जन्म दिनांक : 12 नवंबर, जन्म स्थान: उदयपुर.
माता: श्रीमती लता सोनी, पिता: श्री गोपी वल्लभ सोनी.
जीवन साथी: श्री पुलकित शर्मा. संतान: पुत्री-02.
शिक्षा: सी.ए. (चार्टर्ड एकाउंटेंट).
करियर यात्रा: कार्मल कॉन्वेंट विद्यालय से स्कूल की पढ़ाई उत्तीर्ण कर कॉलेज की पढ़ाई के साथ-साथ सी.ए. प्रारंभ किया. पहले चरण में पूरा सी.ए. उत्तीर्ण किया तथा फॉरेंसिक ऑडिट की डिग्री भी प्राप्त की. आई.टी.सी. में पहला कार्यभार मिला, जहां ऑडिटिंग तथा फाइनेंस में संपूर्ण ज्ञान प्राप्त किया. फिर इसी अनुभव को अपनी कंपनी में अपने मेन्टोर के मार्गदर्शन से स्थापित किया.
उपलब्धियां/सम्मान
अपनी कंपनी में अंतर्राष्ट्रीय स्तर की गुणवत्ता एवं स्टैण्डर्ड स्थापित किये. पर्यावरण संबंधी समस्याओं पर चर्चा तथा जागरूकता फैलाई एवं समाधान निकाले। कंपनी में IRIS तथा AAR अंतर्राष्ट्रीय सर्टिफिकेट की स्थापना की.
विदेश यात्रा: दुबई, अमेरिका.
रुचियां: पर्यावरण संबंधी कोई भी कार्य में रुचि लेना तथा समस्याओं का समाधान खोजना.