जन्म दिनांक : 1 मार्च, जन्म स्थान: जबलपुर.
माता: श्रीमती मधुरम कृष्णन, पिता: श्री व्ही.जी. कृष्णन.
जीवन साथी: श्री सुभाष शर्मा. संतान: पुत्र -01.
शिक्षा: बी.म्यूज
व्यवसाय: शिक्षक/वायलिन वादन.
करियर यात्रा: आकाशवाणी जबलपुर से कार्य की शुरुआत. प्रसार भारती में कुछ वर्ष कार्य करने के बाद वर्तमान में art कम्पनी बैंगलोर में कार्यरत तथा वायलिन वादन की शिक्षा और मंचीय प्रस्तुतियां जारी.
उपलब्धियां/सम्मान
आकाशवाणी व दूरदर्शन से अनुमोदित (ए ग्रेड) वायलिन वादिका, मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ़ में महिलाओं में एकल महिला ए श्रेणी अनुमोदित वायलिनिस्ट.
मंचीय प्रस्तुतियां
• तानसेन समारोह ग्वालियर, रायगढ़ चन्द्रघट समारोह, संगीत नाटक अकादमी दिल्ली,स्पिक मैके के म.प्र. व हरियाणा स्वर्ण जयंती उत्सव में प्रस्तुति
• आकाशवाणी महानिदेशालय में आयोजित होने वाले नेशनल प्रोग्राम में प्रतिभागिता, कुमार गंधर्व फेस्टिवल में बेलगांव में प्रतिभागिता आदि.
सम्मान
• चंद्रघट समारोह में सम्मानित (2016)
• राष्ट्रीय संगीत सभा द्वारा कलानिधि पुरस्कार.
रुचियां: संगीत व खेल.
अन्य जानकारी: रांची, रायपुर आदि शहरों में राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित युवा उत्सवों में निर्णायक के रूप में उपस्थित.