एनी पवार

Hot
-15%
श्रीमती

एनी पवार

annie.pawar@yahoo.com

2023-12-21 06:12:19

234

जन्म दिनांक: 3 अगस्त, जन्म स्थान: दाहोद (गुजरात).  

 

माता: श्रीमती सूज़ी. पिता: श्री सेमुअल शर्मा.

 

जीवन साथी: श्री अनिल पवार. संतान: पुत्र -01, पुत्री -02.

 

शिक्षा: एम.ए. (इंग्लिश लिटरेचर), CAIIB (indian institute of banking and finance).

 

व्यवसाय: सेवानिवृत्त (बैंकिंग).

 

करियर यात्रा: करियर की शुरुआत 1973 में स्टेट बैंक ऑफ इंदौर में प्रोबेशनरी ऑफिसर (बैंक में पहली महिला अधिकारी) के रूप में हुई. इसके बाद म.प्र. में पहली महिला, ब्रांच मैनेजर- पहली महिला, रीजनल मैनेजर पद पदोन्नत हुईं. स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर, जयपुर और स्टेट बैंक ऑफ सौराष्ट्र में भी इन्होनें कार्य किया. वर्ष 2009 में महाप्रबंधक के पद से सेवानिवृत्त हुईं. बैंकिंग करियर के दौरान ये महिला सशक्तीकरण कार्यक्रमों में सक्रिय रूप से शामिल रहीं सेवानिवृत्ति के बाद भी सामाजिक कार्यों में सक्रिय.

 

उपलब्धियां/सम्मान

• भारत के YWCA  के पश्चिमी क्षेत्र ((150 वर्ष पुराने महिला अंतर्राष्ट्रीय संगठन) में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के रूप में काम किया. इस दौरान इन्हें जिनेवा में महिलाओं के विश्व सम्मेलन के लिए आमंत्रित किया गया.

• इसके अलावा स्विट्जरलैंड में 'Women creating a safe World' विषय पर आयोजित सम्मेलन में इन्होंने सभी देशों की महिलाओं का प्रतिनिधित्व किया

• इनके प्रतिनिधित्व में सेंटर द्वारा किये कार्यों पर भारत सरकार द्वारा 2017 में प्रथम पुरस्कार दिया गया

•  देवी अहिल्याबाई नारी गौरव अलंकार

• नई दुनिया द्वारा कॉर्पोरेट श्रेणी के तहत “इंदौर की पहली नायिका” घोषित किया गया

• उपाध्यक्ष- 1. नेशनल पीस मूवमेंट 2. यूनिवर्सल सॉलिडैरटि मूवमेंट फॉर पीस एंड वैल्यू एजुकेशन. चेयरपर्सन- स्टेट रिसोर्स सेंटर फॉर अडल्ट लिट्रेसी

 

विदेश यात्रा: यूरोप, यूएसए, आस्ट्रेलिया, यूके,  सिंगापुर, मलेशिया, इजरायल आदि देशों की यात्राएं.

 

रुचियां: पढ़ना, यात्रा करना, संगीत सुनना एवं युवाओं को परामर्श देना.

 

अन्य जानकारी: स्वास्थ्य और शैक्षिक संस्थानों की प्रबंधन समितियों से सम्बद्ध. विभिन्न संगठनों के माध्यम से महिलाओं और बच्चों के लिए लगातार काम कर रहीं हैं.