जन्म दिनांक : 12 अक्टूबर 1968, जन्म स्थान : भोपाल
माता : श्रीमती कांति लोया, पिता : स्व.डॉ.एल.डी.लोया
जीवन साथी : श्री भरत सारडा, सन्तान : पुत्र -01, पुत्री -01
शिक्षा : एमएससी (स्वर्ण पदक विजेता)
व्यवसाय : सामाजिक कार्यकर्ता, मासिक धर्म स्वास्थ्य विशेषज्ञ, लेखक, संस्थापक- 1.‘डोरी सखी’, 2. ‘परवाह’ पीरियड केयर क्लिनिक, प्रमोटर - प्राइड मेंस्ट्रूअल कप
करियर यात्रा/जीवन यात्रा : 23 वर्षों से सामाजिक कार्यों में संलग्न. करियर की शुरुआत दैनिक भास्कर भोपाल से की. यहाँ बतौर 10 वर्ष मार्केटिंग मैनेजर के रूप में कार्य किया. साथ ही ऑल इंडिया रेडियो, भोपाल में 17 वर्ष उद्घोषिका रहीं. भोपाल सेन्ट्रल जेल में कैदियों के लिए गुड़िया और खिलौने बनाने का चित्रण करते हुए ‘आकार’ वृत्तचित्र (डाक्यूमेंट्री ) का निर्माण. इसी तरह अन्य संवेदनशील विषयों पर दो और वृत्तचित्र ‘आयाम’ और ‘अनहद’ का निर्माण किया. भास्कर टी.वी. के लिये कई कार्यक्रमों का निर्माण तथा संचालन किया. विवाह के बाद चेन्नई में समाज सेवा के कार्यों से जुडीं विशेषकर माहेश्वरी समाज के लगभग 40 कार्यक्रमों का सफल आयोजन.
समाज सेवा के कार्यों हेतु वर्ष 2017 में स्वयंसेवी संस्था ‘डोरी सखी’ की स्थापना की. मासिक धर्म स्वच्छता प्रबंधन के लिए जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से वर्ष 2019 में ‘परवाह’-मासिक धर्म स्वास्थ्य जागरूकता अभियान और वर्ष 2024 में विश्व का प्रथम ‘मासिक धर्म स्वास्थ्य विशेष केन्द्र’ स्थापित किया, जन-जागरूकता के लिए ‘परवाह’ के माध्यम से मासिक धर्म किट बांटना शुरू किया. इसके साथ ही 83 स्कूलों में सेनेटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन की स्थापना की.
पिछले 8 वर्षों से मासिक धर्म स्वास्थ्य के क्षेत्र में गंभीरता से कार्य कर रही हैं, जिसमें देश- विदेश में 104 से ऊपर ऑनलाइन और प्रत्यक्ष कार्यशालाओं का आयोजन शामिल है. वर्तमान में छोटी बच्चियों और नौकरीपेशा महिलाओ में मासिक धर्म स्वास्थ्य जागरूकता को लेकर प्रयासरत हैं साथ ही चेन्नई में बतौर निदेशक पारिवारिक व्यापार ‘एस.एस.क्लोथिंग’ की जिम्मेदारी भी संभाल रही हैं.
उपलब्धियां/पुरस्कार
• आकाशवाणी, चेन्नई से वर्ष 2003 से लगातार वार्ताओं का प्रसारण
• अखिल भारतीय माहेश्वरी महिला संगठन के लिए दो विश्व रिकॉर्ड बनाये जिसमें प्रथम महेश नवमी पर 30 लाख गिलास ‘गुलाब शरबत’ बनाया, दूसरा साढ़े 3 हज़ार सेनेटरी नेपकिन वेडिंग मशीन लगाईं
• डोरी सखी’ द्वारा एक ही दिन में 80 हज़ार बायोडिग्रेडेबिल सेनेटरी पेड बांटने का विश्व कीर्तिमान
• राजा बुंदेला द्वारा निर्मित ज़ी टीवी के धारावाहिकों में सह निर्देशक के अलावा 4 वृत्तचित्रों ‘आयाम’, ‘आकार’ आदि की निर्माता–निर्देशक और पुरस्कार विजेता
• साड़ी बैंक के माध्यम से अभी तक पूरे भारत में 30 हज़ार से अधिक साड़ियाँ ज़रूरतमंदों को वितरित
• कम्प्यूटर बैंक के जरिये पूरे देश में 50 से अधिक कम्प्यूटर प्रदान किये गये
• अपोलो अस्पताल चेन्नई की सेलम और मदुरै शाखाओं के साथ मिलकर निशुल्क चिकित्सा शिविरों तथा समय-समय पर यातायात नियम जागरूकता अभियान का आयोजन
• स्कूल, कॉलेजों तथा ग्रामीण क्षेत्रों में 5 हज़ार से अधिक मेंस्ट्रूअल कप्स का वितरण
सम्मान
• माहेश्वरी सभा, चेन्नई द्वारा ‘महेश गौरव’ सम्मान
• बीएनआई, चेन्नई चैप्टर द्वारा ‘वीमेन ऑफ़ दि इयर’ अवार्ड
• अपोलो अस्पताल, चेन्नई द्वारा ‘उत्कृष्ट स्वयंसेवक’ सम्मान
• मेंटोग्राम इंडिया द्वारा ‘वीमेन ऑफ़ सिग्नीफिकेन्स’
• विंसपल इंडिया द्वारा ‘वीमेन ऑफ सब्सटेंस’ अवार्ड
• कर्नाटक सरकार द्वारा ‘इंस्पायरिंग एंटरप्रेन्योर’ अवार्ड
• चेन्नई माहेश्वरी महिला संगठन द्वारा आउट स्टैंडिंग माहेश्वरी महिला सम्मान
• यूएनएसएपी और उबंटू कंसोर्टियम, कर्नाटक द्वारा पीरियड प्रेन्योर अवार्ड
• विश्व रिकॉर्ड के लिए मध्यप्रदेश प्रादेशिक माहेश्वरी महिला संगठन द्वारा विशिष्ट अतिथि का सम्मान
• Remarkable mentor UK by IIW she inspire foundation UK (The award hosted @ British parliament Hall)
• इसके अलावा उत्कृष्ट सामाजिक कार्यों के लिए अनगिनत पुरस्कार प्राप्त.
विदेश यात्रा : सिंगापुर, दुबई, नेपाल,भूटान.
रुचियां : लेखन, पाककला, संचालन आदि.
अन्य जानकारी : कॉलेज की गतिविधियों में हमेशा आगे रहने वाली नीलम ने भोपाल गैस त्रासदी को बहुत करीब से देखा है. उन्होंने गैस त्रासदी की घटना का अध्ययन किया और गैस पीड़ितों के लिए हेल्प सेंटर चलाया.
महिलाओं के उत्थान के लिए चेन्नई के सुदूर गाँवों में ‘महेश्वरी महिला मंडल’ का गठन.
कई साहित्यिक और रंगमंच की संस्थाओं के लिये कार्यक्रम का आयोजन. राजस्थान पत्रिका टीवी के लिए फीचर साक्षात्कारकर्ता.
वर्ष 2017 और 2021 में जरूरतमन्द लोगों की सहायता करने के उद्देश्य से महिलाओं के लिए उद्योग मेलों का आयोजन.
‘अनुभूति साहित्यिक संस्था’ चेन्नई की महासचिव के रूप मे दक्षिण में हिन्दी को बढ़ावा देने के लिए प्रयासरत.