टीम लीडर डब्ल्यूडब्ल्यूएफ इंडिया में काम करने के बाद दो वर्ष केयर इंडिया में कॉर्पोरेट ट्रेनर रहीं और ज़ोनल मार्केटिंग क्षेत्र में सेवाएं दीं.
2017 से 2019 तक प्लान इंटरनेशनल में नेशनल कंज्यूमर पार्टनरशिप मैनेजर और वर्ष 2020 से 2021 तक फ्लिपकार्ट में लेखा प्रबंधक के रूप में कार्य किया.
वर्तमान में टेक महिंद्रा में नेशनल मार्केटिंग हेड के रूप में कार्यरत. कविता लेखन और अनेक समाजसेवी संस्थाओं से जुड़कर सामाजिक कार्यों में सक्रिय.
पढ़ाई में हमेशा टॉपर रहीं प्रिया ने मॉडलिंग की दुनिया में 2022 में कदम रखा. मिस एंड मिसेस मध्यप्रदेश उनके मॉडलिंग करियर का पहला ब्यूटी पेजेंट था, जो फरहा अनवर द्वारा भोपाल में आयोजित किया गया था. प्रिया बॉम्बे टाइम्स, फैशन वीक, पुणे टाइम्स फैशन वीक जैसे अनेक बड़े प्लेटफार्म पर रैम्प वॉक कर चुकी हैं.
उपलब्धियां/पुरस्कार
• लाइफस्टाइल मैगज़ीन, परफेक्ट वुमन मैगज़ीन, पेजेंट, इनोवेशन, एस्पायरिंग अचीवर्स, गृह लक्ष्मी, शीरोज़, दीवा प्लेनेट जैसी अनेक प्रतिष्ठित पत्रिकाओं के आवरण पृष्ठ पर चित्र प्रकाशित
• स्नेहा उलाल, उर्वशी रौतेला, डेज़ी शाह और अदिति गोवित्रीकर, शीबा मुनीरा कुदरती, चांदनी भगवानानी जैसी मशहूर हस्तियों द्वारा सम्मानित
• विभिन्न समाचार पत्रों में कविताएँ प्रकाशित
पुरस्कार
• एक कवि, मॉडल और सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में विभिन्न संगठनों से 100 से अधिक पुरस्कार प्राप्त
प्रतिष्ठित मंचों पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में 23 से अधिक पुरस्कार प्राप्त, इनमें से मुख्य हैं :
• फरहा अनवर द्वारा आयोजित प्रतियोगिताओं में ‘मिस मध्य प्रदेश सीजन-1’, भोपाल- मिस गोल्डन हार्ट (2022), मिस मध्यप्रदेश कांटेस्ट में मिस बेस्ट ड्रेस अवार्ड (2022), मिस इंटरनेशनल क्वीन ऑफ़ इंडिया (2023), मिस सेन्ट्रल इंडिया (2023), मिस अल्टीमेट दीवा (2023),. मिस ब्यूटी विद ए पर्पस (2023), मिस पॉपुलर ( 2023) अवार्ड.
• एसके इवेंट द्वारा झांसी में आयोजित प्रतियोगिताओं में मिस बुन्देलखण्ड, मिस इंडिया क्वीन और मिस पापुलर अवार्ड ( सभी 2022)
• टॉप मॉडल ऑफ़ दि इयर- दिल्ली (2022)
• रनर अप ‘मिस सीटी इंडिया’ (2023 वर्चुअल पेजेंट)
• आरती सोरौत द्वारा आयोजित कॉन्टेस्ट ‘मिस सीटी इंडिया पर्सनालिटी’ (2022 वर्चुअल पेजेंट) तथा ‘सीटी इंडिया मिस फोटोजेनिक’ (2023 वर्चुअल पेजेंट )
• मुंबई में कविता किशोर और रेयांश शर्मा द्वारा आयोजित केजेएम ड्रीम्ज़ में मिस इंडिया आइकॉनिक दिवा नॉर्थ ज़ोन विनर (2023)
रुचियां : मॉडलिंग, भाषण, कविता और वाद-विवाद.
अन्य जानकारी : प्रिया टेबल टेनिस खिलाड़ी भी रही हैं. स्कूली शिक्षा के दौरान वर्ष 2002 से उन्होंने टेबल टेनिस खेलना शुरू किया. राज्य स्तरीय टेबल टेनिस खिलाड़ी के रूप में वर्ष 2005 में ग्वालियर में आयोजित राष्ट्रीय टूर्नामेंट में राज्य का प्रतिनिधित्व किया. वर्ष 2014 तक उन्होंने विभिन्न प्रतियोगिताओं में अनेक पदक अपने नाम किये.अनेक कार्यक्रमों में गेस्ट ऑफ ऑनर और निर्णायक के रूप में उपस्थित.