जन्म दिनांक : 17 दिसंबर, जन्म स्थान: बैतूल.
माता: श्रीमती सेवंती बालापुरे, पिता: स्व. श्री गुलाब राव बालापुरे.
जीवन साथी: श्री भारत पदम. संतान: पुत्र: -01.
शिक्षा: बी.ए.
व्यवसाय: पत्रकारिता. संस्थापक/अध्यक्ष बैतूल सांस्कृतिक सेवा समिति (मप्र).
करियर यात्रा: वर्ष 2000 से वर्ष 2002 तक रिपोर्टर-नवभारत, वर्ष 2002 से वर्ष 2005 तक विशेष संवाददाता-राष्ट्रीय जनादेश, वर्ष 2005 से वर्ष 2007 तक रिपोर्टर-दैनिक जागरण, वर्ष 2007 से वर्ष 2010 तक संवाददाता राष्ट्रीय जनादेश, वर्ष 2010 से वर्ष 2013 तक रिपोर्टर-दैनिक जागरण, वर्ष 2014 से वर्ष 2016 तक हरिभूमि+ सांझ वीर टाइम्स, वर्ष 2016 से लगातार उपसंपादक-सांध्य दैनिक सांझ वीर टाइम्स बैतूल में कार्यरत. वर्ष 2000 में राष्ट्र रक्षा समिति की स्थापना जिसका नाम 2013 में सांस्कृतिक सेवा समिति किया गया, इसके माध्यम से सामाजिक कार्यों में भी संलग्न.
उपलब्धियां/सम्मान
वॉटर एंड सेनिटेशन रूरल एरिया एवं अरबन एरिया, मप्र वाटर एड के साथ रिसर्च, शहर में वर्षों से सडक़ के किनारे भटक रहे 2 बुजुर्गों को मातोश्री आश्रम, एक बेसहारा परिवार को आवास दिलाने और एक विक्षिप्त गर्भवती युवती के उपचार एवं पुनर्वास में सहयोग.
संपादन- कोविड काल पर आधारित 110 लेखकों के लेखों का संग्रह ‘आपदा में आपबीती’. देश का पहला सामूहिक केश दान कैम्पेन हेयर फ़ॉर होप इंडिया कैम्पेन बैतूल (4 फरवरी 2022).111 महिलाओं और बालिकाओं ने अपने 12-12 इंच केश कैंसर पीड़ितो के लिये दान किये.
जिला प्रशासन द्वारा सौंपे गए 8 गाँवों में वैक्सीनेशन के लिये जागरूकता कार्य.
सम्मान
• राष्ट्रीय युवा पुरस्कार-भारत सरकार द्वारा (नेशनल यूथ अवार्ड- 2002 हिसार हरियाणा)
• राजीव गांधी समरसता अवार्ड-नई दिल्ली
• समाज सेवा सम्मान-बैतूल
• जिला स्तरीय श्रेष्ठ युवा पुरस्कार-बैतूल
• देश की 22 अंतरराष्ट्रीय सरहदों पर डीआईजी एवं कमांडेंट बीएसएफ, आर्मी, आईटीबीपी द्वारा सम्मान
• ग्रामीण पत्रकारिता पुरस्कार
• नारायणी पुरस्कार-ई.टीवी भोपाल (मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह के हाथों)
• समर्पिता पुरस्कार-ई.टीवी भोपाल
• शाइनिंग स्टार अवार्ड-भोपाल (समाज सेवा के लिए)
• ऑटो एंबुलेंस योजना के संचालन हेतु जिला प्रशासन एवं पुलिस विभाग द्वारा सम्मानित
रुचियां: कविता, कहानी और आलेख लेखन, जासूसी मूवी, सामर्थ्य अनुसार प्रतिदिन जरूरतमंदों की मदद करना, कुकिंग.
अन्य जानकारी: राष्ट्र रक्षा मिशन-देश की अंतर्राष्ट्रीय सीमाओं पर कारगिल युद्ध के बाद से लगातार रक्षाबंधन मनाना, ऑटो एम्बुलेंस योजना- 1 अक्टूबर 2016 से लगातार 5 सौ ऑटो एम्बुलेंस शहर में व जिले में 9 सौ ऑटो एम्बुलेंस संचालित, कोविड काल में 13 कोविड ऑटो एम्बुलेंस का संचालन. स्कार्फ़ फ्री फेस कैम्पेन- बेटियों की सुरक्षा की दिशा में अभियान, नेकी की दीवार- ज़रूरतमंदों के लिए जिला एवं नगर प्रशासन के सहयोग से संचालित, 30 वर्ष पूर्व निर्मित शहीद भवन पर वर्ष 2014 से लगातार ध्वजारोहण, सशक्त सुरक्षा बैंक- महिलाओं एवं युवतियों को सेनेटरी नेपकीन के प्रति जागरुक करना, रूढिय़ों एवं अंधविश्वास के विरुद्ध मुहिम, 8 गांव व शहर के 33 वार्डो में सशक्त सुरक्षा बैंक स्थापित. अन्य संस्थाओं में पद- म.प्र. नेशनल यूथ अवार्डी फेडरेशन, सदस्य- 1. लोक सेवा मंडल-नई दिल्ली, 2. साउथ एशिया फ्रेटरनिटी-नई दिल्ली, 3. नेशनल यूथ को-ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड-नई दिल्ली, 4. रेडक्रॉस सोसाइटी-बैतूल 5. समर्थ संगिनी पुलिस विभाग बैतूल, 6. बायो मेडिकल वेस्ट प्रबंधन सोसायटी जिला प्रशासन बैतूल, 7. कार्यकारिणी सदस्य विमेंस प्रेस क्लब मप्र, 8. आजीवन सदस्य-रेडक्रॉस सोसायटी बैतूल. बारना डेम रायसेन के विस्थापितों पर इम्पैक्ट स्टडी.