जेस्सी जोमन वर्गीस

Hot
-15%
जेस्सी

जेस्सी जोमन वर्गीस

 jessi_21feb@yahoo.com

2023-09-30 01:15:12

220

जन्म: 21 फरवरी, स्थान: भोपाल. 

 

माता: स्वर्गीय श्रीमती ग्रेसी कुट्टी, पिता: श्री आर.के.कुट्टी. 

 

जीवन साथी: जोमोन वर्गीस. सन्तान: पुत्र -01. 

 

शिक्षा: बी.कॉम, एमएससी (कम्प्यूटर साइंस). व्यवसाय: सहायक ग्रेड-2 (नगर निगम). 

 

करियर यात्रा: वर्ष 1998 में नगर निगम भोपाल से कार्य की शुरुआत. वर्तमान में आईटी सेक्शन में सहायक ग्रेड-2 के रूप में पदस्थ. वर्ष 2021 से पिताजी की कम्पनी विनफिनिथ मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड (डायरेक्ट सेलिंग कंपनी- होमकेयर, पर्सनल केयर, हेल्थ केयर, एग्रीकल्चर आदि क्षेत्र के प्रोडक्ट्स ग्राहकों तक सीधे पहुंचाए जाते हैं) में सहयोगी. 

 

पलब्धियां/सम्मान

• डायरेक्टर और सिल्वर डायरेक्टर (वेस्टीज मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड)

•  ब्रोंज डायरेक्टर (विनफिनिथ मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड) पुरस्कार. 

 

रुचियां: किताब पढ़ना, यात्रा करना, खरीदारी करना, नए दोस्त बनाना, संगीत और नृत्य. 

 

अन्य जानकारी: पहला डायरेक्ट सेलिंग एक्सपीरिएंस वेस्टीज मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड में 2017 से 2021 जुलाई तक रहा. उस प्रोजेक्ट से जुड़ने के बाद महिला सशक्तिकरण, उपभोक्ता सशक्तिकरण और युवा सशक्तिकरण के उद्देश्य के साथ कार्य जारी. लोगों को डायरेक्ट सेलिंग कॉन्सेप्ट समझाने के साथ ही कम्पनी के उत्पाद सीधे ग्राहकों तक पहुंचाने के कार्य में संलग्न.