अम्मानी   शिव कुमार

Hot
-15%
अम्मानी  

अम्मानी   शिव कुमार

ammanishivkumar12@gmail.com

2024-10-03 06:16:49

451

जन्म दिनांक : 2 मई, जन्म स्थान: भोपाल.
 
माता: श्रीमती वसंता, पिता: श्री अरुमुगम.
 
जीवन साथी: श्री शिव कुमार. 
 
शिक्षा: बी.कॉम
 
व्यवसाय: अभिनय
 
करियर यात्रा: वर्ष 2019 से अभिनय के क्षेत्र में सक्रिय हैं. इससे पहले वर्ष 2007 से 2009 तक डीआरएम ऑफिस बतौर कम्प्यूटर ऑपरेटर काम किया. वर्ष 2009 से 2012 तक वर्धमान टेक्सटाइल्स, मंडीदीप में बतौर मशीन ऑपरेटर सेवाएं दीं. अभिनय के शौक के चलते पहली बार अपनी सहेली के साथ भोपाल में ही एक एड फिल्म के लिए ऑडिशन देने गई, जिसमें उनका चयन हो गया. उसके बाद उन्हें कई ऑफर मिले. पहली वेब सीरीज महारानी 2 में उन्हें हुमा कुरैशी  के साथ काम करने का अवसर मिला. वर्ष 2022 से थिएटर ‘अभिराम ग्रुप’ के साथ जुड़कर अभिनय की बारीकियां सीख रही हैं. अभी तक 8 सरकारी विज्ञापनों में काम कर चुकीं अम्मानी ने तीन वेब सीरीज में काम किया है, जिसमें दो वेब सीरीज दक्षिण भारत की हैं.
 
उपलब्धियां/पुरस्कार
अम्मानी बहुत कम समय में अपनी पहचान बनाने में कामयाब रही हैं. उन्हें अक्षय  कुमार, हुमा कुरैशी, श्रेयस तलपड़े, जिम्मी शेरगिल जैसे कई नामचीन  सितारों के साथ अभिनय करने का अवसर प्राप्त हुआ. अभी तक करीब 12 लघु फिल्मों में अभिनय कर चुकी हैं जिसमें चार फिल्में  (काश, गलती, बंटवारा और द्वंद) पुरस्कृत हुई हैं. एक हॉरर मूवी ‘कालमाया स्त्री - अ रियल ब्लैक मैजिक' पर काम चल रहा है, जिसमें वे मुख्य भूमिका निभा रही हैं.
 
अभिनय
• फिल्म/ वेब सीरीज: महारानी 2,  सेल्फी,  मिस्टर  सक्सेना, गिरगिट, रोहतक सिस्टर
टीवी : सावधान इंडिया और क्राइम पेट्रोल के एक एक धारावाहिकों में अभिनय
• लघु फिल्म: काश, गलती, बंटवारा, द्वंद, फूलों से रंग बनाना, अंधविश्वास, अपना कर्म अपने पास लौट कर आता है, धर्मेंद्र की दुल्हनिया तथा रथ सारथी आदि .
गवर्नमेंट प्रोजेक्ट्स (एड फिल्म): नल से जल पहुँच रहा हर घर द्वार,  लाडली बहना योजना, नशामुक्ति (शराब छुड़ाने पर आधारित) वोटर लिस्ट में नाम दर्ज कराने जन -जागरूकता के लिए विज्ञापन.
दक्षिण भारत के 2 प्रोजेक्ट्स ‘राइडर’ और ‘चामीन’ में काम कर चुकी हैं.
 
रुचियां: नृत्य, अभिनय और संगीत
 
अन्य जानकारी: अम्मानी भोपाल की अन्ना नगर बस्ती (स्लम एरिया) से अभिनय के क्षेत्र में जाने वाली पहली लड़की हैं. उन्होंने अनेक नुक्कड़ नाटकों में भी भाग लिया है.