जन्म दिनांक: 1 मई, जन्म स्थान: दिल्ली.
माता: श्रीमती सरस्वती देवी, पिता: श्री ईश्वर सिंह.
जीवन साथी: सुनील कुमार भारद्वाज. संतान: पुत्र- 02.
शिक्षा: बी.एस.सी. (साइंस), बी.एड., पोस्ट ग्रेजुएशन, डिप्लोमा इन कम्प्यूटर प्रोग्रामिंग एंड एप्लीकेशन.
व्यवसाय: गृहणी/साइकिलिस्ट
करियर यात्रा: पिताजी का ट्रान्सफर होने के कारण शिक्षा अनेक शहरों में हुई. कई शहरों में शिक्षक के रूप में कार्य किया. विवाह के बाद ब्यूटी पार्लर खोला और वर्तमान में फिटनेस एक्टिविटी से जुडी हैं.
उपलब्धियां/सम्मान
• 2019 में साइकलिंग में एस.आर. टाइटल हासिल (भोपाल की प्रथम और म.प्र. की द्वतीय महिला होने का गौरव प्राप्त) किया
• एस.आर. टाइटल के लिए एक साल के अन्दर 200, 300, 400 और 600 किमी साइकल चलाना होता है. इन्होंने यह लक्ष्य 200 (24 मार्च), 300 (05 अक्टूबर), 400 (12 अक्टूबर), और 600 किमी (7 सितम्बर) को साइकल चलाकर पूरा किया.
• इसके अलावा हाफ मैराथन दौड़ (21.1 km) और फुल मैराथन (42.2 km) मुंबई में जनवरी 2019 और 2 फरवरी को इंदौर मैराथन में हिस्सा लिया.
• सामाजिक कार्यों में सतत् सक्रिय.
रुचियां: खेल, नृत्य, संगीत, कुकिंग आदि.
अन्य जानकारी: आयरन मेन की तैयारी कर रही हैं, जिसमें स्वीमिंग, साइकलिंग और रनिंग एक ही दिन में लगातार करनी होती है.