दीप्ति शर्मा

Hot
-15%
दीप्ति

दीप्ति शर्मा

deepti.madhubaniartist@gmail.com.Face book-deepti’s creation of madhubani art.

2023-12-08 09:33:45

183

जन्म दिनांक : 26 अक्टूबर, जन्म स्थान: ग्वालियर (म.प्र.).

 

माता: श्रीमती पुष्पा शर्मा, पिता: श्री राकेश अचल.

 

जीवन साथी: श्री डॉ. सचिन शर्मा. संतान: पुत्री-02.

 

शिक्षा: एम.काम., एम.जे. (मास्टर इन जर्नलिज्म), बी.एड.

 

व्यवसाय: मधुबनी चित्रकला से संबंधित व्यवसाय (दीप्ति क्रिएशन ऑफ ट्राइबल आर्टस्टूडियो).

 

करियर यात्रा: चित्रकला के प्रति रुझान बचपन से ही होने के कारण प्रदेश के सभी प्रमुख आर्ट जैसे गोंड आर्ट, भील आर्ट और लोक कथाओं पर आधारित चित्रकला पर कार्य करती रही हैं. करियर की शुरुआत 2002 में दैनिक भास्कर ग्वालियर में पत्रकारिता के साथ हुई, लेकिन विवाह और फिर बच्चों के कारण थोड़ा ठहराव आया. इस बीच इन्होंने स्कूल में शिक्षक के रूप में कार्य किया और साथ ही साथ बच्चों को घर पर चित्रकला की शिक्षा भी देती रहीं, करियर का टर्निंग प्वाइंट 2018 में आया, जब इन्होंने बिहार सरकार के नामचीन उपेन्द्र महारथी शिल्प अनुसंधान संस्थान (उमसास) से मधुबनी कला शैली में कोर्स किया. इस कोर्स के लिए प्रतिवर्ष केवल दस लोगों का चयन होता है, उसमें एक दीप्ति भी थीं. 2019 में इनका पुन: भोपाल आगमन हुआ, यहां इन्होंने 'मधुबनी आर्ट स्टूडियो' स्थापित किया, जहां लोगों को मधुबनी शैली की पेंटिंग बनाने की ट्रेनिंग दी जाती है.

 

उपलब्धियां/सम्मान 

• पंजीकृत कलाकार- भारत सरकार एवं मप्र सरकार

• पटना में होने वाली अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी में कलाकृतियों का प्रदर्श

• कलाकृतियां टोक्यो (जापान) प्रदर्शित होने गई वहां इनके काम की बहुत प्रशंसा हुई और दर्जनों कलाकृतियां लोगों ने खरीदीं

• पहली व्यवसायिक कलाकृति का उद्घाटन प्रसिद्ध फिल्म कलाकार और गोरखपुर के सांसद रविकिशन के द्वारा किया गया

• इनकी कलाकृति तत्कालीन राज्यपाल श्री लालजी  टंडन के राजभवन स्थित बैठक में भी लगाई गई.

 

रुचियां: पेंटिंग, कविता लेखन, किताबें, देशाटन, नए स्थानों पर जाना, नए-नए लोगों से मिलना-जुलना, उनके विचार जानना.

 

अन्य जानकारी: मप्र की लोक कलाओं पर भी ये निरंतर कार्य कर रही हैं. मधुबनी के साथ-साथ इन्होंने मांडना, वरली और गोंड कलाओं को कपड़ों और हैंड मेड ज्वेलरी पर उकेरा है. मधुबनी कला में अपनी तरफ से थोड़ा फ्यूजन के साथ काम करती हैं, जो लोगों को बहुत पसंद आता है. कोराना काल मेंऑनलाइन पेंटिंग कार्यशालाओं के माध्यम से अपना काम जारी रखा साथ ही अमेरिका के फीनिक्स में रहने वाले लोगों को मधुबनी पेंटिंग में ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया. यह कार्य निरंतर चल रहा है.