जागृति मजूमदार

Hot
-15%
जागृति

जागृति मजूमदार

mazumdarjagrati@gmail.com

2023-12-05 10:54:51

197

जन्म दिनांक: 11 अप्रैल  जन्म स्थान: भोपाल.

 

माता: श्रीमती संगीता मजूमदार, पिता: श्री भरत मजूमदार.

 

शिक्षा: डिप्लोमा- फैशन डिजाइनिंग, स्नातक- इंग्लिश लिटरेचर.

 

व्यवसाय: टीचर/थियेटर आर्टिस्ट/क्लासिक डांसर/पार्श्व गायिका.

 

करियर यात्रा: बाल कलाकार के रूप में बाल भवन में के.जी. त्रिवेदी के साथ थिएटर करना शुरू किया. इसके बाद भोपाल में कई निर्देशकों के साथ (रवि लाल सांगड़े, लता सांगड़े, पूजा गुप्ता,  देवांशी सिन्हा, सुरेंद्र वानखेड़े, अंशपायन सिन्हा, ज्योति दुबे) काम करने व सीखने का अवसर प्राप्त हुआ. कथक नृत्य की विधिवत शिक्षा, श्रीमती प्रियंका जोशी से ली. वर्ष 2017 से रेडक्लिफ स्कूल में अध्यापन कार्य के साथ ही आराध्या साउंड्स स्टूडियो में बतौर वॉयस आर्टिस्ट काम कर रही हैं. त्रिशा नाट्य संस्था, गंधर्व ग्रुप, नट बुन्देला ग्रुप के साथ भारत भवन, रविंद्र भवन, शहीद भवन जैसे प्रतिष्ठित मंचों पर नाटक अभिनय.

 

उपलब्धियां/सम्मान 

• राधारमण नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम स्थान (2016)

•  नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता तूर्यनाद में तृतीय स्थान (2016)

•  प्रमाण पत्र- यूके-भारत के साथ शिक्षा और अनुसंधान.

 

रुचियां: पेंटिंग, डांस, ड्रेस डिजाइनिंग.