जन्म दिनांक : 23 जनवरी, जन्म स्थान : पांढुर्ना (छिंदवाड़ा)
माता : श्रीमती कल्पना शर्मा, पिता : डॉ. सीतासरन शर्मा
जीवन साथी : श्री विवेक पालीवाल, सन्तान : पुत्र : 01.
शिक्षा : बी.टेक (इलेक्ट्रिकल), एम टेक (पॉवर सिस्टम), पी एचडी (हाईब्रिड पॉवर सिस्टम)
व्यवसाय : एसोसिएट प्रोफेसर, मौलाना आजाद राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (मैनिट), भोपाल
करियर यात्रा-जीवन यात्रा : शिक्षण, अनुसंधान और परामर्श में 18 वर्षों से अधिक का अनुभव है. माइक्रो-ग्रिड, नवीकरणीय ऊर्जा एकीकरण और पावर सिस्टम योजना के लिए एआई अनुप्रयोगों के क्षेत्र में सक्रिय अनुसंधान कर रही प्रियंका आईईईई की वरिष्ठ सदस्य हैं. उच्च प्रभाव कारक अंतरराष्ट्रीय पत्रिकाओं और प्रतिष्ठित सम्मेलनों में उनके 80 से अधिक शोध-पत्र प्रकाशित हो चुके हैं. उन्होंने 10 पुस्तक अध्याय लिखे हैं. वे चार शोध परियोजनाएं पूरी कर चुकी हैं और उनके नाम दो शोध पेटेंट भी हैं. उन्होंने यूनिसेफ के लिए स्कूली बच्चों और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों की विशिष्ट आवश्यकताओं के अनुरूप IoT-आधारित हैंडवाशिंग स्टेशनों का भी आविष्कार किया है. ये स्टेशन सरकारी स्कूल और सामुदायिक स्वास्थ्य क्लिनिक में स्थापित किए गए हैं. डॉ. प्रियंका ने 04 पीएचडी थीसिस, 38 एम.टेक और 30 यूजी प्रोजेक्ट्स का मार्गदर्शन किया है. वर्तमान में मैनिट के इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग में कार्यरत प्रियंका के मार्गदर्शन में अभी 03 पीएचडी छात्र शोध कार्य कर रहे हैं.
उपलब्धियां/पुरस्कार
STEM के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए संयुक्त राष्ट्र महिला और मध्य प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित
प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में योगदान देने के लिए तेजोमय पुरस्कार
छात्रों की फीडबैक के आधार पर MANIT में शिक्षण संकाय पुरस्कार
नवीकरणीय ऊर्जा और इलेक्ट्रिक वाहनों पर स्प्रिंगर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन, 2020 में सर्वश्रेष्ठ पेपर पुरस्कार
आईईईई कोलकाता अनुभाग द्वारा ऊर्जा प्रबंधन और नवीकरणीय संसाधनों में नवाचारों पर आईईईई अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन 2021 में सर्वश्रेष्ठ पेपर का पुरस्कार वर्ल्ड बैंक WePOWER SAR 100 , कैपस्टोन ग्रुप में विशेषज्ञ
विदेश यात्रा : अमेरिका , इंडोनेशिया , थाईलैंड, दुबई
रुचियां : संगीत, कविता लेखन, भ्रमण
अन्य जानकारियाँ : विभिन्न प्रतिष्ठित पत्रिकाओं की समीक्षक हैं तथा IEEE PES चैप्टर, MP सेक्शन की सचिव और IEEE ExeCom की सदस्य हैं। वह मध्य प्रदेश के तकनीकी संस्थानों, राष्ट्रीय विद्युत प्रशिक्षण संस्थान और एफडीडीआई में सौर परियोजनाओं का समन्वय करने वाली विशेषज्ञ समितियों की सदस्य हैं. उनके पिता डॉ. सीतासरन शर्मा मध्यप्रदेश विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष और वर्तमान में नर्मदापुरम से विधायक हैं.