जन्म दिनांक: 4 मार्च, जन्म स्थान: शाजापुर.
माता: श्रीमती नारायणी देवी, पिता: श्री शंकर लाल कदम.
जीवन साथी: डॉ. नरेन्द्र कुमार. संतान: पुत्र -02, पुत्री -01.
शिक्षा: एम.ए. (समाजशास्त्र), डिप्लोमा- पेंटिंग आर्ट एंड क्राफ्ट.
व्यवसाय: संस्थापक/निदेशक कलांजलि कला एवं संगीत अकादमी एवं कलांजलि सोशल वेलफेयर सोसायटी (एनजीओ).
करियर यात्रा: कला के क्षेत्र में 26 वर्ष का अनुभव, शुरुआत में वर्ष 1995 से दिल्ली में घर पर कला कक्षाएं संचालित की. वर्ष 2005 में इंदौर में कुछ वर्ष स्कूलों में कला शिक्षक के रूप में कार्य किया. वर्ष 2015 में कलांजलि आर्ट एवं म्यूजिक एकेडमी की स्थापना की. स्वयं की संस्था संचालन के साथ ही ‘फेविक्रिल’ में विशेषज्ञ शिक्षिका के रूप में कार्यरत.
उपलब्धियां/सम्मान
• उर्सुला अरोड़ा (पश्चिम जर्मनी) स्मारक महिला कल्याण पुरस्कार 2017
• एचपी भार्गव मेमोरियल प्रोफेशनल इंवॉल्वमेंट अवार्ड सहित अनेक सम्मान एवं पुरस्कार प्राप्त.
• 100 से ज्यादा प्रतियोगिताओं में निर्णायक के तौर पर उपस्थित.
रुचियां: पेंटिंग, म्यूरल आर्ट, संगीत, पुस्तकें पढ़ना.
अन्य जानकारी: पिडिलाइट फेवीक्रिल हॉबी आइडिया में फेवीक्रिल सर्टिफाइड स्पेशलिस्ट, अभी तक विभिन्न देशों और संस्कृतियों के करीब 1 लाख से अधिक छात्रों को कला का प्रशिक्षण, 46 प्रतियोगिताओं में निर्णायक और 67 से अधिक कार्यशालाओं का संचालन और निर्देशन. कलांजलि सोशल वेलफेयर सोसायटी के माध्यम से अनेक जागरूकता कार्यक्रमों का सतत आयोजन. सेंट्रल जेल के कैदियों को हर्बल गुलाल तथा सामान्य जनों को समय समय पर इको फ्रेंडली मूर्तियां बनाने का प्रशिक्षण.