हेमल कामत 

Hot
-15%
हेमल

हेमल कामत 

ई-मेल: hemal.kamat5@gmail.com. वेब: www.conceptindiasansthan.org

2024-02-24 08:52:49

174

जन्म दिनांक: 5 जून, जन्म स्थान: इंदौर.

 

माता: श्रीमती देवयानी निमगावकर, पिता: गजानन निमगावकर.

 

जीवन साथी: श्री नितिन कामत. संतान: पुत्र -01.

 

शिक्षा: बी-कॉम, एम.ए. (समाज कार्य), डिप्लोमा-मानव संसाधन विकास, 8 माह डिग्री-योग रत्न, एडवांस डिप्लोमा इन कम्प्यूटर एप्लीकेशन.

 

व्यवसाय: सचिव एवं संस्थापक- कॉन्सेप्ट सोसायटी/डायरेक्टर- शेड्स एंड आद्या प्रोड्यूसर कंपनी, म.प्र.

 

करियर यात्रा: पोस्ट ग्रेजुएशन के बाद पूर्ण साक्षरता अभियान-झाबुआ में सहायक परियोजना निदेशक के रूप में चयन. छोटे से कार्यकाल में उन्हें पदोन्नत करते हुए महिला साझा मंच की जिला निदेशक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया. साक्षरता अभियान में कार्य के दौरान उनका चयन एनटीपीसी (आर एंड आर विभाग), गाज़ियाबाद में समाजशास्त्री के रूप में हो गया. वहां उन्होंने 6 माह कार्य करने के बाद नौकरी छोड़ दी. शादी के बाद उन्होंने वर्ष 1996 से 2010 तक एक संगठन के साथ जुड़कर आदिवासी समुदाय के लिए कार्य किया. 20 वर्षों से अधिक समय तक विकास क्षेत्र में समर्पित रूप से सेवा करने के बाद वर्ष 2005 में कॉन्सेप्ट सोसायटी और वर्ष 2020 में शेड्स एन आद्या प्रोड्यूसर कंपनी स्थापना के साथ ही कई एजेंसियों, फंडिंग संगठन के साथ काम करना शुरू किया.

 

उपलब्धियां/सम्मान 

अभी तक आदिवासी एवं पिछड़े तबके की करीब 10 हज़ार महिलाओं को विभिन्न कार्यक्रम प्रशिक्षण एवं योजनाओं से लाभान्वित किया है साथ ही पानी के संरक्षण हेतु विभिन्न घाटों का निर्माण कर हजारों क्यूबिक लीटर पानी रोका गया है.

सम्मान 

• महिला सशक्तिकरण के लिए उत्कृष्ट कार्य करने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर महिला अचीवर अवार्ड (भारतीय महिला सम्मेलन-नई दिल्ली 2017)

• महिलाओं और बच्चों के सशक्तिकरण के लिए कार्य करने पर वुमन अचीवर अवार्ड (8 मार्च 2017-इंदौर)

• राज्यपाल द्वारा महिला गौरव सम्मान (2017)

• परिवर्तन ऑर्गेनाइजेशन (BWW) द्वारा इंस्पायर अवार्ड (2017)

• बृज भूमि फाउंडेशन, मथुरा द्वारा नारी शक्ति पुरस्कार

• आयरन लेडी अवार्ड

• बेस्ट चेंज मेकर अवार्ड सहित स्थानीय स्तर पर अनेक पुरस्कार प्राप्त.

 

विदेश यात्रा: श्रीलंका, बैंकॉक.

 

रुचियां: नई-नई चुनौतियां स्वीकारना, घूमना, नवाचार करना, जंगल में समय बिताना.

अन्य जानकारी: स्नातकोत्तर के दौरान उन्होंने जिला जेल, इंदौर में अपना शोध प्रबंध किया, महिला अपराध का वास्तविक कारण जानने के लिए उन्होंने एक महीने के लिए जेल का दौरा किया.