हरप्रीत कौर

Hot
-15%
हरप्रीत

हरप्रीत कौर

harpreetkaur23saans@gmail.com. वेब: www.saathire.com/k4c/saans-welfare-foundatio/ 

2024-02-24 08:51:08

240

जन्म दिनांक: 2 जनवरी, जन्म स्थान: ग्वालियर.

 

माता: श्रीमती रजिंदर कौर, पिता: श्री स. रणजीत सिंह.

 

संतान: पुत्री -02.

 

शिक्षा: एडवांस डिप्लोमा- फाइनेंस एंड एकाउंटिंग, सर्टिफिकेट इन जॉब स्किल्स, भारतीय शास्त्रीय नृत्य (ओडिसी) में जूनियर डिप्लोमा.

 

व्यवसाय: सामाजिक कार्यकर्ता, संस्थापक सचिव- साँस वेलफेयर फाउंडेशन.

 

करियर यात्रा: वर्ष 1987 में ग्वालियर में 'वेशभूषा; नाम से बुटीक प्रारम्भ कर वर्ष 2004 तक सफलतापूर्वक  संचालित किया. इसके बाद वर्ष 2007 से 08  तक कोल्स सुपर मार्केट्स (सिडनी) में सर्विस असिस्टेंट के रूप में कार्य किया. वर्ष 2009 में सब-वे सैंडविच शॉप (पेनेंट हिल्स, सिडनी, ऑस्ट्रेलिया) की फ्रेंचाइजी लेकर व्यवसाय शुरू किया. इसी क्षेत्र में कदम बढ़ाते हुए वर्ष 2011 में मेट्रो लिवरपूल अस्पताल, (सिडनी, ऑस्ट्रेलिया) की फ्रेंचाइजी लेकर (यह ऑस्ट्रेलिया में पहली 24/7 गैर पारम्परिक फ्रेंचाइजी शॉप थी और सिडनी में टॉप थ्री स्टोर्स में शामिल रही) वर्ष 2016 तक कार्य किया.वर्ष 2015 में जेसीए (Josephite Community Aid) सिडनी, ऑस्ट्रेलिया के साथ मिलकर समाज सेवा के कार्यों से जुडीं. वर्ष 2016 में ग्वालियर में साँस वेलफेयर फाउंडेशन की स्थापना की. कानूनी जागरूकता, महिलाओं/लड़कियों का पुनर्वास, शिक्षा, स्वास्थ्य, प्रशिक्षण/पाठ्यक्रम, बाल और युवा विकास कार्यक्रम आदि क्षेत्रों में सेवाएं जारी.

 

उपलब्धियां/सम्मान

• ‘लोकल बिजनेस अवार्ड’ 2014 (सिडनी ऑस्ट्रेलिया)

• वीरांगना लक्ष्मीबाई सम्मान 2019

• ग्वालियर, ज़िला स्तर पर ग्वालियर कलेक्टर द्वारा अनेक बार सम्मानित सहित अनेक पुरस्कार व सम्मान प्राप्त

 

विदेश यात्रा: ऑस्ट्रेलिया,  न्यूज़ीलैंड, श्रीलंका, मलेशिया, चाइना, सिंगापुर, थाईलैंड, फिनलैंड, इटली और नेपाल.

 

रुचियां: कुकिंग,  घूमना, किताबें पढ़ना.

 

अन्य जानकारी: लोगों को समझना, नई बातें सीखना और जानना, लोगों को जागरूक करना और जरूरतमंद महिलाओं और लड़कियों को अस्थाई आश्रय देना. जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ग्वालियर में वर्ष 2017 से 2020 तक पैरालीगल वालंटियर के रूप में (जेल में बंद कैदियों को कानूनी सलाह, काउंसलिंग कर, मदद करना) में कार्य किया. पता:  ई-मेल: