अपूर्वा वैष्णव 

Hot
-15%
अपूर्वा

अपूर्वा वैष्णव 

apoorvavaishnav524@gmail.com 

2023-12-13 10:50:55

206

जन्म दिनांक: 4 अगस्त, जन्म स्थान: इंदौर.

 

माता: श्रीमती अर्चना वैष्णव, पिता: श्री अजय वैष्णव.

 

शिक्षा: बी.कॉम., बी.पी.एड.(अध्ययनरत).

 

करियर यात्रा: दादाजी बाबू पहलवान की रुचि कुश्ती में थी, घर में कुश्ती के प्रारम्भिक गुर सीखने के बाद अपूर्वा ने मल्हार आश्रम में भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के कोच वेदप्रकाश से कुश्ती की तकनीक सीखी. वेदप्रकाश के अलावा अर्जुन अवॉर्डी पहलवान कृपाशंकर बिश्नोई जब भी इंदौर आते, वे भी अपूर्वा को कुश्ती की बारीकियां सिखाते. सन 2014 से इन्होंने अपना खेल जीवन प्रारंभ किया. राष्ट्रीय स्कूल स्तर पर, वर्ल्ड स्कूल स्तर पर, जूनियर राष्ट्रीय- ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी एवं स्टेट लेवल पर अनेक पदक हासिल किये.

 

उपलब्धियां/सम्मान 

• स्कूल वर्ल्ड कुश्ती में भारत का प्रतिनिधित्व कर 59 किलोग्राम समूह में चौथा स्थान प्राप्त किया

• ऑल इंडिया स्कूल कुश्ती में 1 गोल्ड, 1 सिल्वर, 2 ब्रांज, ऑल इंडिया जूनियर कुश्ती में 1 सिल्वर.

• ऑल इंडिया इंटर साई कुश्ती में 1 सिल्वर, 1 ब्रांज, ऑल इंडिया इंटर साई कुश्ती में 2 गोल्ड,

• 1 सिल्वर, स्टेट लेवल कुश्ती में 9 गोल्ड पदक प्राप्त किए.  

 

सम्मान

• रानी लक्ष्मीबाई अवार्ड 2017 इंदौर

• ध्यानचंद खेल अवार्ड 2018 ग्वालियर

• मालवा खेल अवार्ड 2019 इंदौर.

 

विदेश यात्रा: तुर्की (स्कूल वर्ल्ड कुश्ती में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व).

 

रुचियां: स्केचिंग, कुकिंग.

 

अन्य जानकारी: आमिर खान की बहुचर्चित फिल्म 'दंगल' में कुश्ती के गुर सिखाने वाले कृपाशंकर ने अपूर्वा को फिल्म में छोटी बेटी की भूमिका करने का प्रस्ताव दिया था, लेकिन विश्व स्कूल कुश्ती के लिए अभ्यास करने की वजह से अपूर्वा ने प्रस्ताव अस्वीकार कर दिया.