डॉ. नीता शर्मा

Hot
-15%
डॉ.

डॉ. नीता शर्मा

drnitasharma@gmail.com

2024-02-24 10:19:12

141

जन्म दिनांक: 28 दिसम्बर, जन्म स्थान: भोपाल.

 

माता: श्रीमती सविता चौबे, पिता श्री आर.यू चौबे.

 

जीवन साथी: नीरज शर्मा. संतान: पुत्र -01, पुत्री  -01.

 

शिक्षा: बी.ए. -प्रथम स्थान, (1989),  एम.ए. (इंग्लिश) -प्रथम स्थान, (1991), पीएचडी इंग्लिश लिटरेचर (2011) सभी पाठ्यक्रम बरकतुल्लाह वि.वि, भोपाल से.

 

व्यवसाय: शिक्षाविद और लेखक.  

 

करियर यात्रा: 19 जुलाई 1993 से 30 जुलाई 1996 तक पं. दीनदयाल उपाध्याय गर्ल्स कॉलेज, भोपाल में सहायक प्रोफेसर रहीं. इसके बाद नवम्बर 2001 से 25 अगस्त 2015 तक टीआईटी, भोपाल में बतौर हेड और एसोसिएट प्रोफेसर पदस्थ. इसके बाद से अब तक फ्री-लांसर (विभिन्न सरकारी और गैर-सरकारी संगठनों द्वारा आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रमों में मोटिवेशन, टीम बिल्डिंग, पर्सनालिटी डेवलपमेंट, कम्युनिकेशन स्किल, स्ट्रेस मैनेजमेंट और रिसर्च के तरीके पर व्याख्यान, पीएचडी थीसिस की जांच और मूल्यांकन कार्य आदि) के रूप में कार्य जारी.

 

उपलब्धियां/सम्मान

• ए.एम. (अंग्रेजी) में विश्वविद्यालय में  तृतीय स्थान

• संचार कौशल और अंग्रेजी अंग्रेजी भाषा पर 7 किताबें प्रकाशित.

• निदेशक-तकनीकी शिक्षा मप्र द्वारा इंजीनियरिंग और पॉलिटेक्निक छात्रों के लिए संचार कौशल की कार्यपुस्तिका और लैब मैनुअल को अनुमोदित और मान्यता प्रदान.

ऑनलाइन व्याख्यान

• चमेली देवी ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट, इंदौर द्वारा आयोजित 'टेकिंग द (एंटरप्रेन्योर) शिप एफ़्लोट: महामारी संस्करण' विषय पर एक विशेषज्ञ के तौर पर व्याख्यान, चमेली देवी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट, इंदौर द्वारा आयोजित वेबिनार में 'पेशेवरों के लिए गैर-मौखिक संकेत' विषय पर व्याख्यान. श्री निधि इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी, हैदराबाद द्वारा आयोजित कार्यशाला में  'एंटरप्रेन्योर  पोस्ट कोविड 19' विषय पर व्याख्यान. बरकतउल्ला विवि के कुलपति द्वारा साधु वासवानी महाविद्यालय बैरागढ़, भोपाल के लिए विषय विशेषज्ञ के रूप में नामांकित. सिलेबस डिजाइनिंग, प्रारूप,  टेस्ट पेपर तैयार करने और उनके मूल्यांकन के लिए साधु वासवानी कॉलेज बैरागढ़, भोपाल में बोर्ड ऑफ स्टडीज की बैठकों में शामिल. कैरियर पॉइंट यूनिवर्सिटी, कोटा में विषय विशेषज्ञ. पीएचडी-वाइवा.

 

रुचियां: लिखना, पढ़ना और बागवानी.

 

अन्य जानकारी: सेमिनार/सम्मेलनों में शोध पत्र प्रस्तुत तथा राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय  पत्रिकाओं में शोध पत्रों का प्रकाशन, प्रशासनिक जिम्मेदारियां- छात्रों के लिए प्रशिक्षण और मॉक साक्षात्कार आयोजित करना, चीफ़ एडिटर- कॉलेज की वार्षिक पत्रिका और न्यूज़लैटर, समन्वयक- कॉलेज के वार्षिक समारोह.