जन्म दिनांक: 11 जुलाई, जन्म स्थान: भोपाल.
माता: श्रीमती उषा सोनी, पिता: श्री राजकुमार सोनी.
जीवन साथी: श्री अंश पायन सिन्हा.
शिक्षा: स्नातक (बी.काम. कम्प्यूटर्स).
व्यवसाय: भरतनाट्यम नृत्यांगना, अभिनेत्री, निर्देशक.
करियर यात्रा: एक बाल कलाकार के रूप में अभिनय यात्रा शुरू की, धीरे-धीरे भोपाल के वरिष्ठ रंग निर्देशकों स्वर्गीय अलख नंदन, इरफान सौरभ, जावेद जैदी, बालेन्द्र सिंह, बिशना चौहान, अंशपायन सिन्हा, सौरभ अनंत, प्रसन्ना सोनी आदि के साथ रंगकर्म किया, तदोपरान्त गुरु सुश्री डॉ. लता मुंशी के सानिध्य में भरतनाट्यम नृत्य की शिक्षा ले रही हैं. रंगमंच में करीब 20 साल का अनुभव.
उपलब्धियां/सम्मान
• एक अभिनेत्री के तौर पर इफ्तिखार क्रिकेट एकेडमी की तरफ से भोपाल की श्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार
• उज्जैन में डॉक्टर अंबेडकर युवा निर्देशिका अवार्ड एवं रंगमंच से जुड़े अनेक सम्मान प्राप्त किए.
रुचियां: नृत्य, संगीत, कविताओं का पाठ, यात्रा एवं लेखन.
अन्य जानकारी: रंग निर्देशिका के तौर पर भोपाल में अब तक सबसे कम उम्र की रंग निर्देशिका हैं.