जन्म दिनांक : 30 दिसंबर 1992. जन्म स्थान: भोपाल (म.प्र.).
माता: श्रीमती डॉली तिवारी, पिता: स्व. श्री डी एस तिवारी.
शिक्षा: बी.ए. (बैचलर ऑफ आर्ट्स) इन पेंटिंग, मास्टर्स इन अभिनय (राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय नई दिल्ली).
व्यवसाय: भारतीय फिल्म तथा थिएटर अभिनेत्री एवं चित्रकार.
करियर यात्रा: विगत 20 वर्षों से रंगमंच में सक्रिय, रंगमंच की शुरुआत 2001 से विभा मिश्रा जी के सानिंध्य में की. पहली स्क्रीन भूमिका (निर्देशक प्रकाश झा की फिल्म आरक्षण), निर्देशक देवांश कटोच द्वारा निर्देशित शार्ट फिल्म 'अनफेयर' सहित अनेक शॉर्ट फिल्मों में अभिनय, 2019 में हिंदी फीचर फिल्म 'नजरबंद' में मुख्य भूमिका (यह फिल्म 23वीं बुसान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में विश्व प्रीमियर 2020 के लिए भारत से चुनी गई 7 फिल्मों में शामिल है). नेटफिलक्स की मूल फिल्म 'सीरियस मेन' में नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ मुख्य भूमिका में सह कलाकार, प्रख्यात निर्देशक संजय लीला भंसाली द्वारा निर्देशित 'गंगूबाई काठियावाड़ी' में सह कलाकार आदि.
उपलब्धियाँ/सम्मान
• सृजनात्मक कला (चित्रकला, मूर्तिकला तथा हस्तकला) के लिए 2007-08 राष्ट्रीय बालश्री सम्मान (राष्ट्रपति महामहिम प्रतिभा पाटिल द्वारा)
• 500 से अधिक अन्य पुरस्कार.
रुचियां: नई विधाएं सीखना, पुराने गाने सुनना, पुरानी फिल्में देखना, कुकिंग आदि.
अन्य जानकारी: 2015 राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय में चयन से पहले भोपाल के लगभग सभी निर्देशकों के साथ बतौर अभिनेत्री कई नाटकों में किया.