जन्म दिनांक: 19 अप्रैल. जन्म स्थान: भोपाल.
माता: श्रीमती डॉ. अनुपमा पुरोहित, पिता: डॉ. योगेंद्र पुरोहित.
शिक्षा: 12वीं (अध्यनरत), डिप्लोमा-लाइट म्यूजिक, प्रभाकर - शास्त्रीय संगीत (गंधर्व इंस्टीट्यूट फॉर वोकल एक्सीलेंस भोपाल-(प्रयाग संगीत समिति,इलाहाबाद).
व्यवसाय: विद्यार्थी/गायिका.
करियर यात्रा: बाल कलाकार के रूप में 8 वर्ष की उम्र से मंचीय प्रस्तुति. प्रोफेशनल सिंगर के रूप में भोपाल, इंदौर, उज्जैन आदि स्थानों पर लगातार कार्यक्रम, अभी तक 30 से अधिक लाइव प्रस्तुतियां. गायन के क्षेत्र में कला यात्रा जारी.
उपलब्धियां/सम्मान
• समय-समय पर दूरदर्शन एवं आकाशवाणी पर गायन
• स्कूल द्वारा (सेंट जोसफ़ को-एड यंग कंपोजर का अवार्ड (2020)
• संस्कृति विभाग, मप्र शासन द्वारा इंदौर में आयोजित प्रतिष्ठित लता मंगेशकर राज्य स्तरीय सुगम संगीत प्रतियोगिता 2020 सीनियर कैटेगरी में प्रथम पुरस्कार
• उस्ताद अलाउद्दीन खां एवं कला अकादमी, मप्र के तत्वावधान में आयोजित भोपाल तथा होशंगाबाद संभागीय लता मंगेशकर सुगम संगीत प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार
• विजेता- वॉइस ऑफ भोपाल, भोपाल उत्सव सिंगिंग कंपटीशन, ओजस्विनी सिंगिंग टैंलेंट हंट, एलएनसीटी ऑल इंडिया सिंगिंग कंपटीशन, भोज ऑल इंडिया सिंगिंग एंड डांसिंग कंपटीशन, सुर-री सिंगिंग कंपटीशन में सेकंड रनर अप सहित अनेक संगीत प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त
• कोरोना वारियर के रूप में अनेक संस्थाओं द्वारा सम्मानित.
रुचियां: गायन, चित्रकारी और किताबें पढ़ना.
अन्य जानकारी: कोरोना काल में फेसबुक, इंस्टाग्राम, जूम लाइव कार्यक्रमों के माध्यम से संगीत साधना जारी रही. :