जन्म दिनांक : 7 अगस्त
जन्म स्थान: गंज बासौदा (मप्र.).
माता: श्रीमती शकुन्तला श्रीवास्तव, पिता: श्री कमल किशोर श्रीवास्तव.
शिक्षा: डिप्लोमा इन इंटीरियर डिजाइनिंग (तीन वर्ष) विमेंस पॉलीटेक्निक कॉलेज भोपाल, एम.ए. फाइन आर्ट्स, हमीदिया कॉलेज भोपाल.
व्यवसाय: इंटीरियर डिजाइनर /संस्थापक- 'स्पेस आर्ट फर्म'.
करियर यात्रा: कला और शिल्प को लेकर कम उम्र में ही कीर्ति की रुचि जागृत हुई. बचपन से ही उन्हें घर में पड़ी कबाड़ चीजों और उपलब्ध संसाधनों से वस्तुओं को रिसायकल कर उसे कलात्मकता के साथ नये-नये आकार और रूप देने के बाद घर की सजावट करना पसंद था. वर्ष 1999 में वे पढ़ाई करने के लिए भोपाल आ गईं और हमीदिया कॉलेज से फाइन आर्ट्स में एमए तथा विमेंस पॉलीटेक्निक कॉलेज से इंटीरियर डिजाइनिंग में डिप्लोमा किया. इंटीरियर डिजाइनिंग का डिप्लोमा प्राप्त करने के उपरांत वर्ष 2002 में अनेक संस्थाओं में काम करने का अनुभव प्राप्त किया. भोपाल और बाहर के कुछ वास्तुशिल्पियों के साथ स्वतंत्र रूप से कार्य करना आरंभ किया. इसके बाद वर्ष 2006 में स्वयं की संस्था स्पेस आर्ट फर्म की स्थापना की. तब से अभी तक करीब 500 से अधिक प्रोजेक्ट्स (घर, ऑफिस, अस्पताल, रेस्टोरेंट, होटल्स, इत्यादि) पर सफलता पूर्वक कार्य कर चुकी हैं. वे केवल इंटीरियर डिजाइनर ही नहीं है, बल्कि खाली समय में वे लेखन कार्य भी करती हैं. विभिन्न अखबारों में इंटीरियर डिजाइन संबंधी उनके करीब 60 से अधिक लेख प्रकाशित हो चुके हैं. इसके अलावा वे दैनिक भास्कर के रसरंग की नियमित स्तंभकार हैं.
उपलब्धियां/पुरस्कार:
• स्ट्रॉन्ग विमेन - स्ट्रॉन्ग सोसाइटी अवार्ड (2021)
• ग्लोबल आइकन अवॉर्ड फॉर बेस्ट रेजिडेंशियल इंटीरियर डिजाइनर इन भोपाल (2021)
• ग्लोबल आर्किटेक्ट एंड बिल्डर अवार्ड- (2021)
• फॉर मोस्ट ‘इनोवेटिव प्रोजेक्ट ऑफ द ईयर (2021)
• गाबा इंटरनेशनल अवार्ड 2021
• भोपाल में मोस्ट प्रॉमिसिंग रेजिडेंशियल इंटीरियर डिज़ाइनर और टर्नकी एक्ज़ीक्यूटर की श्रेणी में ग्लोबल आइकॉन अवार्ड्स 2021
अन्य जानकारी: कीर्ति अमेरिकी वास्तुकार "फ्रैंक लॉयड राइट" से प्रेरित हैं, पर्यावरण अनुरूप संरचनाओं को डिजाइन करने में विश्वास करते थे. वे अपने प्रोजेक्ट में विभिन्न कला रूपों (जैसे गोंड पेंटिंग, धातु कला, हस्तकला, मधुबनी पेंटिंग, हथकरघा) के साथ काम करती हैं.अपना व्यवसाय शुरू करने के बाद अपनी मेहनत और काबिलियत से उन्होंने कम समय में ही अपने डिजाइनर्स के बीच अपनी अलग पहचान बनाने में कामयाबी हासिल की है. अपने शानदार इंटीरियर डिजाइन के लिए पहचानी जाने वाली कीर्ति सिग्नेचर डिज़ाइन स्टाइल के साथ अपने हर प्रोजेक्ट को अनोखे तरीके से पेश करती हैं. महिला सशक्तिकरण के लिए वे अपने कला रूपों और डिजाइनों में ‘बेटी बचाओ’ के संदेश को बढ़ावा दे रही हैं.सामाजिक सरोकार से जुड़ाव पसंद. अनाथ बच्चों, महिलाओं को यथासंभव सहायता करना.
रुचियां: चित्रकारी, सिरेमिक एवं टेराकोटा स्कल्पचर, इंटीरियर डिजाइनिंग, कविताएं लिखना-पढ़ना, शास्त्रीय संगीत सुनना, बागवानी, मेडिटेशन, घूमना-यात्राएं करना.